सुगौली कैथवलिया पोखरा में डूबने से मां एवं पुत्र की हुई मौत।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सुप्पी में तेजी से लग रही है कोरोना का टीका कस्तूरबा गांधी स्कूल में आज 100से अधिक लोगों ने लिया कोरोना टीका, लोगों में अधिक जागरूकता देखी गईं महिला से पूछताछ करने पर बताई की टिका लगाओ , घर गांव, शहर ,और देश बचाओं डॉ, निभा वर्मा, के साथ कई डॉ, उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सुगौली में 128 लोगों के जांच में सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। 429 लोगों को लगाया गया टीका।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
सीतामढी :- बालश्रम से मुक्त बच्चों के परिवारों को करोना महामारी मे मिला राशन, पूरी खबर के लिए ऑडियो सुनिए।
स्वस्थ्य रहने के लिए अधिकाधिक करें पौधरोपण, पूरी खबर के लिए ऑडियो सुनिए।
सुगौली। चिलझपटी के बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर विरोध जताया,अधिकारियों के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हुआ।
सुगौली। सुगौली के कई गांव बाढ़ के चपेट में आया,लोगों की बढ़ी परेशानी।
सीतामढ़ी के मेजरगंज के खैरवा ग्राम के हॉस्पिटल के मैनेजर ने कोरोना के टिका के संबंध में जानकारी दी।
पूर्वी चम्परण जिले स्थित सिकरहना अनुमण्डल अन्तर्गत ढाका प्रखण्ड के पचपकड़ी पंचायत के वार्ड नं 10 में हाल में बने नाली में सड़क का पानी नही जाने के कारण साल की पहली बरसात में ही पचपकड़ी स्थित मिश्रा कम्प्लेक्स के सामने सड़क पर ही तालाब का रूप लेकर पानी जमा हुआ है। बतादें की दो जिलें मोतिहारी-शिवहर को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क स्टेट हाइवे 54 हैं। हाल ही में इस सड़क के लगभग बीचों बीच भाग में पंचायत के द्वारा नाली की कार्य कराया गया हैं लेकिन सड़क पर लगा पानी नाली में नही जाकर सड़क पर ही तालाब जैसा दिख रहा है। समस्या यह है कि नाली का निर्माण स्टेट हाइवे से दो फिट ऊंचा बनायें जाने का कारण सड़क पर ही जल जमाव हो रहा है। सड़क पर हुए इस जल जमाव के कारण राहगीर से लेकर यातायात एवं आम-अवाम को काफी कठिनाइयां झेलना पड़ रही हैं। उक्त जल जमाव की समस्या के बारे में जब वार्ड सदस्य राजेश चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त गली नाली का निर्माण करायें हुए अभी कुछ ही माह हुआ है एवं सड़क नाली से नीचे होने के कारण सड़क पर लगने वाली पानी नाली में नही आती हैं जिसके कारण सड़क पर जल जमाव की समस्या होने लगी हैं। साथ ही वार्ड सदस्य ने बताया कि सड़क अतिक्रमित होने के कारण भी पानी जमा हो रहा है। नाली की प्राक्कलित राशि की बारे में पूछे पर उन्होंने बताया कि राशि की बारे में मुझे कुछ जानकारी नही है, राशि के बारे में मुखिया ही जानकारी मिल सकता हैं। जिस संबध में पचपकड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि से सम्पर्क करने की बार-बार कोशिश कि गई लेकिन मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार गुप्ता का मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। बतादें कि पचपकड़ी पंचायत कि मुखिया मीना देवी है लेकिन मुखिया के सारे कार्यो का प्रतिनिधित्व संतोष कुमार गुप्ता करते है। गौरतलब हो कि बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल-नल एवं गली-नाली योजना की धरातल पर उतारने कि जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक को दी गई थी लेकिन इस योजना को लूट योजना में तब्दील कैसे किया गया उसका जीत जागता सबुत पचपकड़ी का वार्ड नम्बर 10 में वार्ड सदस्य राजेश चौधरी के घर से लगभग पांच सौ फीट में बनी नाली है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि किस प्रकार सरकार की महत्वकांक्षी योजना में लूट खसोट की गई है।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शिवहर(पुरनहिया)नशेड़ी गिरफ्तार
