बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से अमित कुमार सविता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण प्रतिकूल असर पड़ रहा है। खेत में नमी नहीं रहने के कारण अनेक तरह की बीमारी पौधो में हो रही है। जिससे रबी फसल को नुकसान पहुँच रहा है।

जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का हुआ आकस्मिक निधन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आर. के. दीपक ने बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2022 के अंतर्गत वर्ष 2022 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , पटना (उ.मा.) से इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 294 छात्राओं की सूची बिहार सरकार , अल्पसंख्यक कल्याण विभाग , पटना द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध सूची के आधार पर अब तक कुल 163 पात्र छात्राओं को निर्धारित राशि बैंक खाता के जरिए भुगतान किया जा चुका है। बांकी बचे 131 चिन्हित विद्यार्थियों को सीएफएमएस के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दिया जाना है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

इस्लामनगर गांव मे विधुत करंट लगने से युवक की हुई मौत,परिजनो मे शोक। अलीगंज। प्रखंड क्षेत्र के इस्लामनगर गांव मे विधुत करंट लगने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गया।जानकारी के अनुसार इस्लामनगर गांव निवासी वृजनदन प्रसाद यादव के पुञ रौशन कुमार छठ घाट से आकर गांव से पश्चिम तालाब के पास शौच के लिए जा रहा था।तभी बिजली पोल से कटकर तार नीचे गिरा बिजली तार से स्पर्श हो गया जिसमे विधुत करंट प्रवाहित हो रहा था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जमुई जिला में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया। यह परीक्षा 16 केंद्रों पर एक ही पाली में दोपहर 12 से अपराह्न 02 बजे तक आयोजित की गई। बीपीएससी 67 वीं भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 800 से अधिक पदों को भरा जाना है। लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार बीपीएससी 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 के प्रश्न पत्र की प्रकृति मध्यम से कठिन थी।

1974 छात्र आंदोलन के अग्रणी सिपाही जेपी सेनानी मल्लेश्वरी सिंह का शुक्रवार की देर शाम को जयपुर में निधन हो गया| वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे| वे जमुई जिले के चौहान डी गांव के रहने वाले थे ।उनके निधन पर जेपी सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष एवं संघ के सदस्यों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।उनके निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुबे के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि समाज ने एक कर्मठ एवं इमानदार व्यक्तित्व को खो दिया है भगवान मृत आत्मा को शांति दे ।उनके निधन पर जिले के समाजसेवियों बुद्धिजीवियों एवं राजनीतिक जगत के लोगों ने गहरी शौक संवेदना व्यक्त की है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

महान समाजवादी नेता 74 आंदोलन के अग्रणी सिपाही पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन पर सोमवार को सोनो प्रखंड के मांधाता गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लघु शाखा परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला समन्वयक रंजीत कुमार सिंह ने की मौके पर उपस्थित उन लोगों ने दिवंगत नेता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इससे पूर्व लोगों ने 2 मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की सभा को संबोधित करते हुए वक्तव्य ने कहा कि नरेंद्र सिंह ने हमेशा जनहित को लेकर सड़क से लेकर सत्ता के गलियारे तक संघर्ष किया जनहित के मुद्दे पर हमेशा सरकार से बगावत कर सत्ता का त्याग किया जिले सहित राज्य भर में उनके किए गए कार्यों को इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में याद करेगा मौके पर जिला प्रभारी शशीकांत कुमार सिकंदर खान सुमन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे

चरकापत्थर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में अंधविश्वास की आड़ में मारपीट का मामला सामने आया है| घटना सरकंडा निवासी अब्दुल गनी मियां की पत्नी जाहिरा खातून से जुड़ा है, जिसे उसके सगे बेटे ने डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट कर घायल कर दिया|विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बरहट :- केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय दो दिवसीय जिला दौरे के दौरान शनिवार को मलयपुर स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के आवास पर पहुँचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।मौके पर गृह राज्य मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से देश आगे बढ़ रहा है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने राजेश कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की यहाँ सरकार की नल-जल योजना पूरी तरह से विफल है। पीने का एकमात्र साधन चापाकल है। लेकिन कुछ चापाकल गर्मियों के दिनों में सूख जाते हैं। जिससे सभी को बहुत परेशानी होती है पशुओं को पानी पिलाने के लिए भी चापाकल का ही पानी दिया जाता है।