मौसम को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र जमुई नहीं जारी किया पूर्वानुमान

अमित कुमार सविता सिकंदरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र लहिला के संकुलाधिन मध्य विद्यालय पिरहिंडा में पदस्थापित सहायक शिक्षक अर्जुन महतो को सेवानृवित के मौके पर सोमबार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ! इस समारोह के अध्यक्षता सेवानृवित शिक्षक सचिदानंद सिंह ने की ! मंच का संचालन शिक्षक नरेंद्र कुमार ने की !मुख्य अतिथि पोहे पंचायत के मुखिया फुलेश्वर ठाकुर ने उपस्थित शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि जो सर्विस में आये उन्हें जाना है ये निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है! अर्जुन सर् काफी कर्मठ शिक्षक के रूप में जाने जाते है ! विद्यालय के प्रधानाध्यापक शम्भूनाथ केशरी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये ! वही संकुल संसाधन केंद्र लहिला के समन्वयक अमित कुमार सविता ने सेवानृवित शिक्षक अर्जुन महतो को माला पहनाकर सम्मानित किए ! इस विदाई सह सम्मान समारोह में आये हुए सभी आगन्तुको को छात्र छात्राओं ने तिलक लगाकर सम्मान किया !समारोह के अंत मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितौनी के शिक्षक योगेंद्र मिस्त्री ने विदाई गीत गाकर समारोह का समापन किया गया! मौके पर प्रखंड साधन सेवी महेश नारायण शर्मा ,नारायण कुमार ,अरुण कुमार, मीता कुमारी ,संगीता कुमारी ,ऋतु कुमारी ,जितेंद्र कुमार ,धीरज कुमार विवेकानंद सिंह ,अर्जुन गोस्वामी ,प्रमोद पांडेय ,आलोक कुमार सीतेश कुमार ,चंदन कुमार ,साहिद अंसारी ,योगेंद्र मिस्त्री सहित दर्जनो शिक्षक व शिक्षिकाय उपस्थित थे

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की मनायी गयी पूण्यतिथि। अलीगंज। प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनायी गयी।सर्वप्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनकेबताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी काफी सच्चे व इमानदार छवि के किसान नेता थे। वे देश के प्रधानमंत्री पद को भी सुशोभित किया।और जनहित को लेकर कई योजनाओं की शुरुआत करवाने में अहम योगदान दिया है। जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है।कांग्रेस किसान सेल के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने कहा कि वे किसान के हित के लिए कृत संकल्पित थे।और वे 9 जून 1964 को देश पीएम बने थे।और 1965 की जंग में पाकिस्तान को शिकसत दी थी। वे काफी मृदुल भाषी विचार के इमानदार नेता थे।एक उनके कहने पर देश के लाखों लोगों ने एक वक्त का खाना को छोड़ दिया था।किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने कहा कि शासञी जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों की आवाज को बुलंद किया था। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्यामसुन्दर सिंह,किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा, अशोक कुमार,विक्रम कुमार, वार्ड सदस्य उमेश यादव ,राजकुमार पासवान,नरेश यादव,जगदीश मांझी,चंद्रशेखर आजाद,परमेश्वर यादव,डा दिनेश कुमार के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

