बघौली अहिरोरी ब्लॉक के अंतर्गत साधन सहकारी समिति बघौली की कार्यकारिणी के लिए नौ सदस्यों का निर्विरोध नामांकन हुआ जिससे भविष्य में होने वाले चुनाव की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई समिति के गठन में भाजपा अहिरोरी के मंडल अध्यक्ष सुनील बाजपेई की मुख्य भूमिका रही निर्विरोध नामांकन में संचालक पद के लिए विमलेश गुप्ता, नागेंद्र विक्रम सिंह जगदीश सिंह सोमेंद्र गुप्ता, स्वाति सिंह ,किरन सिंह, गजोधर, नागा, प्रेम द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया अन्य कोई नामांकन दाखिल न होने के कारण इन सभी सदस्यों को निर्विरोध संचालक चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, निर्वाचन अधिकारी विनय वर्मा ,सचिव सुशील त्रिवेदी, मंडल उपाध्यक्ष कमलेश राठौर, शिव प्रताप सिंह, धनपाल सिंह,प्रबल प्रताप सिंह, विमल कुमार सिंह ,दिनेश वर्मा ,गोपाल द्विवेदी, रमेश द्विवेदी,आलोक सिंह, आदि मौजूद रहे।
* कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत कस्बा निवासी कपड़ा व्यापारी के शोरूम के सामने से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बोलेरो कार चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। इस घटना की सूचना कपड़ा व्यापारी ने कोतवाली कछौना में दी। पूरे मामले की जांच हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी है। बताते चले लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर कपड़ा व्यवसायी योगेंद्र राठौर का घर स्थित है। जिसमें फैमिली फैशन बाजार कपड़ा का शोरूम है। उसी घर के आगे बोलेरो प्रतिदिन की भांति खड़ी थी। जिसे सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने बोलोरो कार यूपी 30एम 2103 को चोरी की घटना अंजाम दी। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई, जबकि चंद दूरी पर कछौना चौराहे पर पुलिस पिकेट स्थिति है। व्यापारी ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया बोलेरो चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित कर दी गई हैं। शीघ्र चोरी का खुलासा कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा। कछौना कस्बे में अधिकांश वाहन स्वामी अपने घरों व प्रतिष्ठानों के सामने रात में वाहन खड़ा करते हैं। इस घटना से व्यापारियों के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।
*कछौना, शेख मिस्टर मियाँ महाविद्यालय फकरुद्दीन में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को समाजसेवी डॉक्टर नृपेंद्र वर्मा ने स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान डॉ० नृपेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। शासन का सपना स्मार्टफोन से छात्रों को तकनीकी ज्ञान कराने व सुगम पढ़ाई कराने का है। इसी को लेकर छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य है, आप में से ही कोई आईएएस, आईपीएस बन कर देश की सेवा करेगा। इसलिए आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के अलावा क्षेत्र का नाम रोशन करें। छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का इस्तेमाल पढ़ाई हेतु उपयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में बीए व बीएएसी के 84 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक मो० इरफ़ात, अमित सिंह, अरुण शुक्ला पत्रकार, ग्राम प्रधान खुर्शीद, पूर्व प्रधान अहिबारनलाल, बालकराम, नयाब सिंह, असलम, सत्यप्रकाश, मेहताफ, सुभाषचंद्र सहित विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
