सुगौली,पू.च:--जन सुराज पार्टी ने नगर के बंगरा गुमटी के समीप अपन कार्यालय खोला है।कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह और नुरुल होदा कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यालय के उद्घाटन के बाद उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ने का काम करना जरूरी है।जिसके लिए लोगो को जागरूक करना पड़ेगा। जन सुराज के सिद्धांतों को लोगो को बताया होगा जिससे लोग प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े।वक्ताओं ने बताया कि आने वाले दिनों में जन सूराज पार्टी हीं सूबे का विकास करेगी।अब तक किसी पार्टी ने राज्य का ठीक से विकास नही किया। दूसरे राजनीतिक दलों ने केवल वोट के लिए खेल खेला है। मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर संदीप मिश्रा,प्रखंड अध्यक्ष अंगद चौधरी,अभियान समिति के संयोजक आदित्य मिश्र,सुजीत रमण,राजेश सहनी,इम्तियाज अहमद,मो नासिर,अजीत सहनी,मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सुगौली रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य तेजी पर सुगौली,पू.च:--सुगौली रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर पुराने स्टेशन की बिल्डिंग को तेजी से तोड़ा जा रहा है।वहीं दूसरी ओर प्लेटफार्म नंबर 2 के चाहरदीवारी,प्लेटफार्म की ऊंचाई,पेयजल,शौचालय,विद्युतीकरण और शेड सहित अन्य निर्माण कार्य महीनों से जारी है।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मॉडल स्टेशन का प्रारूप देने की योजना है।स्टेशन भवन यात्री सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जिसमें एक नंबर प्लेटफार्म की उंचाई,स्टेशन भवन का निर्माण,लिफ्ट,फुट ओवरब्रिज,शौचालय, पेयजल,बिजली सहित अन्य तरह के निर्माण कराए जाएंगे। रेल कार्य निरीक्षक मंजय कुमार ने बताया कि सुगौली स्टेशन का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण करने के लिए करीब बीस करोड़ की राशि खर्च आएगी। पूरे काम को समय पर पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य होने तक यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर उन्होंने खेद जताया। उन्होंने बताया कि स्टेशन के पुनर्निर्माण हो जाने से यात्रियों को बहुत सारी आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेगी।
राजा राम सिंह हाई स्कूल तुरकौलिया में इंटर की परीक्षा देने आए पांच छात्र को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिली। पांचों छात्र परीक्षा केंद्र पर समय से मात्र पांच मिनट विलम्ब से पहुंचे थे। इसके कारण छात्रों का रोरोकर बुरा हाल था।आरजू मिन्नत के बाद भी केंद्र का गेट नही खुला।परीक्षा से वंचित रहने वालों में कोपरेटिव इंटर कॉलेज रामगढ़ावा के राहुल कुमार,सूरज कुमार,सुधांशु कुमार, प्रशांत कुमार व एआरआर कॉलेज कोटवा के छात्र तरुण कुमार है।राजा राम हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक मोहम्मद इरशाद आलम ने बताया कि बोर्ड से प्रथम पाली में 9 बजे व द्वितीय पाली में 1.30 बजे तक ही छात्रों का इंट्री लेने का आदेश था।
सरदार अमृत सिंह (विक्की) ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच ए डिवीजन में आदर्श क्लब तुरकौलिया व न्यू एलेवन स्टार अरेराज ने 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। खेल के 4 थे व 36 वें मिनट पर क्रमश जर्सी नंबर 11 अभिषेक कुमार व जर्सी नंबर 3 राहुल कुमार को गलत खेलने के कारण रेेफरी मोहन कुमार ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 अरेराज के जर्सी नंबर 3 रामबाबू शर्मा को संघ के उप सचिव शम्भू यादव ने दिया। दूसरा मैच सुपर डिवीजन में टाउन क्लब आदापुर ने चिरैया को 3-0 से पराजित कर मैच जीत लिया।खेल के 17 वें मिनट पर आदापुर के जर्सी नंबर 9 आकाश कुमार ने गोल करस्कोर 1-0 की बढ़त हासिल की।
जिले के 64 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गयी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। प्रथम पाली में विज्ञान में जीव विज्ञान, कला में दर्शन शास्त्र की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में कला व कॉमर्स में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया गया था। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज, मंगल सेमिनरी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लिया। । इसके बावजूद कई परीक्षा केंद्रों पर विलंब से पहुंचने के कारण करीब 40 से अधिक परीक्षार्थी प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये। एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली के दौरान निर्धारित समय के बाद 11 परीक्षार्थी पहुंचे।
