कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए समाज के हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। लोगों में मास्क का वितरण कर उन्हें उसे पहनने के प्रेरित भी कर रहे हैं । इसी क्रम में पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत रमन ने अपनी टीम के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के बीच मास्क वितरण कर कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोतिहारी जिले में आखिरकार घंटों से की जा रही प्रयास के बाद बेतिया से आई वन विभाग की टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छर गांवा में जंगल से भटक भटक कर आए तेंदुआ पर काबू पा लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवीन चंद्र झा एवं जिला के पदाधिकारीयों की टीम ने कोविड-19 के मद्देनजर मास्क लगाने को ले थाना चौक एवं छतौनी चौक पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु लोगों से अपील की गई... कोविड-19 से बचाव हेतु जिलाधिकारी महोदय ने मास्क लगाने की सलाह दी। उक्त जांच के दौरान बिना मास्क के लोगों से वसूला गया जुर्माना... मास्क लगाने की दी गई नसीहत... जिला प्रशासन की ओर से दी गई मास्क... उक्त मौके पर एसडीओ सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी, पुलिस निरीक्षक नगर थाना/ छतौनी थाना, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.....जिले के सभी अनुमंडलों, सभी प्रखंडों, नगर पंचायतों में ड्राइव चलाकर मास्क लगाने का लोगों को नसीहत दिया गया और उससे जुर्माने की राशि वसूल की गई...
मोतिहारी जिला अधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने तुरकौलिया प्रखंड व अंचल कार्यालय में चल रही योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने तुरकौलिया प्रखंड व अंचल कार्यालय में चल रही योजनाओं की प्रगति का समीक्षा किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मोतिहारी जिले के पताही प्रखंड के विभिन्न नदी तालाब और जिहुली छठ घाट पर छठ व्रतियों ने संध्या आर्ग अर्पित किया।
आम जन की सुविधा हेतू फुलवरिया घाट पर बडी /छोटी गाड़ियों के साथ यात्रियों के आवागमन को वैकल्पिक ब्यवस्था कर चालू करने की प्रतिबद्धता को पूरा करने में सफलता की ओर अग्रसर हूँ ,युद्ध स्तर पर डायवर्सन बनाने का कार्य जारी है।पूर्ण विश्वास है कि आज महापर्व छठ के अवसर पर सुबह 10 बजे तक नदी में डायवर्सन का कार्य पूरा कराकर परिचालन चालू करा दे।
पताही प्रखंड के सरैयागोपाल पंचायत में सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं छठ पूजा सामग्री का वितरण मुखिया सुरेश प्रसाद सिह एवं उनके पुत्र युवा नेता अमित अभिषेक उर्फ लड्डू द्वारा वितरित किया गया। उनके द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ी , दउरा , सुपली , निब्बो , नारियल , सहित अन्य पूजा सामग्री एवं के साथ नगद राशि का वितरण किया गया। इस दौरान युवा नेता अमित अभिषेक उर्फ लड्डू सिह ने कहा कि छठ पूजा करने वालो के बीच छठ पूजा सामग्री वितरण करने से पूण्य की प्राप्ति होता है। और पंचायत में अवस्थित गरीब निसहाय लोगों का मददत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है। मौके पर राहुल कुमार , युवा नेता के पुत्र अमया अभिषेक उर्फ ओमी बाबू नवनीत कुमार , कटारी , छठ व्रती गीता देवी , राजकली देवी , शिला देवी , प्रभा देवी , मोहनी देवी सहित दर्जनों छठ व्रती महिलाएं उपस्थित थे।
पूर्वी चंपारण, मोतिहारी... प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 को जल्द प्रारंभ किया जाना है इस बाबत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के राज्य प्रभारी भावना झा ने सभी जिला कौशल समिति के सदस्यों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 3.0) के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी... जिला कौशल समिति की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में बताया... वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, जिला कौशल प्रबंधक, डीआईओ, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी मौजूद थे...
इब्राहिमपुर परसौनी (फेनहारा) स्थित श्री रामजानकी मंदिर के प्रांगण में युवा सहायता समिति के सौजन्य से छठ व्रतियों के बीच साड़ी, सुप,नारियल,अगरबती एवं अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया।लोगों को संबोधित करतें हुए समिति के अध्यक्ष चंदन गुप्ता ने बताया कि समाज में अभी भी बहुत सारें परिवार है,जिनकी स्थिति दयनीय है,जिससें त्योहारों में निराशा का सामना ना करना पड़े एवं आर्थिक बोझ भी ना हो इस सोच के साथ हमलोंग छठ पर्व पर लोगों को सहायता कर रहे है।वही समिति के पूर्व सचिव रिकू सिंह ने बताया कि एक सभ्य समाज का निर्माण के लिए हमें खुद सभ्य होना पड़ेगा।समाज में विष के तरह फैल रहे जातिवादी मानसिकता को कैसे दूर किया जाएं इसपर चिंतन करने की आवस्यकता है।हमें नफरत वाली विचारधारा को त्याग सर्व समाज की बात करनी चाहिए।सचिव पिंटू परवाना ने भी अपनें संबोधन में सभी से एक साथ आकर एक खुशहाल समाज,समृद्ध समाज,भेदभाव मुक्त समाज बनाने का अपील किया।सलाहकार राकेश सहनी ने भी सामाजिक एकता अखण्डता की कैसे कायम रहें इसपर लोगों को बताया। पूर्व कार्यसमिति सदस्य सचिन सिंह राजपूत ने सामाजिक शौहार्द शांतिपूर्ण बना रहे।इसपर बल देते हुए संगठन को समर्थन देने हेतु लोगों सें अपील किये। समारोह में समिति के अध्यक्ष चंदन गुप्ता,सचिव पिंटू परवाना, सलाहकार राकेश सहनी, पूर्व सचिव रिकू सिंह,पूर्व मीडिया प्रभारी उमाशंकर कुमार,सदस्य सतीश कुमार प्रसाद,विक्की सिंह,नवल किशोर,बिकाऊ कुमार,संजीत कुमार साह,दीनानाथ शर्मा, भोला कुमार,दिलीप कुमार,आशु कुमार,अनिल कुमार,पूर्व व्यवस्थापक दीपक मालाकार,कोषाध्यक्ष रूबल कुमार,उपाध्यक्ष गौरव सिंह,संदीप कुमार,कंचन कुमार,मुकेश कुमार,मुकेश ठाकुर,राजन कुमार,मुंटूंन तिवारी,फेकन कुमार,रघुवीर कुमार,अनिल सहनी,अमन झा,हैप्पी सिंह,शिवम सिंह,मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक सुधीर कुमार सिंह,मदन मोहन सिंह,नन्दलाल साह समेत सम्मानित सदस्य एवं अभिभावक गण उपस्थित हुए