बेनीगंज _सरकार भले ही सूबे में कानून का राज व सुशासन की बात कर रही है। लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। स्थिति यह है कि पहले रात दिन चौकीदारी करो फिर पैसे रूपी न्याय के लिए भटकना पड़ता है। मामला कोथावां ब्लाक के ग्राम पंचायत काकूपुर से जुड़ा है। जहां 84 वर्षीय बुजुर्ग अपने रुपयों के लिए दर-दर भटक रहा है। जानकारी के मुताबिक काकूपुर ग्राम प्रधान राम प्रताप पुत्र हीरा लाल मौर्य ने बीते 30 माह पूर्व में पंचायत भवन की रखवाली करने गांव के 84 वर्षीय बुजुर्ग राजा राम पुत्र जवाहर लाल को 6 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से स्वयं नियुक्त किया था। जिससे राजा राम के परिवार का भरण पोषण होना था। पैसे मिलने की आस लगाए राजा राम अब तक पंचायत भवन की रखवाली करता रहा। अधिक पैसे होने पर जब उन्होंने पैसे की मांग की तो राम प्रताप ने रूपए देने से इंकार करते हुए कहा कि मैने आपके खाते पर पैसा भेज दिया। जबकि बुजुर्ग चौकीदार के बताए अनुसार राम प्रताप ने उसका फर्जी मनरेगा जाप कार्ड बनवा लिया था। जिसमें कच्छे कार्य का पैसा आर्यावर्त बैंक शाखा कोथावां के खाते पर लगभग 30 हजार आया वहीं दूसरा खाता बैंक आफ इंडिया शाखा कल्यानमन पर राजवित्त का लगभग 22 हजार रूपए आया। जिसे प्रधान राम प्रताप ने यह कहकर निकाल लिया कि ये रूपए सरकारी कार्य के है। आपकी सैलरी एक साथ आएगी। पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने के चलते अधिक समय बीत जाने के बाद बुजुर्ग चौकीदार ने पुनः प्रधान रामप्रताप से रुपयों की मांग की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैंने आपको रूपए दे दिए हैं। अब कोई पैसा नहीं दूंगा। न्याय की आस लेकर बुजुर्ग चौकीदार आला अधिकारियों की चौखट पर लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से कह रहा है कि उसका 1 लाख 80 हजार रूपए दिलाया जाए। न्याय के लिए दर-दर भटक रहे 84 वर्षीय बुजुर्ग चौकीदार सिस्टम से काफी आहत है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इतना ही नही रूपए मांगने पर प्रधान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
सण्डीला- कोतवाली क्षेत्र के गांव उत्तरकोध निवासी सूरज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो फरवरी को बाबा राम प्रसाद का निधन हो गया था।तीन फरवरी को उनका अंतिम संस्कार करने के लिये हम लोग जा रहे थे तभी जयराम ,सोमित निवासी नरापुर थाना अतरौली व मटरू अरुण बाबा की अर्थी को ले जाने से रोकने लगे।जब इस बात को मना किया तो एक राय होकर मारने पीटने लगे बचाने के लिये पिता रामकुमार आये तो उनको भी मारापीटा जब आसपास के लोग बचाने के लिये आये तो धमकी देते हुये भाग गए। अतिरिक्त प्रभारी इख्तियार हुसैन ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है जाँच कर कार्यवाई शुरू कर दी गयी है
सण्डीला- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक सूफी सन्त संवाद अभियान के अंतर्गत सूफ़ी समुदाय के लोगों को साधा और पार्टी की नीतियों को स्पष्ट किया।नगर के हरदोई रोड स्थित एन जे मैरिज लॉन में आयोजित सूफ़ी संवाद कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे।उन्होंने नगर की दरगाहों के सज्जादानशीनो व सूफ़ियों से संवाद किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अवध क्षेत्र प्रभारी मोहम्मद नईम ने की। कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी का भजपा अ0मो0 ज़िला उपाध्यक्ष बाबा खांन,नगर अध्यक्ष रानू अन्सारी,महामंत्री सईद अहमद,फ़हीम ख़ान ने स्वागत किया।इसके बाद नगर के दादा मियां आस्ताना के सज्जादा नशीन सूफ़ी ख़्वाजा इस्हाक़ अली खां, दरगाह हज़रत साग़र मियां के सज्जादानशीन मुईज़ उद्दीन साग़री चिश्ती,सूफ़ी इक़बाल,सूफ़ी शफ़ी अहमद साबरी आदि को राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी द्वरा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जमाल सिद्दीक़ी ने कहा की दरगाहें व खानकाहें मोहब्बत अमन संदेश देती हैं। सूफ़ी विचार धारा हिंसा से सहमी दुनिया को एक रोशनी दिखा सकती है उन्होंने कहा इस्लाम शांति का धर्म है और सूफी पंथ इसकी आत्मा है। उन्होंने कहा कि सूफी पंथ ने हमें मानवता का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सूफ़ी सन्तो की विचारधारा का सम्मान करते है और प्रधानमंत्री की पहल पर भारत में सूफी सन्त संवाद अभियान चलाया जा रहा है ताकि देश में अमन रहे।अवध क्षेत्र प्रभारी मोहम्मद नईम ने कहा कि हमें दरगाहों और ख़ानक़ाहों से शिक्षा हासिल करने की जरूरत है। हम सही तरह से सूफ़ी सन्तों की शिक्षा पर अमल करके एक कामयाब जीवन गुज़ार सकते हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में सूफ़ी विचारधारा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
