बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से सुरेंदर पंडित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सिकंदरा पीने के पानी का घोर अभाव है यहाँ के लोग पानी के लिए हाहाकार मचाये हुए है। उन्होंने बताया की नगर पंचायत होने के बावजूद भी पानी का और साफ सफाई का अभाव है। बाजार तो साफ़ होता है परन्तु गली मोहल्ले की साफ सफाई नहीं की जाती है गन्दगी का ढेर बना हुआ है और सबसे ज्यादा यहाँ के लोगों को पानी के लिए कठिनाईयां झेलनी पड़ रही है

सिकन्दरा प्रखंड में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2620वां जन्म कल्याणक उनके जन्मस्थली क्षत्रियकुंड लछुआड़ में गुरुवार को धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया।महावीर जयंती को लेकर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सात पहाड़ पार भगवान महावीर स्वामी के जन्मस्थान में किया गया।जहां देश भर से आये सैकड़ों जैन श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन काल में उनके बड़े भाई राजा नंदिवर्धन द्वारा निर्मित प्रतिमा जीवित स्वामी का दर्शन किया।भगवान महावीर की जन्मभूमि में गुरुवार की सुबह से ही श्रद्धा व भक्ति की गंगा बहती नजर आ रही थी।सैकड़ों की संख्या में जैन श्रद्धालु भाव विभोर होकर भगवान महावीर के चरण रज को माथे से लगाने को आतुर दिख रहे थे।इस दौरान जन्मकल्याणक के शुभ अवसर पर देश विदेश से लछुआड़ पहुंचे जैन श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान महावीर के जीवित स्वामी प्रतिमा का अभिषेक कर पूरे भक्तिभाव के साथ वर्द्धमान महावीर की पूजा अर्चना की।इस अवसर पर जैन श्रद्धालु भगवान महावीर का दर्शन कर भाव विभोर होकर झूम उठे।इस दौरान जैन श्वेताम्बर सोसायटी के अध्यक्ष कमल सिंह जी रामपुरिया,धर्मशाला प्रबंधक उज्ज्वल रत्न समेत सैकड़ों जैन श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान महावीर स्वामी की रथ शोभा यात्रा निकाली गयी।गाजे बाजे के साथ जैन श्वेतांबर सोसायटी द्वारा सुसज्जित रथ पर भगवान महावीर स्वामी की निकाली गयी शोभा यात्रा में सैकड़ों जैन श्रद्धालु हाथों से रथ को खींचते व भगवान महावीर स्वामी के प्रतीकों को सर पर रख नंगे पैर गांव का भ्रमण किया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

सिकन्दरा प्रखंड के लछुआड़ थाना अंतगर्त समकालीन अभियान के तहत गुरुबार की रात्रि लछुआड़ थाना की ओर से छापेमारी अभियान में बड़ी मात्रा में देशी शराब की सामग्री एवम फुला हुआ जावा महुआ को विनिष्ट किया गया !वही इस आशय की जानकारी लछुआड़ थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लछुआड़ थाना के धवाटांड़ के निचली टोला के पश्चिम खजुरबना के झाड़ी में रखा हुआ 10 टीना डालडा के डब्बा में देशी शराब में प्रयुक्त होने वाले जावा महुआ को विनिष्ट कर दिया गया ! इस छापेमारी दस्ता में पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

