Transcript Unavailable.

जिला बार एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन , प्रभारी डीएम को दिया ज्ञापन। जमुई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मो. साकिब जफर मल्लिक उर्फ मुन्ना मल्लिक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में वे जख्मी हो गए। उनका इलाज जारी है। वे खतरे से बाहर बताए जाते हैं।

नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख पचास हजार की ठगी मलयपुर निवासी त्रिपुरारी पांडेय से उन्ही के गांव मलयपुर के दीनबंधु पाण्डेय पे०श्री ॐ पांडेय ने नौकरी का झांसा देकर एक लाख पचास हजार की ठगी की है ! त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया की दीनबंधु पाण्डेय बोला की मैं राज्य निर्वाचन आयोग ,निर्वाचन भवन रांची के सचिव का पी .ऐ हूँ मैं तुम्हे केंद्रीय मनोचिकित्सक संसथान रांची में नौकरी लगवा दूंगा ! पीड़ित ने बताया की दीनबंधु पाण्डेय अपना स्वजाति एवं गांव का ही आदमी होने के नाते मुझे मीठी -मीठी एवं झूठी बातों में फंसाकर मुझसे एक लाख पचास हजार रुपया की ठगी कर लिया ! उसके इस ठगी कार्य में उसकी पत्नी बिभा पाण्डेय भी शामिल है ! पीड़ित त्रिपुरारी पाण्डेय ने कहा की दीनबंधु पांडेय अपनी पत्नी बिभा पाण्डेय के खाते में ऑनलाइन फोन पे के जरिये मुझसे पैसा लिया है ! कई माह बीत जाने पर पीड़ित ने जब काम दिलाने की बात की तो आरोपी दीनबंधु पाण्डेय गोल -गोल बातें करने लगा ! पीड़ित ने जब अपना पैसा वापस माँगा तो आरोपी दीनबंधु अपनी धमक देने लगा की मुझे न्यायिक एवं प्रशासनिक सभी तक पहुँच है मैं पैसा नहीं दूंगा ! अंततः निराश होकर पीड़ित न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है !

उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।

Transcript Unavailable.

ग्रामीण आवास योजना में घोर अनियमितता को लेकर लछुआड़ गांव के ग्रामीणों का एक दल शुक्रवार को जमुई समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी जमुई को एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है। दिए ज्ञापन में आवास योजना से वंचित पीड़ित नूतन देवी,बसंत मांझी,पंकज ठाकुर ने आरोप लगाया है कि आवास सहायक की मनमानी व दबंगई के कारण सही लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। सही लाभुक परेशान होकर रह गए हैं।बताया कि आवास सहायक ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों में शामिल जयंती देवी, संगीता देवी एवं विनय चौधरी को आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। बावजूद हमलोग इस लाभ से वंचित होकर रह गए हैं। बताया इसमें एक लाभुक का पति सरकारी शिक्षक भी हैं।ज्ञापन में यह भी बताया कि इन सभी लाभुकों के पास पूर्व से पक्का मकान बना है,चार पहिए वाहन भी मौजूद हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से स्थलीय जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए आवास योजना से वंचित सभी लाभुकों को लाभ प्रदान करने की मांग की है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिकंदरा आर . टी . पी . एस . काउंटर कर्मचारी वहाँ हैं अन्यथा आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है । हां , अगर आप सिकंदरा ब्लॉक कार्यालय में स्थित आर . टी . पी . एस . काउंटर पर किसी काम के लिए जा रहे हैं तो वह 11.30 बजे होगा । मैं उसके बाद ही जाऊंगा क्योंकि ग्यारह बजे के बाद कर्मचारी काउंटर पर पहुंचते हैं और यह कर्मचारी नहीं बल्कि कोई उच्च अधिकारी होता है । अभी सभी शिक्षक योग्यता परीक्षा के क्रम को लेकर परेशान हैं । एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा । कि जाति को कम से कम बीस बार आवासीय आय के लिए चलाया गया है , कभी - कभी मेरे प्रमाण पत्र में सबसे पिछड़े को अनुसूचित जाति से बदल दिया गया है , नाम ऑनलाइन है , फॉर्म भरते समय सभी कागजात ऑनलाइन लिए जाते हैं , फिर भी काउंटर कार्यकर्ता उक्त कागजात के साथ अन्य लोग नए कागजात की मांग करते हैं सरकार के पास 15 फरवरी तक फॉर्म भरने का जनादेश है , जबकि कागजी कार्रवाई में 15 फरवरी से अधिक समय लग रहा है । आप का काउंटर वर्कर रोणाव कुमार पिछले तीन दिनों से लापता है । दूसरी ओर गुरुवार को एन . सी . एल . के कर्मचारी काउंटर से निकलते देखे गए , केवल एक काउंटर कार्यकर्ता रुपेश कुमार शाह समय पर पहुंचे , जबकि सिकंदरांचल कर्मचारी विभाग का व्यवहार भी सही नहीं है । लोगों ने आरोप लगाया कि वे कार्यालय में नहीं मिलते हैं । अब वह एक बिचौलिये के साथ पुरानी इमारत में एक नया कार्यालय चलाता है । कभी - कभी वे मिलते हैं । टेलीफोन पर भी वह फोन उठाने की जहमत नहीं उठाता । वह आय प्रमाण पत्र में आय की तलाश करते हुए भी दिखाई देता है । मैं जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट से पूछता हूं ।