बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों बिहार में विकास की समीक्षा यात्रा पर हैं. जिस बाबत शुक्रवार 12 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार बक्सर जिले के नंदन गांव में समीक्षा यात्रा पर गए थे. समीक्षा बैठक में हिस्सा लेकर लौटने के दौरान उनके काफिले पर दलित बस्ती के लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान काफिले पर जमकर पत्थरबाजी की गई थी.इस हमले में सीएम बाल-बाल बच गए थे लेकिन कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. जिसके बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जाँच टीम गठित कर दी है. जाँच का जिम्मा पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन खां और पटना के डिविजनल कमिश्नर आनंद किशोर को मिला है. काफिले पर हमले के बाद सीएम ने बयान देते हुए कहा कि समाज में प्रेम व सदभाव बना रहे, इसके लिए हम सभी को सतर्क रहना चाहिए.कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें विकास के कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें काम करना पसंद नहीं है इसीलिए ये लोग पत्थर बरसाते हैं. बिहार विकास कि राह पर चल रहा है इसीलिए कुछ लोग को जलन हो रही है. विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को देखकर 'वे लोग' परेशान हैं. लेकिन इस तरह से मेरा काम करने का ना अंदाज बदलेगा ना ही विकास के काम में बाधा आएगी.
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी व लेखा लिपिकों की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास ने स्वास्थ्य संबंधी प्रतिवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि पेंशन, अकेंक्षण से संबंधित मामले को निष्पादित करते हुए प्रतिवेदन शीघ्र जमा कराएं। कोताही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने मकर संक्रांति पर्व पर विशेष रूप से सतर्क रहने की बात कहते हुए कहा कि 14 व 15 जनवरी को सदर अस्पताल, सभी प्राथमिक केंद्र, रेफरल अस्पताल में चौबीसों घंटे चिकित्सक तैनात रहेंगे। ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत चिकित्सीय सुविधा मिल सके। इसके साथ ही नदी के घाटों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। छह स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी दवाई व एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेंगे। पत्नेश्वर नदी दक्षिणी क्षेत्र, पत्नेश्वर नदी उत्तरी क्षेत्र, खिलाड़ स्थित झोपा तालाब, पतसंडा स्थित नदीघाट, गिद्धेश्वर मंदिर स्थित नदी घाट तथा महादेव सिमरिया स्थित शिव मंदिर के पास की तालाब पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र ¨सह, कार्यालय प्रधान लिपिक अनंत सिन्हा सहित सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी व प्रखंड लेखा लिपिक मौजूद थे।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर तैलिक साहु महासभा द्वारा नरेन्द्र सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय तैलिक साहु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ने रामलाल साहु ने प्रदान किया। फिलहाल वे जमुई तैलिक साहु समाज के जिला अध्यक्ष हैं। इस कार्यक्रम के उपरांत डॉ. साह ने कहा कि समाज के उत्थान के अलावा गरीबों के हितों के लिए भी वे काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए है। वे कहते हैं कि समाज में हर तबके की सेवा करना उनका पहला लक्ष्य रहा है। उनकी मंशा हमेशा दुख दर्द बांटना होता है। इस अवसर पर दिलीप साव को भी राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। समाजसेवा के क्षेत्र में वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज स्थिति यह है कि गरीबों को मुफ्त में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराते ही हैं। मुफ्त दवाई भी मुहैया कराते हैं। ठंड में गरीबों क बीच कंबल व गांवों को रोशन करने के लिए मुफ्त एलइडी लगवाना उनकी नियति बन गई है।
बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन आंदोलन को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है। जिला इकाई के महासचिव स्नेहलता रणनीति के तहत 17 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार, मंत्री, सचिव तथा केन्द्रीय मंत्री से मिलकर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया गया है। तदुपरांत गत वर्ष संघ के आह्वान पर किए गए हड़ताल का मानदेय कटने पर क्षोभ व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि सेविका -सहायिकों के क्रूर मजाक किया जा रहा है। हमलोगों को मुख्य समस्याओं से भटकाने की साजिश रची जा रही है। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में जीविका एवं अन्य संगठनों के हस्तक्षेप पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि इससे उनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। राज्य सरकार केन्द्र के मत्थे ठिकरा फोड़कर समस्याओं से मुंह मोड़ ले रही है। बैठक में कई सेविका व सहायिका मौजूद थीं।
बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि अब से ट्रेनें रद्द हो या देरी कोई चिंता नहीं है क्यूंकि मोबाइल पर आपको इसकी सूचना मिल जाएगी। कोहरे में ट्रेनें विलंब व अचानक रद हो रही हैं, इनकी सही सूचना यात्रियों तक नहीं पहुंच पा रही, इससे उबरने के लिए रेलवे बोर्ड ने नई व्यवस्था शुरू की है। अब यात्रियों को विलंब व रद्द होनेवाली ट्रेनों के बारे में मोबाइल पर सूचना मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने सभी मुख्यालयों को नई व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है। रेलवे बोर्ड ने आरक्षण काउंटर से टिकट बुक करानेवाले यात्रियों के लिए मांगपत्र पर मोबाइल नंबर देना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, ई-टिकट वाले यात्रियों को भी यह सुविधा दी जाएगी। सभी निर्धारित समय से एक घंटा से अधिक लेट से खुलने पर यात्रियों को मोबाइल पर मैसेज भेज सूचना दी जाएगी। इसके साथ ही कोहरे में अचानक रद होनेवाली ट्रेनों के बारे में सूचना दी जाएगी। इसके तहत आरक्षण काउंटर से टिकट लेने के वक्त मांग पत्र पर मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य है। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने कोहरे में ट्रेनों से सफर करनेवाले यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए नई व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है। आरक्षित यात्रियों के मोबाइल पर जंक्शन से खुलनेवाली ट्रेन के एक घंटा से अधिक लेट होने पर मैसेज आएगा।
बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जमुई में खेल के क्षेत्र में युवाओं की बेहतरी के लिए जल्द ही खैरा में एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी से बात करूंगा। शुक्रवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा आगे बढ़े इस लेकर मैं लगातार लोकसभा में भी सवाल उठाता रहता हूं। युवाओं के लिए युवा आयोग के गठन को लेकर भी मैंने लोकसभा में प्रश्न किया है। इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने खैरा उच्च विद्यालय मैदान के जीर्णशीर्ण अवस्था को लेकर सांसद को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व मैक्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जमुई और खैरा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरा की पूरी टीम निर्धारित 15 ओवरों में 73 रन पर सिमट गई। जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम ने 3 विकेट खोकर ही आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जमुई टीम के राजीव को मैन ऑफ द मैच तथा पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी राजीव को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत, पूर्व जिला परिषद सदस्य विकास ¨सह, लोजपा के युवा महासचिव राष्ट्रदीप सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।
बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में शुक्रवार को झाझा-जमुई एवं झाझा-आसनसोल रेलखंड के अलग-अलग जगहों पर अप एवं डाउन लाइन में तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण आधा दर्जन एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। रेल यात्रियों को खासा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। झाझा-जमुई रेलखंड के गिद्धौर-चौरा स्टेशन के बीच अप लाइन में 11 बजे से 1:30 बजे तक ब्लॉक लिया गया था, जिसमें पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्स. एवं बैधनाथधाम-किउल पैसेंजर के परिचालन पर आंशिक असर पड़ा। दूसरी ओर झाझा-आसनसोल रेलखंड के विद्यासागर स्टेशन के पास 10 बजे से एक बजे तक ब्लॉक लिया गया। उसके कारण सुपर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्स, काठगोदाम एक्स, आदि ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया जा रहा था।
बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मानव श्रृंखला के रूट चाट, श्रृंखला में महिला-पुरुष तथा बच्चों की आवश्यकता, यातायात व्यवस्था अन्य प्रमुख विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में 21 जनवरी को जमुई 41 किमी, झाझा में मे 11 किमी, लक्ष्मीपुर में 16किमी, गिद्धौर में 12 किमी, चकाई में 14 किमी आदि लंबी मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया। गिद्धौर में संसारपुर से रतनपुर, रतनपुर से नया गांव तक मानव श्रृंखला बनायी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिक्षकों के लिए लिए एक खुशखबरी है, अब से बिहार के नियमित और नियोजित शिक्षकों को अब राज्य सरकार सीधे बैंक एकाउंट में मुख्यालय से ही वेतन जारी करेगी। शिक्षा विभाग ने इसे लागू करने के लिए जिलावार तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी शिक्षकों की हाजिरी के आधार पर शिक्षकों को वेतन जारी किया जायेगा।
जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नववर्ष के स्वागत को पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। लोग अपने-अपने ढंग से नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ग्रीटिंग कार्ड का चलन कम होने के बाद अब नए साल पर मैसेज भेजकर कर रहे है।हालांकि बाजारों में ग्रीटिंग कार्ड के स्टॉल भी लगे हुए है। आधुनिकता के दौर में खुशियाँ मनाने के तौर-तरीके के अंदाज भी अनोखे हो गए है। नए साल में लोग पहले जहाँ ग्रीटिंग कार्ड किया करते थे वही आज के ज़माने में लोग इंटरनेट और एस.एम.एस का प्रयोग करते दिख रहे है।