जमुई, कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए एवं सरकारी गाइडलाइन के पालन कराने को लेकर जमुई के तेजतर्रार एसडीएम प्रतिभा रानी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक एवं चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीएम प्रतिभा रानी ने आते-जाते वाहनों चालक सवारियां सहित राहगीरों को मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर दिया जोर
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का टलना लगभग तय हो गया है. इस चुनाव में एम-3 मॉडल के ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर पटना हाई कोर्ट में बीते मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी. बहुप्रतीक्षित मामले में अब बुधवार को मोहित कुमार शाह की बेंच में सुनवाई होगी. हालांकि, फैसले को लेकर संशय बरकरार है. इतना ही नहीं भारत निर्वाचन आयोग और बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम खरीद को लेकर हाई कोर्ट की चेतावनी के बावजूद बैठक अब तक नहीं हुई. अब माना जा रहा है कि इस मामले में सरकार को ही हस्तक्षेप करना होगा और मामले में कोई विकल्प तलाशना होगा.माना जा रहा है कि यदि कोर्ट का फैसला राज्य निर्वाचन आयोग के पक्ष में आ भी जाता है तो भी समय पर चुनाव करा पाना अब संभव नहीं होगा. बताया जा रहा है कि बिहार सरकार भी लगभग इस स्थिति के लिए तैयार है. पंचायती राज विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने की स्थिति में पंचायतों का कामकाज बाधित न हो. बता दें कि आयोग ने ईवीएम सप्लाई के लिए जिस कंपनी का मॉडल तय किया है, उसे बनाने के लिए कम से कम एक महीने का समय चाहिए. राज्य में एक साथ 6 श्रेणी के ढाई लाख पदों पर चुनाव कराने हैं. उसके अनुरूप ईवीएम को एसेंबल करने में समय की जरूरत होती है. इस हिसाब से मई का पहला सप्ताह पार कर जाएगा. इसके बाद प्रक्रिया में 2 महीने और लगते हैं. ऐसे में 15 जून तक चुनाव संपन्न कराना आयोग के लिए आसान नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिकन्दरा गुरूवार को सिकन्दरा पुलिस के सहयोग से झारखंड के देवघर पुलिस ने ठगी मामले के आरोपित एक युवक को थानाक्षेत्र के मुबारकपुर गांव से गिरफ्तार कर ली है।बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक मो.नसीम उर्फ रिंकू पिता शमशुल शेख मूल रूप से देवघर(झारखंड) जिले के हिरणा गांव का रहने वाला है।पिछले चार सालों से वह मुबारकपुर में घर बनाकर रह रहा है।थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार युवक पेशे से वकील है,जो अपने आप को पटना हाईकोर्ट का वकील बताता है।बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड में ही जमीन खरीद बिक्री में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था।पुलिस से बचने को लेकर वह सिकन्दरा थाने के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आकर अपना घर बनाकर रहने लगा।गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने स्थानीय थाने पुलिस की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक सिकन्दरा ईलाके के महादेव सिमरिया के अलावा अन्य कई जगह जमीन खरीद बिक्री के कारोबार में संलिप्त है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जिले के सभी प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रातः 6:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक संचालित की जाएगी
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर साइबर क्राइम के विरुद्ध लगातार की जा कार्रवाई में लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 54/21 मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रिंस गिरफ्तार। इस मौके पर लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि फेसबुक पर महिला का अश्लील फोटो वायरल का मामला प्रकाश में आई थी इसमें लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 54/21 में अप्राथमिकी दर्ज हुई थी पुलिस के द्वारा लगातार छानबीन करते हुए अभियुक्त प्रिंस शाह को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
धनेश जीके पुण्य स्मृति में पौधा रोपण किया गया।धनेश जी का निधन 9 मार्च को हृदयाघात के कारण हो गया था । उनकी पत्नी रीता देवी ने बताया कि वे 50 वर्ष के थे ।अपने पीछे एक पुत्र रौशन कुमार और एक पुत्री प्रियंका कुमारी को छोड़ गये है। आज उनके निधन के 10 दिन बाद उनके पुण्य स्मृति में हरनौत के गौतम नगर में आम का पौधा लगाया गया। इस मौके पर जाने माने समाजसेवी तथा सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक दीपक कुमार और मंच के सक्रिय सहयोगी ममता कुमारी उपस्थित हुये।मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य दुनिया में सबसे महान कार्य माना जाता है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना जाति, धर्म के भेदभाव किये बगैर सबको जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करता है। इस मौके पर समाजसेविका ममता कुमारी ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्री के समान है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए आगे आना चाहिए जिस प्रकार से महिला अपने संतान की उचित देखभाल करती हैं, ठीक उसी प्रकार पेड़ की भी सेवा करना चाहिए ।पेड़ का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्व है।इस मौके पर प्रियंका कुमारी, सृष्टि सागर उर्फ चुलबुली ,गौरव कुमार , राखी कुमारी आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।सभी लोगो ने अपने जीवन में अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.