सिकन्दरा प्रखंड के 116 बी एल ओ का एक साल से मानदेय का भुगतान नही किया गया ! प्रखंड के सारे बी एल ओ में प्रखंड कार्यालय के उदासीन रवैये से रोष व्याप्त है ! वही इस संबंध में बी एल ओ रविन्द्र रजक ,नीरज कुमार ,मनोज कुमार ,रामजी चौधरी सहित बी एल ओ ने बताया कि हमलोगों को निर्वाचन कार्य को छोड़कर वैक्सीन के कार्यो में लगाया गया !भीषण ठंड में सभी लोगो ने वैक्सीन के कार्यो का सफल निष्पादन किया गया ! जिससे प्रखंड का नाम जिला में प्रथम स्थान में अंकित हुआ लेकिन मानदेय के नाम पर आज कल आज किया जा रहा है ! सेवानिवृत होने से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मो फिरोज ने कहा कि बी एल ओ के सारे मानदेय की भुगतान के सारी प्रक्रिया कर ली गयी ! बी एल ओ के मानदेय के देरी पर प्रखंड के नाजिर संजीव कुमार के उदासीन रवैये भुगतान नही हो रहा है ! विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिकन्दरा प्रखंड में एक तरफ पूरा देश 73 वें गणतंत्र दिवस की खुशी मना रहा था तो वहीं सिकन्दरा नगर पंचायत स्थित नवाब टोली में 1971 के जंग के सिपाही मु.हनीफ खान दुनिया को अलविदा कह गए।उनके निधन पर बुद्धिजीवियों,समाजसेवियों,प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी।उनके अंतिम दर्शन को लेकर एसडीपीओ जमुई डा.राकेश कुमार के अलावा समाजसेवी गुड्डू यादव एवं सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउल रसूल गफ्फारी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धा निवेदित की।एसडीपीओ ने कहा कि 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई को आज भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है। पाकिस्तान ने भारत के सामने अपने 93,000 सैनिकों के साथ घुटने टेक दिए थे। यह लड़ाई जितनी बड़ी थी, उतनी ही बड़ी इसकी जीत की भूमिका है। इस लड़ाई की कहानियां-किस्से आज भी लोगों के अंदर देशभक्ति के जज्बे को कई गुना बढ़ा देती है।नमन ऐसे वीर सपूतों को जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाई।फौजी हनीफ खान की देशभक्ति को देश हमेशा याद रखेगा।गुड्डू यादव ने कहा कि फौजी साहब न सिर्फ देशभक्ति में अपनी अहम भूमिका निभाई है बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं।मौलाना गफ्फारी ने कहा कि वे युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे।युवाओं को हमेशा देशभक्ति के प्रति प्रेरित करते थे।बता दें कि फौजी हनीफ खान के दिलों में देश की सेवा करने का जज्बा इस तरह से था कि वह खुद तो बीएसएफ में थे सेवानिवृति के बाद उन्होंने अपने बेटे और अपने पोते को भी देश की सेवा में लगा दिया।उनके बेटे रियाज खान भी बीएसएफ जवान के रूप में देश की सेवा की।जब रियाज खान सेवानिवृत हुए तो उनके के बेटे अर्थात हनीफ खान के पोते मु.नदीम खान जो वर्तमान में राजस्थान बार्डर पर है तो वही दूसरा पोता मु.जावेद खान उर्फ रिंकू खान वर्तमान में पंजाब बार्डर पर देश की सेवा में लगा है।इस तरह से फौजी हनीफ खान का एक कुंबा देश की सेवा करता आ रहा है।फौजी मु.हनीफ खान लगातार 20 वर्षों से सिकन्दरा जामा मस्जिद के सदर भी थे।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सिकन्दरा प्रखंड में गुरुवार को टेक्निकल सेल जमुई के सहयोग से सिकन्दरा पुलिस ने कांड संख्या 204/21 के लूटकांड के अभियुक्त खैरा थाना के हरिपुर गांव निवासी विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लुटे गए दो मोबाइल के साथ पल्सर बाईक को बरामद किया है।इस बाबत सिकन्दरा थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि बीते 24 जुलाई 2021 को महादेव सिमरिया बाजार में मु.इसराईल उर्फ छोटू की मुर्गी फार्म से वैशाली के जंदाहा थाना अंतर्गत सलहा गांव निवासी चंदन कुमार अपने पिकअप वाहन चालक रवि कुमार के साथ एक लाख पैसठ हजार रुपये लेकर वापस लौट रहे थे।जिसे सिकन्दरा जमुई मुख्यमार्ग पर बलुआडीह के समीप पूर्व से घात लगाए काले रंग की पल्सर बाईक एवं एक अन्य बाईक से लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसमें दो मोबाइल लूटा गया था।पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर टेक्निकल सेल की टीम एवं सिकन्दरा पुलिस की टीम ने मिलकर छापामारी करते हुए घटना में प्रयोग किए गए पल्सर बाईक के साथ दोनों मोबाइल को बरामद करते हुए घटना का अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने उसके साथ शामिल रहने वालों में कई नामों का खुलासा किया है।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सिकन्दरा प्रखंड के मन्जोष गाँव निवासी व्योवर्द्ध सेवनृवित शिक्षक पंडित ईश्वरीय दत्त उपाधयाय उम्र करीब 101 वर्ष में हृदय गति रुक जाने से उनकी निधन हो गयी ! वही उनके बड़े पुत्र शिक्षक शिवकांत उपाधयाय ने बताया कि हमारे पिता तीस वर्ष से ज्यादा सरकारी पेंशन प्राप्त किये है ! उनके कुशल आचरण के चलते उनके परिवार वालो को सांत्वना देने के लिये पूरे गावँ के लोग उनके घर पहुँचकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित के श्रद्धांजलि सुमन दी गयी ! मौके पर सिकन्दरा डाक बम सेवा समिति के युवा समाजसेवी प्रवीण मिश्रा , अरविंद मिश्रा ,गोल्डन मिश्रा ,स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बलराम मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरा - शेखपुरा मुख्य मार्ग के लहिला मोड़ के समीप दोनों दिशा से आ रहे बाइक आमने सामने की भीषण टक्कर से घटनास्थल पर दो लोगो की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक के आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों मृतक की पहचान उकसी गांव निवासी परमेश्वर महतो एवं जमुई निवासी मो. असफाक के रूप में हुई है ! दोनों के शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया ! इस हिर्दयक विदारक घटना से दोनों मृतक परिवारों में कोहराम मच गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सिकन्दरा प्रखंड के नवादा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगे ए टी एम और पासबुक प्रिंटर मशीन तो लगी लेकिन अधिकतर दिन काम ही नही करती है ! ए टी एम का हाल भी बेहाल है ! अगर आप सिकन्दरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ए टी एम जाएगा तो हमेशा मशीन खराब का बोर्ड टंगा मिलेगा ! वही भारतीय स्टेट बैंक के उपभोगता अरबिंद कुमार ,ब्लू सिंह ,मनोज चौधरी ,सहित दर्जनों उपभोगताओं ने बताया कि जब भी पासबुक प्रिंट या रुपया निकासी के लिये भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुचते है तो हमेशा मशीन खराब ही रहता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।