बिहार राज्य के जमुई ज़िला से अमित कुमार सविता की बातचीत जमुई मोबाइल वाणी के माध्यम से कुमारी शर्मिला से हुई । शर्मिला बताती है कि वो 2010 से शिक्षिका के रूप में समाज सेवा का कार्य कर रही है। उन्होने 2019 से अब तक 40 लड़कियों को निशुल्क शिक्षा व सिलाई कार्य सीखा कर आत्मनिर्भर बना चुकी है । महिलाएँ बहुत प्रताड़ित होती है। वो खुद अपने जीवन में प्रताड़ना सही है ,वो नहीं चाहती की अन्य महिलाएँ भी इनकी तरह प्रताड़ित हो इसलिए वो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। अगर लड़कियाँ शिक्षित होगी,आत्मनिर्भर बन जाएगी तो बच्चों और परिवार वालों की अच्छे से देखभाल करेगी ही। सिलाई का जो गुण सीख रही है उससे वो आगे अच्छा पैसा कमा लेंगी और बहुत सी लड़कियाँ रोज़गार भी कर रही है। शर्मीला की एक बेटी और एक बेटा है। वो बहुत महनत कर अपनी बेटी को शिक्षित की है और अभी वो अपने पैरों पर एक शिक्षिका के रूप में खड़ी हुई है