खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार ने कहा है कि बरनार नदी के स्वर्ण बालू का हाथ के संवेदक के द्वारा मानक के अनुरूप ही बालू का उठाव किया जा रहा है किसानों का आरोप बेबुनियाद है किसानों के द्वारा संवेदक को बालू उठाव से रोका जा रहा है रास्ते बंद कर दिया गया है जो सरासर गलत है किसानों व ग्रामीणों द्वारा बालू उठाव के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के बाद बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद अधिकारी राजेश कुमार थाना अध्यक्ष दुल्हन के लिए श्याम घाट घाट पहुंचे थे उन्होंने कहा है कि नदी में से 8 फीट की गहराई तक ही बालू का उठाव किया गया है जो मानक के अनुरूप ही है विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोनो प्रखंड के पैरामटियाना पंचायत में जनप्रतिनिधियों ने चलाया स्वच्छता अभियानl अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ और साफ सुथरा रख मानवीय जीवन को बीमारियों से बचाने की जिम्मेवारी पंचायत मुखिया रंभा कुमारी ने अपने कंधों पर उठाई, जिसमें सहयोगी की भूमिका मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने निभाई lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनो चरकापत्थर के अति सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादी घटना को विफल करने के लिए चला सर्च अभियान lजमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन और एसएसबी 16 वीं बटालियन के कमांडेंट अशीष वैष्णव के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चरकापत्थर के पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गयाlविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के बटिया झुमराज बाबा मंदिर व दुर्गा मंदिर,पंच मुखी हनुमान मंदिर के समीप दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान रविवार को चलाया गया, इस मौके पर उपस्थित मुखिया भीम रजक समेत दहियारी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि कुमार सिंह डब्लू पी यू के स्वच्छता कर्मियों ने झाड़ू चला कर स्वच्छता का परिचय दिया, मौके पर उपस्थित मुखिया भीम रजक ने कहा कि हमारे पंचायत में स्वच्छता भारत अभियान के तहत अपने आसपास साफ-सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, हर व्यक्ति अपना घर तो जरूर साफ करते हैं, लेकिन गंदगी कूड़ा कचरा बाहर गलियों सड़कों और चौराहों पर फेंक देते हैं, जिससे बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है, इसलिए सरकार के द्वारा पंचायत में बहाली हुए कर्मियों के द्वारा घरों घरों में जाकर कचरे को इकट्ठे कर नव निर्माण भवन डब्लू पी यू मैं जमा कर सूखे व गीले कचरे को अलग अलग रखकर उससे खाद की तैयारी की जाएगी, इसमें जागरूकता सभी लोगों का अनिवार्य है, इस मौके पर उपस्थित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य समेत स्वच्छता कर्मी भी मौजूद थे

सोनो प्रखंड स्थित 11 केंद्रों पर आयोजित पांच दिवसीय स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का हुआ समापन| प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण के तहत चिन्हित किए गए, अलग-अलग केंद्रों पर लगभग चार सौ की संख्या में विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने, गीत -संगीत ,नृत्य, खेल आधारित गतिविधि ,कौशल आधारित गतिविधि ,कई दृश्य -श्रव्य सामग्रियों की प्रस्तुति द्वारा प्रशिक्षित होते हुए विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच एक नई ऊर्जा और उमंग के साथ शिक्षण कार्य करने का संकल्प लिया| पांच दिवसीय प्रशिक्षण में कई केंद्रों पर जहां कई खेल आधारित गतिविधियों से सदन के माहौल को मनोरंजक बनाया गया, वहीं विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां प्रस्तुत कर प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया| बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ,प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए विषय गत जानकारियां उपलब्ध कराना है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनो (जमुई) थाना क्षेत्र के सोनो -चकाई मुख्य मार्ग पर दो वाहनों की भिड़ंत में दो व्यक्ति जख्मी हो गए| घटना सोमवार संध्या की है, जब विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहन तेरुखा मोड़ के समीप नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए| अचानक हुए इस दुर्घटना में सवारों को काफी चोट आई |घायल व्यक्ति की पहचान पेलवाजन निवासी असगरी खातून के रूप में की गई जो अपने घर से तेरुखा किसी काम से जा रहे थे, वही बंगाल के मुर्सिदाबाद निवासी अलाउद्दीन अंसारी भी दुर्घटना में घायल हुए, दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां अलाउद्दीन अंसारी का पैर फ्रैक्चर होने की स्थिति में जमुई सदर रेफर कर दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनो प्रखंड के चरकापत्थर थानांतर्गत कोनियां ग्राम सभा में प्रखंड स्वराज्य सभा, ग्राम भारती एवं कृषि विज्ञान केन्द्र - जमुई के संयुक्त तत्वावधान में " बदलते मौसम में वैकल्पिक खेती" विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। के० वी०के० - जमुई के केंद्र प्रमुख एवं वरीय वैज्ञानिक डा० सुधीर कुमार सिंह ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों को कम वर्षा में वैकल्पिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज किसान जानकारी के अभाव में उर्वरकों का अंधाधुंध प्रयोग कर भूमि की उत्पादकता कम कर रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता योगेंद्र प्रसाद यादव ने नितीश कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीका लगवा लिया है।कोरोना टीका लगवाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और वो खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए वो सभी को सलाह दे रहे हैं की कोरोना टीका की दोनों खुराक अवश्य लें।इससे कोई नुक्सान नहीं बल्कि लाभ ही होगा

सोनो थाने क्षेत्र अंतर्गत अपराध का ग्राफ इन दिनों- बढ़ता ही जा रही है , थाने क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की तीन बाइक की हुई चोरी, गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सोनो परिसर में उच्चको द्वारा एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई, वारदात को अंजाम देने वाले सीसीटीवी कैमरे में हुआ केद, दुसरी और सीनेमा हाल के मनीकुंज दुकान के सामने एक बाईक की हुई चोरी, तीसरे घटना युको बैक के समीप बाईक हुई चोरी,इन दिनों चोरी की घटनाओं से बाइकों चालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरामतिहना पंचायत के पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया रम्भा कुमारी कुशवाहा के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया,पंचायत के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में झंडा तोलन किया गया प्रत्येक वार्ड सदस्य अपने-अपने वार्ड में झंडा तोलन समय किया। इस मौके पर उपस्थित मुखिया रम्भा कुमारी कुशवाहा ने पंचायत के सभी ग्राम वासियों को झंडोत्तोलन के उपरांत हार्दिक बधाई दी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।