इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी जिला से सड़क लुटेरा गिरोह के 13 बदमाश हुए गिरफ्तार.... 5 कट्टा,जिन्दा कारतूस,11 मोटरसाइकिल और दो किलो चरस हुआ बरामद....एसपी के निर्देश पर बनी टीम ने चिरैया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सभी बदमाशों को किया है गिरफ्तार....एक दर्जन सड़क लूट और छिनतई की वारदातों का हुआ उद्भेदन।
मोतिहारीः गुप्त सूचना के आधार पर जिले के ढ़ाका थाने की पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर चोरी की 10 एलईडी, लेनेवो कंपनी का दो लैपटॉप व सफारी कंपनी का एक ट्रॉली बैग बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों में सभी ढ़ाका थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी श्यामनाथ पटेल का पुत्र पिंटु कुमार, टुनटुन पासवान का पुत्र हरिओम कुमार, सेराजुल हक का पुत्र शफी हैदर बताया गया है। पुछताछ के बाद तीनों चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
फेनहारा महान पर्व छठ पूजा को लेकर सोमवार को थाना के समीप आइभी भवन में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने किया.इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व समाजिक कार्यकर्ताओं से कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए. सोशल डिस्टेंस के आधार पर पावन पर्व छठ पूजा को हम सभी शांति पूर्ण महौल में संपन्न करेंगे. सरकार के निर्देश का भरपूर पालन करना है. मौके पर थानाध्यक्ष धूर्ब नारायण सिंह प्रमुख कमलेश कुमार उर्फ मंटू सिंह भाजपा अध्य्क्ष रबिन्द्र तिवारी रमेश तिवारी नरेंद्र साह हरेंद्र सिंह गुलटेन पासवान आदि उपस्थित थे
बिशुनपुरा पंचायत के हरनारायना मठ पर बने स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर सभी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि जल्द से जल्द यहां प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो वरना बड़ा आंदोलन होना तय है । अनिकेत ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 7 सालों से उपस्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद से ही बंद है, किसी भी प्रकार की कोई चिकित्सीय सुविधा बहाल नही हो सका , स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोई भी है , अगर जल्द से जल्द विशुनपुरा पंचायत के हरनारायना मठ पर बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा दिया जाए , वरना बड़े आंदोलन को तैयार रहे । वही मौके पर विजय साह रत्नेश कुमार संदीप कुमार विनय कुमार अशोक कुमार अमरेश कुमार विनय पासवान सर्वेश कुमार आदि के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।
। आदर्श मतदान केंद्र मध्य विद्यालय लुअथाहा में किया मतदान। दूसरे चरण से अधिक मतदान होने का लगाया अनुमान।
पताही थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद लगातार क्षेत्र में गश्त लगाते हुए
चुनावी ड्यूटी में जा रहे जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिलाधिकारी के देख रेख में चल रहा है नियत्रण कक्ष | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोतिहारी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को ले गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है मैदान पर एसपीजी का पूरी तरह से कब्जा है गांधी मैदान में एक अस्थाई थाना भी खोला गया है | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चिरैया विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक एनडीए प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को हरनरैना पंचायत के हरनरैना गांव, कोहबरवा, बटहुवा व पासवान टोली में जनसंपर्क अभियान चलाया व लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्हें युवाओं का भरपूर प्यार व समर्थन मिला। गांव के युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस देश में युवा को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों काम की है और हमारा मत उनको ही जायेगा। कोरोना जैसी महामारी की स्थिति में अमेरिका जैसे देश इस बीमारी के सामने नतमस्तक हो चूका था लेकिन मोदी जी देश के 130 करोड़ जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे। इस महामारी में भी मोदी जी ने बिहार के साथ - साथ देश को भी बहुत सारी सौगात दिए और देश के 80 करोड़ लोगों को ऐसे समय में मुफ्त राशन, उज्वला योजना के तहत फ्री गैस व जन धन योजना के तहत खुले सभी के बैंक खातों में सहयोग राशि दिया ताकि हमारे देश की जनता भूखी न रहे। वहीं गांव के सभी महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी प्रकार का भेद भाव न करते हुए जितने भी जनधन खाते हैं उनमे राशी भेज कर हम महिलाओं को सम्मान दिया गया है| विधायक लालबाबू गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की देश में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद तरक्की की एक नई मिसाल कायम हुई है, इसके पहले जो भक्षक थे वही रक्षक बने थे और देश को लुट रहे थे| जनसंपर्क अभियान में भाजयुमो जिला युवा मंत्री टुनटुन सिंह, हरनरैना पंचायत के पूर्व सरपंच सोनालाल प्रसाद, हरिकिशोर साह व मनीष कुमार के साथ सैकड़ों ग्रामीण व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments
प0 चम्पारण बेतिया जिला मोहम्मद मंजर आलम बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के वाल्मीकिनगर पंचायत स्थित टीएफटी कॉलोनी निवासी समाजसेवी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को छठ व्रतियों के बीच फल और साड़ी का वितरण किया।
Nov. 17, 2020, 9:33 p.m. | Tags: autopub