Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अमित कुमार,जिला जमुई के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रखंड में बारिश के इंतज़ार में किसान परेशान हो रहे है।बरसात के मौसम में भी इतनी भीषण गर्मी है जिस कारण ऐसा लग रहा है जैसे बैशाख महीना अभी ही है।बारिश नहीं होने के कारण सैकड़ों कुएँ और चापाकल आदि सूखने के कगार पर पहुँच चुके है।इस भीषण गर्मी को देखते हुए किसानों का कहना है कि बरसात के समय बोया गया फसल पानी के अकाल में काल के जाल में समा चुके है।वही खेती की भूमि में बड़े-बड़े दरारें उत्पन्न हो गई है।ऐसी स्थिति में अगर कुछ देर और बारिश नहीं होगी तो अकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।वही बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी हो रही है।
बिहार राज्य के जमुई जिले से दिलीप पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं। पदाधिकारियों द्वारा निष्ठापूर्वक किए गए कार्यों के बल पर ही सरकार की कार्यक्षमता का आकलन होता है। ऐसे में पदाधिकारियों को इमानदारी और निष्ठापूर्वक कार्य करने की जरूरत है। उक्त बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने शुक्रवार को कही। वे समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान मंत्री ने अनुपस्थित आइसीडीएस के डीपीओ विरेन्द्र नारायण पांडेय, जिला गव्य विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार, मत्स्य पदाधिकारी रजनीश कुमार, झाझा एवं सोनो के बीडीओ, मनरेगा के सभी पीओ, भवन प्रमंडल एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की स्थिति में अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के आलाधिकारियों को लिखे जाने की बात कही। बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा एवं भू-संरक्षण विभाग के अधिकारी यूं तो मंत्री के निशाने पर रहे लेकिन सर्वाधिक आक्रोश का कोपभाजन जिला शिक्षा पदाधिकारी को बनना पड़ा। इन विभागों के अधिकारियों पर विभागीय निर्देशों का ससमय अनुपालन नहीं किए जाने की शिकायत थी। मंत्री ने बैठक में बिजली, पेयजल, वन प्रमंडल समेत अन्य विभागों की ¨बदुवार समीक्षा की। अनुश्रवण समिति की बैठक में विधान पार्षद संजय प्रसाद, विधायक सावित्री देवी, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रभाकर झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद ¨सह, योजना विभाग के डीपीओ रामजी पांडेय, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ¨बदूभूषण प्रसाद सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रखंड सिकंदरा ,जिला जमुई से अमित कुमार सविता जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि सिकंदरा प्रखंड वासियों के समक्ष जल की समस्या को देखते हुए 9 मई 2017 को बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा सचिव को पत्र लिखकर सिंकदरा बाजार में नए जल मीनार निर्माण करने की बात कही है। सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सिंकदरा बाजार में आस-पास के हज़ारों ग्रामीण अपनी जरुरत का सामान खरीदने एवं व्यापारी अपने सामान बेचने के लिए आते हैं लेकिन यहाँ पर पेयजल की सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि सिकंदरा प्रखंड में कुल 14 प्रखंड अवस्थित है और इस प्रखंड में जनसंख्या 1,69,674 है। प्रखंड में इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद यहां पर मात्र एक ही जलमीनार है, वो भी अर्धनिर्मित।वे कहते हैं कि इस दृष्टि से भी बाजार में जलमीनार का होना अतिआवश्यक है।सिंकदरा बाजार में पानी की इतनी किल्लत है कि बाजार में आने वाले लोग पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। उन्होंने बताया कि सांसद की पहल को प्रखंड वासियों ने काफी सराहा है। साथ ही प्रखंड के समाज सेवी गुड्डू यादव ,प्रखंड प्रमुख रानी देवी ,पैक्स सदस्य विजय गुप्ता एवं मुखिया पत्ति समेत कई अन्य लोगों ने भी सांसद के इस पहल की सराहना की है। उन्होंने यह भी बताया कि जलमीनार निर्माण कराने की पहल में सबसे ज्यादा योगदान स्थानीय नेता सह दलित सेनाध्यक्ष शुभाष पासवान की है।
प्रखंड सिकंदरा, जिला जमुई से अमित कुमार सविता जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि सिकंदरा प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के अम्बेडकर भवन के सभागार में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छता योजना के तहत सम्पूर्ण प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजना किया गया। इस कार्यशाला का अध्यक्षता विनय कुमार ने की। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकाश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख रानी देवी मौजूद थी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.