एसएसबी के जवानों ने तस्करी के लिए ले जा रहे तंबाकू बीज व कीटनाशक जप्त किया है। पूरी खबर के लिए ऑडियो पर क्लिक - - -

क्वॉरेंटाइन सेंटर में न जा कर मनमानी तरीके से दूसरी जगह रहने को लेकर उत्पन्न विवाद में मुखिया द्वारा छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो सुनें - - -

Transcript Unavailable.

घोड़ासहन के विभिन्न कोरोनटीन सेंटरों पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। इनके पास इनके पास न मास्क है और ना ही सैनिटाइजर व सुरक्षा कीट उपलब्ध कराया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

घोड़ासहन पूर्वी चंपारण

Comments


शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह की रिपोर्ट *शिवहर जिले के 20 पंचायत में 248 व्यक्ति आवासित जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह* *शिवहर जिला निवासी के मात्र एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है* *जबकि 12 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 151 व्यक्ति आवासित* जिला शिवहर सभी शिवहर जिला बासी जो बिहार राज्य से बाहर लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं तथा बिहार लौटना चाहते हैं तो अपना डिटेल 011-- 23792009 011---23014326 011---23013884 0612---2294204 0612---2294205 साथ ही जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी नंबर भी अपना डिटेल भेजने के लिए जारी की है biharhepmigrant@gmail.com जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि शिवहर जिला अंतर्गत 20 पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन कैंप में 248 व्यक्ति आवासित है वही 12 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन में 151 व्यक्ति आवासित है। जिलाधिकारी श्री सिंह ने शिवहर जिला वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनके बारे में तुरंत सूचना जिला प्रशासन को दे ,घबराएं नहीं, अफवाहों पर ध्यान ना दें, कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों/ जिलो से शिवहर आए व्यक्तियों को विभिन्न पंचायतों में क्वॉरेंटाइन कैंप में आवासित ऐसे व्यक्तियों की संख्या 652 थी ,ऐसे व्यक्ति जिनके क्वॉरेंटाइन की अवधि 14 दिन पूरी हो गई थी वैसे 404 व्यक्तियों को इस शर्त पर छोड़ा गया है कि वे अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। शिवहर जिला प्रशासन के द्वारा सभी वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सैंपल कलेक्शन हेतु टीम गठित है जिसकी निगरानी सतत् की जा रही है। गौरतलब हो कि शिवहर जिला निवासी एक व्यक्ति का सैंपल जांच उपरांत पॉजिटिव पाया गया है प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें अग्रतर कार्रवाई की जा रही है
Download | Get Embed Code

May 4, 2020, 5:50 p.m. | Tags: autopub  

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Comments


पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्ररण ने जिला में कोरोना पॉज़िटिव केस मिलने पर जिला वासियों को संबोधित किया।
Download | Get Embed Code

April 29, 2020, 10:05 p.m. | Tags: autopub  


शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह की रिपोर्ट *गली नली पक्कीकरण, हर घर नल का जल, तथा मनरेगा की कार्य जिले में प्रारंभ हो गया है स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे डीएम शिवहर* *85 व्यक्तियों के सैंपल में से 72 नेगेटिव पाए गए ,एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया जो पूर्वी चंपारण का रहने वाला है, शेष 12 सैंपल का रिपोर्ट अभी नहीं आया है* जिला शिवहर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री नली -गली पक्कीकरण निश्चय योजना ,हर घर नल का जल निश्चय योजना तथा मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि विभिन्न वार्डों में इन योजनाओं को कार्य प्रारंभ हो गया है वहीं डीएम के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि उक्त कार्यों में सोशल डिस्टैंसेस एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि अब तक 85 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 72 नेगेटिव पाए गए हैं तथा एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है जो पूर्वी चंपारण के आने वाला है शेष 12 सैंपल अभी तक नहीं आया है। डीएम ने बताया है कि शिवहर जिला के निवासी जो बिहार राज्य बाहर लॉक डाउन के कारण फंस गए हैं उन लोगों द्वारा अब तक कुल 23054 लोगों ने निबंधन कराया गया है उनके आवेदनों को त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। सभी शिवहर जिला वासियों से जिलाधिकारी ने अपील की है कि जो व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनके बारे में तुरंत दूरभाष संख्या 06222 -257060 तथा 06222- 257061 पर सूचना दें, घबराए नहीं , अफवाहों पर भी ध्यान न दें। डीएम ने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों/ जिलों से शिवहर आये व्यक्तियों के विभिन्न पंचायतों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासीत किया गया था ऐसे व्यक्ति जिनके क्वॉरेंटाइन की अवधि 14 दिन पूरी हो गई थी वैसे 342 व्यक्तियों को इस शर्त पर क्वॉरेंटाइन से छोड़ा गया है कि वह अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।
Download | Get Embed Code

April 29, 2020, 10:57 p.m. | Tags: autopub  

कई वर्षों से राशन नहीं देने के आरोप में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन जिसके बाद जाँच में गड़बड़ी मिलने के बाद डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

लॉक डाउन के दौरान देर शाम तक होटल खोल कर सामान बिक्री के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

एक तरफ देश कोरोना महामारी से निपटने में लगा है और दूसरी तरफ सरकार कोशिश कर रही है की कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे। लेकिन जन वितरण प्रणाली के दुकानों से जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं ,यह समझना मुश्किल है की मुश्किल समय में भी लोग देश का साथ क्यों नहीं दे रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।