आगामी होली पर्व को लेकर गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिन्हा,बीडीओ तेज प्रताप त्यागी,सीओ कुंदन कुमार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणमान्य,बुद्धजीवी नागरिक,जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहें। जिसमे सभी बुद्धिजीवी नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने सादगी और भाईचारे से शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार होली पर्व को मनाना है। जबरन किसी व्यक्ति को अबीर गुलाल नहीं लगाएं अन्यथा उसके भावनाओं को ठेस पहुंचेगा। किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नशा पान कर हुडदंग मचाने और सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस को सूचना दें साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से आग्रह किया कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें।किसी तरह की समस्या हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। सोशल मीडिया पर कोई भी गलत टिप्पणी न करें। आचार संहिता लागू हो चुका है,पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाई हुई है। बैठक मे एसआई शम्भू साह, समाजसेवी मुरारी नायक,समाजसेवी नूरहोदा कुरैशी,मुखिया पति नईम खां, मुखिया संघ अध्यक्ष सोनालाल सहनी,अनिरुद्ध सिंह,बिरजाभार साह,सरपंच राजेन्द्र प्रसाद,ओमप्रकाश सिंह,राजकुमार सर्राफ,मो.शाबिर,अशोक सोनी,रवि पासवान के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे।

पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के झखरा कॉलोनी स्थित माध्यमिक विद्यालय के  सभागार में सोमवार को महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत सूर्यपुर पंचायत के बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया संतोष कुमार शर्मा ने किया। इस बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा स्कूल के बच्चों के साथ शपथ पत्र दिलाया गया। इस बैठक में  शिक्षा के प्रति सामुदायिक जागरूकता, बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करने की योजना बनाई। इस के लिए आँगनबाड़ी केन्द्र और विद्यालय को जवाबदेही दी गई। इस बैठक में पंचायत से दूसरे राज्यों में काम करने जा रहे परिवारों की सूची तैयार करने, विषम परिस्थिति में रह रहे बच्चों  को चिन्हित कर उसके  समाधान की योजना तैयार किए जाने पर चर्चा की गई। 

समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागर में सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराएं। डीएम ने कहा कि ईवीएम मैनेजमेंट , भंडारण, सुरक्षा, सीलिंग, मतदान-मतगणना में ईवीएम का प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने अधिकारियों को प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण के लिए टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी। इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है।

Transcript Unavailable.

लोकसभा निर्वाचन 2024 के आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में बैठक की। इसमें आदर्श आचार संहिता से संबंधित अनुपालन किए जाने वाले चीजों को बताया गया। डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने में सभी राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और आप सभी से अपेक्षा है कि इसमें जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें। सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जा रहा है। अगर कहीं कोई असुविधा होती है उसे संज्ञान में लाएं,उसका तुरंत निदान निकाला जाएगा।

सुगौली,पू.च:--लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिक स्तर की तैयारी शुरू हो गई है। बेतिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर सुगौली के मुख्यालय स्थित राजकीय नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को डिस्पैच सेन्टर बनाया जाना है। जिसको लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा,मोतिहारी सदर एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम,रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित,सुगौली बीडीओ तेज प्रताप त्यागी,रामगढ़वा बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, रक्सौल प्रशिक्षु बीडीओ अंकेशा यादव,आदापूर बीडीओ,डीपीआरओ नाजिश परवीन,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रियरंजन, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार सहित अन्य अधिकारियों के टीम के साथ मंगलवार को नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ईवीएम रखने,पोलिंग पार्टी के बीच चुनावी सामाग्री वितरण करने और वाहनों को रखने के लिए जगह को देखा।सुरक्षा बलों, अधिकारियों और मतदान कर्मियों के आने-जाने रहने सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के टीम के साथ विद्यालय के कार्यालय में समीक्षा बैठक की। जिसके बाद उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में बेतिया लोकसभा के सुगौली, रक्सौल और नरकटिया विधानसभा के मतदान कर्मियों के लिए बुथ तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय सशस्त्र बल के पदाधिकारियों के साथ एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को बैठक की। इसमे अर्द्धसैनिक बल के पदाधिकारियों व कर्मियों को पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत संसदीय क्षेत्रों के आधारभूत संरचना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही कहा कि मद्य निषेध कानून के अनुपालन के क्रम में अर्द्धसैनिक बल व जिला पुलिस द्वारा इकाई के रुप में कार्य करते हुये शराब तस्करों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई व अधिक बरामदगी का निर्देश दिया गया। कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। लोकल थानों से समंजस्य बनाने व क्षेत्रों के भौगोलिक बनावट के बारे में भी जानकारी दी।

सुगौली,पू च:-- स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में रविवार को सीएसपी संचालको की बैठक हुई।थानाध्यक्ष ने सभी सीएसपी संचालको से उनको होने वाली कठिनाई के बारे में जानकारी ली। सीएसपी संचालको ने थनाध्यक्ष को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।सीएसपी की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत हुई।थानाध्यक्ष ने उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही।वही उन्हें कई तरह के आवश्यक सुरक्षात्मक निर्देश भी दिया गया। मौके पर सीएसपी संचालक संदीप कुमार मिश्र,विनय गिरी,नीरज कुमार सहित कई मौजूद थे।