पताही । सीएचसी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के तहत शनिवार को बीआरसी सहित दो जगहों पर शिविर आयोजित पर 18 प्लस एवं 45 प्लस के 59 व्यक्तियों को टिका लगाया गया। इस दौरान सीएचसी के माईक्रो प्लान के तहत बीआरसी में 18 प्लस तथा बोकाने काला गांव में 45 प्लस के व्यक्तियों को टिका लगाया गया कार्यक्रम के दौरान बीआरसी में 39 एवं बोकाने कला में 20 सहित कुल 59 व्यक्तियों को टिका लगा। दोनों जगह शिविर में सभी व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा टिका लगाने के आधा घंटा के आब्जर्वशन के बाद लोगों को घर भेज दिया गया।

कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए अग्निशामालय पकड़ीदयाल द्वारा पताही प्रखंड के बड़काबलुआ,के बड़का गांव वार्डनंबर- 08,03 में कोरोना पॉजिटिव रंजन सिंह, सन्तन कुमार,इंन्दिरा देवी,प्रनीत कुमार,आशा देवी,प्रवीण सिंह, अवधेश कुमार ग्राम-डुमरी गोविंद के यादो मुखिया डुमरी वैजू मंगती रावत,पताही वार्ड नंबर- 03 कोरोना महामारी से मृत महिला दुर्गा देवी के घर एवं कोविड सेंटर पताही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सैनिटाइजर छिड़काव कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अरविंद कुमार, कर्मचारी मे अग्निक चालक अनुपम कुमार,अग्निक मनीष कुमार, रुपेश कुमार भारती,गृह रक्षक दिनानाथ साह , राजेंद्र राम सहित ग्रामीणों और कोविड सेन्टर के कर्मचारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में सहभागिता निभाई।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अग्निशामालय पकड़ीदयाल के कर्मचारियों के द्वारा लगातार क्षेत्रों में सेनेटाइजर छिड़काव कार्य की सराहना क्षेत्र मेंं सुनने को मिल रहा है।

पताही प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के नेतृत्व में अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में कनीय अभियंता हरिकृष्ण शरण ने पताही थाना में सभी विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कनीय अभियंता हरिकृष्ण शरण एवं उड़नदस्ता टीम द्वारा विभागीय निर्देश पर प्रखंड के बलुआ जुल्फाकरबाद एवं पश्चिमी पताही पंचायत में छापेमारी की गई। इस दौरान 11 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में पताही विद्युत कनीय अभियंता रवि हरिकृष्ण शरण ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली जांच अभियान चलाया गया। जिसमें दो पंचायत के 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ आर्थिक दंड लगाते हुए पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के अनंत साह पिता- लखी साह,बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के ब्रिज किशोर सिंह पिता- असर्फी सिंह, बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के बालेश्वर मिश्र पिता बाबू नन्दन मिश्रा, बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के नवल कुॅंवर पिता बरन कुॅंवर, बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के भरत मुखिया पिता गणेश मुखिया, बलुआ जुल्फाकरबाद पंचायत के विक्रम गिरी, पिता चंद्रेश्वर गिरी, दशई राउत पिता सचन राउत, पश्चिमी पताही पंचायत के अकलु राउत पिता चलितर राउत, पश्चिमी पताही पंचायत के गांगसागर साह पिता राजदेव साह, पश्चिमी पताही पंचायत के कृष्ण कुमार पिता भगलत साह , पश्चिमी पताही पंचायत के शांति देवी पति नंदलाल साहित्य। उक्त सभी लोग डायरेक्ट एलटी से टोका फंसा कर बिजली जला रहे थे। उन्होंने बताया कि उर्जा चोरी कर अपने घरेलू उपयोग सेवा ले रहे थे जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पताही प्रखंड के सभी पंचायतों में वैसे लोगों का कनेक्शन जल्द ही काटा जाएगा जिनके ऊपर बिजली बिल बकाया है। उन्होंने प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं से अविलंब बिजली बिल जमा करने की अपील किया। छापेमारी दल में कनीय अभियंता हरिकृष्ण शरण के साथ अशोक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार साह शामिल थे।

पताही। थाना क्षेत्र के पताही- नन्हकार गाँव के निवासी रामबाबू शाह के 18 वर्षीय पुत्र राजन कुमार का डुमरिया घाट पर बस से सड़क दुर्घटना हो गई। घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घर का कमाऊ पुत्र था । मौत से परिजनों में गम का पहाड़ टूट गया। वही लोग गाँव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। उधर मृतक की मां युवा पुत्र के मौत के गम में बार- बार बेहोश हो जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है।

पताही थाना क्षेत्र के पताही बाजार से भाजपा नेता गंगेश्वर सिंह का ग्लैमर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। उन्होंने बाईक चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज करवा दी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

घना कोहरा ठंड की ठिठुरन एवं कनकनी के बीच पताही प्रखंड अंतर्गत सरैया गोपाल पंचायत के मोहम्मदी गांव में रविवार को मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा मोहम्मदी गांव के सैकड़ों निर्धन असहाय वृध्द और विधवाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव के किसान सह पूर्व डाक बाबू कृष्ण मुरारी सिंह की शुक्रवार की रात्रि धारदार हथियार से हत्या मामले में पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में किसान की धारदार हथियार से काट कर हत्या | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।   

पताही थाना क्षेत्र के रूपनी गांव निवासी संतोष कुमार 24 वर्षीय का शव शेखपुरवा बाजार से मिला मौत कैसे हुई यह साफ नहीं हो सका। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पताही मोतिहारी जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के बोकाने कला पंचायत स्थित पैक्स धान क्रय केंद्र तक फायर राइस मिल का शुभारंभ, कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला अधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने किया किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार जिले से लेकर पंचायतों में के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति शुरू कर दिया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।