प्रखण्ड के लछुआड़ स्थित पंचायत भवन में चाइल्ड फंड इंडिया परिवार विकास ने कार्य क्षेत्र के 20 युवा एवं युवतियों को भारतीय श्रम कानून विषय पर प्रशिक्षण दिलाया।अधिवक्ता सारस्वत दुबे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर युवाओं को भारतीय श्रम कानून के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि श्रम कानून क्या है इसका उद्देश्य क्या है,श्रम कानून क्यों बनाया गया,इसकी जानकारी रखना आज के युवाओं के लिए कितना जरूरी है।श्रम कानून से संबंधित विस्तार से बताते हुए श्रमिकों को मिलने वाला मुआवजा,वेतन,ओवर टाइम छुट्टी के साथ-साथ अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।बताया कि 44 श्रम कानून में से संशोधन कर केवल चार श्रम कानून सरकार के द्वारा प्रावधान किया गया है।पूर्व से बने 44 श्रम कानून से उद्योगपति को उद्योग लगाने में बहुत परेशानी हो रही थी।इसलिए सरकार ने 44 से घटाकर चार श्रम कानून बनाया गया है।जिसका की श्रमिकों के संगठन के द्वारा विरोध में किया जा रहा है।पूर्व में महिलाएं रोजगार एवं उद्योग के क्षेत्र में बहुत कम रहती थी।आज सभी क्षेत्र में महिलाएं काम कर रही है।इसके साथ महिलाओं के लिए मातृत्व विकास 80 दिन के बारे में जानकारी दी गई।इस अवकाश में भी उन गर्भवती महिलाओं को वेतन मिलते रहेगा।किसी भी फैक्ट्री में काम करते समय यदि कोई घटना होती है और श्रमिक घायल होता है तो उसे किस हालत में कितना मुआवजा दिया जाएगा यह भी विस्तार से बताया गया।संस्थान के सचिव भावानंद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि हम आत्मनिर्भर होकर किसी फैक्ट्री में काम करेंगे कानून के बारे में आपको जानकारी रहेगी तो अपने अधिकारों के लिए फैक्ट्री के मालिक से आंख से आंख में मिला कर बात कर सकते हैं।प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य आप श्रम कानून के बारे में जाने समाज में आपका वैल्यू हो।आज समय बड़ा कीमती है लेकिन समय से भी बड़ा आज का युवा कीमती है जिसे हर तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है।इस अवसर पर समन्वयक प्रमोद कुमार राय,फरीद अंसारी,रामवृक्ष महतो,ध्रुव कुमार,रानी सिंह,युवा विपिन कुमार, धनंजय कुमार,इस्तफा अंसारी,धर्मेंद्र यादव,काजल कुमारी,शिवानी कुमारीइशरत खातून,तब्बू खातून,राखी,सुमन के अलावे दर्जनों युवा उपस्थित थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कार्यकारिणी की बैठक के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने आज ( 27 दिसंबर) को जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा है कि मुझे अब नहीं रहना सीएम। एनडीए गठबंधन जिसे चाहे बना दें सीएम। बीजेपी का ही सीएम हो । मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे किसी पद का मोह नहीं है। नीतीश कुमार के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।नीतीश कुमार ने बैठक को संबोधित करने हुए कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मैंने अपनी इच्‍छा व्‍यक्‍त कर दी थी। मुझे सीएम बनने की इच्‍छा नहीं थी। लेकिन मुझपर काम करने के लिए दबाव था। *जदयू ने कहा, बीजेपी ने अच्‍छा नहीं किया* बता दें कि पटना में  जदयू की दो दिवसीय राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। आज बैठक का दूसरा और अंतिम दिन था। इसके बाद जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्‍यागी ने आज रविवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि जदयू ने अरूणाचल प्रदेश की घटना पर क्षोभ व्‍यक्‍त किया है। जदयू के छह विधायकों को भाजपा ने मंत्रिमंडल में शामिल करने की बजाय उन्‍हें अपने दल में ही शामिल कर लिया है। यह अच्‍छा नहीं किया । हमें इसपर बेहद दुख है। यह गठबंधन की राजनीति के लिए अच्‍छा संकेत नहीं है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह नें रविवार को माधोपुर में स्थित प्रसिद्ध ईको पार्क महावीर वाटिका का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाटिका में लगे विभिन्न तरह के पेड़ पौधों एवं वनस्पतियों को देखा तथा उसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वाटिका की सुंदरता को देखकर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वाटिका की सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा की इस पार्क के कारण चकाई का नाम अब राष्ट्रीय फलक पर आ गया है। यहाँ अब बिहार के अतिरिक्त झारखंड एवं अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में पर्यटक वाटिका में भ्रमण के लिए आएंगे। जिसके कारण स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी होगा। वहीं औषधीय पौधों को देखकर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ आकर लोग आयुर्वेद के महत्व को आसानी से समझ सकते हैं। इस दौरान श्री सिंह वाटिका के प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों के साथ एक खास बैठक भी की। बैठक में उन्होंने कहा कि वाटिका के सौंदर्यीकरण में और भी किसी चीज की आवश्यकता हो तो मुझे बताएं। मैं उन आवश्यकताओं को पूर्ण करूँगा ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को लगे कि उन्होंने किसी खास जगह का दीदार किया है। मौके पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राजेश कुमार, राजीव रंजन पांडेय, गोविंद चौधरी, रंजीत राय, कांग्रेस दास, रामचंद्र पासवान, अमित तिवारी, पलटू उपाध्याय, मिथिलेश राय, पंचानंद राय, दीपक पांडे, दिलीप उपाध्याय, राजेंद्र मांझी, पवन मिश्रा, संतोष राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सिकंदरा प्रखंड के प्राथमिक मध्य विद्यालय गोहरनगर में पदस्थापित राजकिशोर प्रसाद सिंह की मौत हो गयी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जमुई पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल ने लंबित कांडो के निष्पादन को ले किया चंद्रदीप थाने का निरीक्षण। लंबित कांड को अविलंब निपटारे को लेकर थानाधयक्ष को दिया निर्देश ।अलीगंज।जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने शुक्रवार की देर शाम चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अपराध से जुडे मामले को लेकर लंबित पड़े कांडो को त्वरित निष्पादन को लेकर निरीक्षण किया।बता दें की जिले भर में विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा बारी-बारी से सभी थाने का निरीक्षण कर अपराध से जुडे मामले को लेकर लंबित पड़े कांडो को त्वरित निष्पादन करने के लिए थानाधयक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द लंबित पड़े कांड को निष्पादन करें।पुलिस अधीक्षक ने घंटों लंबित पड़े कांड के कागजातों का अध्यन किया।और थानाधयक्ष विजय कुमार को जल्द सभी लंबित मामलों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित पड़े कांड का निष्पादन तेजी से कर कारवाई करें।उन्होंने थाना क्षेत्र में बेखौफ़ अपराधियों पर लगाम लगाने की निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चैकिंग अभियान प्रतिदिन करें।और क्षेत्र में शराब व बालू माफिया पर विशेष नजर रखें।और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर थानाधयक्ष को विशेष दिशा-निर्देश दिया।मौके पर थानाधयक्ष विजय कुमार,महेश कुमार,नुनूआ टुडू,राम उचित शर्मा के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.