जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारक) सजग, तत्पर एवं सतर्क रहकर इस कार्य का संचालन करें। वे आज जमुई जिला के सभी प्रखंडों में चल रहे जाति आधारित गणना, 2022 के कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि जाति आधारित गणना के प्रथम चरण में सभी प्रगणकों, पर्यवेक्षकों, चार्ज ऑफिसर्स सहित सभी पदाधिकारियों ने अच्छा काम किया है। पुन: आप सभी सराहनीय ढंग से कार्य करेंगे ऐसी आशा है। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना एक वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्य है। इसकी समयबद्धता, महत्ता एवं अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यों को ससमय एवं सफलतापूर्वक निष्पादन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इस उद्देश्य हेतु सक्रिय एवं प्रतिबद्ध है।विदित हो कि जमुई जिले में कुल 13 चार्ज है। गणना खण्ड/उप गणना खण्डों की संख्या 3991 चार्ज अंतर्गत परिवारों की कुल 461946 एवं प्रगणकों की संख्या 3991तथा पर्यवेक्षकों की संख्या 697 है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार में जाति आधारित गणना का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। गणना में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य में कार्य में सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने की वजह से विद्यालय में पठन - पाठन का कार्य ठप हो गया है। पिछले कुछ समय में विद्यालय में पढ़ाई - व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने भरपूर कोशिश की थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
जाति गिनवानॆ कॆ चक्कर मॆं मास्टर साहॆब कॊ झोंक दिया, न्यायालय नॆ न्याय किया , तत्काल प्रभाव सॆ रॊक दिया! महिनॆ भर सॆ उपर शिक्षक गली गली मॆं नाचा है, सुशासन कॆ मुंह पर, अब जाकर जॊर का लगा तमाचा है! भीषण ठंड मॆं घर गिनवाया, और गर्मी मॆं जात, न्यायालय का चला हथौडा पॆट सॆ निकला दांत! एक विवॆकहीन व्यक्ति नॆ करॊडॊ रूपया यूं खर्च किया, राजनीति की महत्वाकांक्षा मॆं घर घर जाति का सर्च किया! किसकी कितनी जाति हैै, किसका कितना है वॊट, किसकॊ गलॆ लगाना है और किसका, गला दॆना है घॊंट!! जाति ,लिंग, आयु, और आय, सत्रह कालम कॊ भरना था, नहीं औचित्य था इसका कॊई जब राजनीति ही करना था! छोड कॆ शिक्षक विद्यालय कॊ घर घर का चक्कर काट रहॆ थे, जाति, आय, और पॆशा पूछॊ तॊ, उल्टॆ शिक्षक कॊ डांट रहॆ थॆ!! न्यायालय कॆ मंदिर मॆं अब जाकर इंसाफ हुआ, लॆकिन अभागॆ शिक्षक का तॊ मानदॆय भी माफ हुआ! न्यायालय कॆ इस फैसलॆ का तहॆ दिल सॆ अब स्वागत है, पूर्णानंद किंतु सॊच रहा , शिक्षक ही बहुत अभागत है! सुबह, दॊपहर, शांम, रात, जी जांन लगाकर काम किए, जब कार्य पूर्ण हॊनॆ कॊ आया, मजदूरी पर पूर्णविराम किए! न्यायालय कॆ इस न्याय का हर शिक्षक गुणगान करॆं, एक न्याय और पारित हॊ कि, जल्दी सबका भुगतान करॆं
बैठक कर जाति गणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
चकई बीडीओ दुर्गा शंकर प्रसाद ने कल्याणपुर पंचायत जा कर वहाँ चल रहे जाति जनगणना का निरिक्षण किया। इस मौके पर बीडीओ ने जाति जनगणना के कार्य में लगे सभी बीएलओ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए साथ ही त्रुटि रहित जनगणना करने का टिप्स भी दिया। बीडीओ ने आमलोगों से भी मिल कर जाति जनगणना में सहयोग करने की अपील की
जाति आधारित जनगणना को लेकर चकाई प्रखंड में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बुधवार को जहां भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो शिवगतुल्ला की अध्यक्षता में तथा बीडीओ, सीओ, बीईओ, राजस्व अधिकारी एवं सांख्यिकी पदाधिकारी की उपस्थिति में पर्यवेक्षकों के साथ किसान भवन में बैठक कर कई तरह के निर्देश दिए गए तो वहीं गुरुवार को पर्यवेक्षकों ने अपने अपने संबंधित क्षेत्रों के प्रगणकों के साथ बैठक आयोजित कर जानकारियों को आपस में साझा किया. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड मुख्यालय से सटे किसान भवन के ऊपरी तल्ले पर बुधवार को जातिगत जनगणना को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता मो शिवगतुल्लाह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पर्यवेक्षक एवं जोनल सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जातिगत जनगणना को लेकर विभिन्न तरह की जानकारी दी गई. वहीं बैठक में उपस्थित जोनल सुपरवाइजर एवं पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने कहा कि जनगणना को लेकर प्रथम चरण के तहत मकान सूचीकरण का कार्य किया जाना है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।