बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि शहर के स्टेशन रोड पर एक निजी क्लिनिक में स्वास्थ्य केंद्र सुबौली के चिकित्सा प्रभारी के आवेदन के आलोक में, एक स्थानीय नंबर एक अड़सठ और चार उन्नीस की धारा चार बीस आईसी सी सोलह की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आवेदन में कहा गया है कि डॉक्टर एस कुमार नाम का एक बोर्ड लगाकर लोगों का इलाज करता है, इस मामले में, जब मेडिकल टीम द्वारा जांच की जाती है, तो उसने कहा कि उसके पास कोई डिग्री या लाइसेंस नहीं है। कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए और मोतिहारी के चिकित्सा प्राधिकरण के आदेश पर बिहार क्लिनिक असाइनमेंट अधिनियम दो हजार सात के तहत मामला दर्ज किया गया। मजबूत आवेदन में, चिकित्सा प्राधिकरण ने कहा कि अनपैक्ड एक टूटे हुए व्यक्ति पर प्लास्टर किया गया, जिसकी मौत हो गई, इलाज के कारण बड़ा नुकसान हुआ। इस संबंध में एस. एच. ओ. पुन्न कुमार ने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एक पति और पत्नी अपने घर पर पेड़ गिरने से घायल हो गए। कार्यालय भादु प्रसाद और उनकी पत्नी हीराधिका डेली ने घटना को देखा और आसपास के लोग जमा हो गए और पति-पत्नी को बाहर निकाल लिया गया।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि स्टेशन रोड स्थित चीनी मिल मस्जिद के बगल में स्थित साइकिल स्टैंड में आग लग गई, जिसमें आठ मोटरसाइकिलें और चालीस से अधिक साइकिलें जल गई । इस हादसे में दस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

राजमार्ग पर छपवा की ओर आ रही ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। युवक नगर के वार्ड संख्या तीन के कुरुमटोला गांव निवासी चंद्रभूषण तिवारी का पुत्र शैलेश तिवारी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद असंतुलित होकर ट्रक सड़क किनारे लगे सिग्नल से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार बताया जाता है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शैलेश नगर पंचायत द्वारा टैक्सी स्टैंड से वसूली के लिए दहाड़ी पर राजमार्ग पर गाड़ियों से वसूली करता था। वसूली करने के दौरान आ रही दूसरी गाड़ी के चपेट में आने से मौत होने की चर्चा है। मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मंतोष यादव ने बताया कि बेहद मुफलिसी में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का पेट पाल रहा था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पिपरा। पिपरा थाना के भेरखिया गांव में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से उसके ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक उसी गांव का गुल्ली मांझी उर्फ राजा मांझी(28) है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक के शव को इसी गांव के एक मकई के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर इसी गांव के एक किसान का है। मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो सकती है ग्रामीणों में दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक के शव को छुपाने की नाकाम कोशिश किए जाने की भी चर्चा है।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ब्लेड गांव के वार्ड नंबर दो निवासी गजेंदरराम और साधुराम के झोपड़ी में आग लगने से दो घर जल गए। साथ में घर में लगी सामग्री भी जल के खाक हो गई।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छपुआ की ओर से रफसौल की ओर जा रहे एक ट्रक ने व्यक्ति को ठोकर मार दी।घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान 35 वर्षीय शैलेश तिवारी पुत्र चंद्र भूषण तिवारी निवासी पचन नगर पंचायत क्षेत्र कुरुमतोरा के रूप में हुई है।

हरसिद्धि पथ में एक घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें बहुत दूर तक दिखाई दे रही थी। लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड 15 मधुबनी खरवा नुनिया टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैकड़ों लोगों का घर जलकर राख हो गये । आग कैसे लगी किसी को पता नहीं चला है । आग से लगभग तीन करोड़ की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई। वही खरवट नुनिया टोली से आग की लपटें शुखल्हिया टोला पहुंच गई। जहां दस लोगों के घर जल गये। आग की लपट इतनी तेज थी कि जो जहा था वही जान बचाने के लिए भागने लगा । ग्रामीण चार पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने के कोशिश करते रहे व लोगो का घर धू-धूकर जलता रहा ।गैस सिलेंडर के विस्फोट से आग और बढ़ने लगा । उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह के सूचना पर तीन बड़ा व दो छोटा फायर ब्रिगेड की गाड़ी खरवा नुनिया टोली पहुंची। उससे भी आग कंट्रोल नही हो सका । पूरा टोला जलकर राख हो गया।तब जाकर आग धीरे-धीरे कम हुआ । खरवट टोला अगिन पीड़ितों में मदन महतो ,सुभाष महतो, ब्रह्मदेव महतो, प्रहलाद महतो, मामिला महतो, जानकी महतो, गैरी महतो, विश्वनाथ ठाकुर,अमेरिकन ठाकुर, रामाश्रय महतो सहित लगभग दो सौ लोगो का घर जलकर राख हो गया । वही लपटें उड़कर सुखल्हिया टोला पहुच गया। जहां रफीक मिंया ,रहीम मिंया, भुटि मिंया, मोताब मिंया सहित दस लोगो का घर जल गया।