शहर के नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में घर का ताला तोड़कर तीन लाख के सामान की चोरी कर ली गई। चोरी की वारदात को लेकर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराई है। कहा है कि उनका पुत्र झारखंड के बोकारो में भारत पेट्रॉलियम कंपनी में अधिकारी है। 23 जनवरी को वह घर का ताला बंदकर अपने पुत्र के पास चले गये। बोकारो पहुंचने पर देखे तो घर में लगा कैमरा काम नहीं कर रहा था। पड़ोसी से पूछने पर बताया कि सबकुछ ठीक है। 30 जनवरी को पड़ोसी ने फोनकर जानकारी घर का ताला टूटने की जानकारी दी। सूचना पर जब पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरों का सात ताला टूटा हुआ था।
नमस्ते मोबाइल वाणी में मैं खुजुरिया गांव के कोटवा प्रखंड की मीरा पंडित से बात कर रहा हूं । मैं केवल इतना चाहता हूं कि सरकार सभी को सरकारी ऋण देने का प्रयास करे , क्योंकि निजी ऋणों से हमारे अपने गांव के कई लोग लंबे समय से गरीबी रेखा से नीचे जा रहे हैं , भले ही वे गरीबी रेखा से नीचे हों । अगर लोगों को निजी ऋण लेने के कारण दस प्रतिशत ब्याज मिलता है और वे ब्याज के कारण और अधिक मुसीबत में पड़ रहे हैं , तो मैं इसे मोबाइल वानी के माध्यम से कहना चाहता हूं ।
सुगौली,पू च:--इंटरमिडीएट की परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है।जिसको लेकर नगर के नंद उच्च विद्यालय और पं.दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। जो पालियों में लिया जायेगा।नन्द उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम किशोर सिंह ने बताया कि इस विधालय के परीक्षा केंद्र पर 1296 परीक्षार्थी शामिल होंगे।जबकि पं.दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर 784 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के प्रथम दिन गुरुवार को नंद उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 264 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 58 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसको लेकर 55 विक्षक एवं कार्यालय सहायक सहित 9 कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए है। वहीं पंडित दिनदयाल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर प्रथम दिन प्रथम पाली में 184 परीक्षार्थी और दुसरे पाली में 166 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 32 विक्षक एवं 6 सहायक कर्मी को लगाया गया है। प्रथम पाली में जीव विज्ञान और फिलोसपी विषय की और दुसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक शमिमुल हक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
सुगौली,पू.च:--एमजेके क्लब सुगौली के द्वारा नगर के एमजेके स्टेडियम में आयोजित चौथी एकता कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फैसल एलेवन सुगौली और एमजेके सुगौली टीम बीच खेला गया। जिसमे फैसल इलेवन ने एमजेके क्लब कोटूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भीआइपी के प्रदेश युवा सचिव मनोज सहनी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल की महता पर प्रकाश डाला। आगत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर खेल का शुभारंभ कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमजेके क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाते हुए 136 रन बनाया। जिसके जबाब में उतरी फैसल एलेवन सुगौली की टीम ने 2 विकेट रहते जीत के लक्ष्य को पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश कुमार को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सुकेश कुमार को दिया गया। मौके पर आगत अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को शिल्ड प्रदान किया। मौके पर एमजेके क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सहनी,परमात्मा सहनी अधिवक्ता,मो.रूसतम आलम, मधुरेन कुमार,मनीष सिंह,अशोक सोनी,देवधारी यादव,इम्तियाज अहमद,राजीव मिश्रा,नवल सहनी,सेंटू कुमार,मो. ऐनुल,पियुष राज,बादल कुमार,प्रशांत सर्राफ सहित बड़े संख्या में दर्शक मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर पुलिस को बार-बार चुनौती दे रहे हैं अपराधित व्यक्ति कल शाम को फिर एक व्यक्ति को मारी गोली इस शहर में क्या हो रहा है आप चलिए पूरी खबर की तरफ चलते हैं