सण्डीला-कोतवाली क्षेत्र में 10 हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक इख्तियार हुसैन ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि एक संदिग्ध ब्यक्ति जामू तिराहे पर है मौके पर जब पुलिस बल के साथ पहुँचे तो उस ब्यक्ति को पकड़ा गया तो पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद निवासी वाहिदपुरवा प्रतापनगर चौराहा थाना बेनीगंज बताया।उन्होंने बताया कि विनोद पर 10 हजार का इनाम व गैंगगेस्टर एक्ट में मुकदमा व थाना अतरौली व संडीला में मामले दर्ज थे।पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बेनीगंज के कोथावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उमरारी में बन रहे नवीन विद्यालय भवन में घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत विद्यालय प्रधानाध्यापक ने की है। आरोप है कि पीला ईटों का उपयोग विद्यालय निर्माण में किया जा रहा है। घटिया सामग्री से विद्यालय बनने की सूचना पर स्थानीय अभिभावकों में रोष है। विद्यालय प्रधानाध्यापक राम प्रताप सिंह ने बताया कि शीतकालीन छुट्टियों में विद्यालय बंद रहा इस दौरान निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन विद्यालय की नीव में पीला ईंट एवं घटिया मसाले का उपयोग बड़े पैमाने पर कर दिया गया। विद्यालय खुलने के पश्चात देखा तो इस बाबत 29 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को लिखित शिकायती पत्र दिया है। वहीं मामले पर लोक निर्माण विभाग जेई शेखर चंद्र जोशी ने कहा विजिट करने के बाद बताऊंगा। एक्सईएन शरद कुमार मिश्रा ने कहा निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही ईंट मंगाकर जांच कराई जायेगी अगर ठीक नहीं होगी तो सम्बन्धित पर कार्यवाई की जाएगी। हांलांकि इन्हीं एक्सईएन व जेई की करतूतों का खामियाजा लिए बेनीगंज के प्राथमिक विद्यालय में बनी बिल्डिंग अब नौनिहालों के लिए जल्द संचालन की ओर मुंह ताके खड़ी है जिसके निर्माण में पूरी तरह से नीव का भरान पीला ईंटों से किया गया था। जिसके बारे में कई बार सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल एवं अखबारों में खबरें प्रकाशित की गईं पर उपरोक्त विभागीय जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने रहे।
*कछौना* कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत एक युवक द्वारा पुलिस की तैयारी कर रही युवती के साथ छेड़खानी की घटना पर कछौना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस कार्यवाई से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले को कड़ा संदेश दिया। बतातें चलें कि कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा दीननगर में एक युवती पुलिस की तैयारी हेतु प्रतिदिन की भर्ती सुबह दौड़ करने जाती थी। पहले से गलत भावना से गांव के एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की हरकतें की, उसे जाति सूचक अपशब्द कहे, किसी को सूचना दी, तो गांव में नहीं रह पाओगी। पीड़िता युवती ने पूरे मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में हरिजन एक्ट व धारा छेड़खानी में मामला दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया बेटियों को छेड़खानी करने वाले व गलत नजर से देखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कछौना मे टेंट का सामान भरते समय विद्युत विभाग की 11000 लाइन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झूलस गया। टेंट मलिक ने घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ी मृतक के बड़े भाई रामजी गुप्ता ने बताया है कि मेरा भाई आकाश गुप्ता (21)पुत्र संतराम गुप्ता निवासी मतुआ थाना कछौना शुक्रवार को सुबह 9 बजे घर से टेंट पर कार्य करने के लिए निकला था। वहीं पर प्रताप नगर चौरहा मार्ग बाघौली मे सामान को भरते समय करंट की चपेट मे आ गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दी।टेंट मालिक गौतम गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी बघौली ने परिजनों को बिना सूचना दिये शव घर पर रख कर भाग निकले,मृतक दिन भाइयो मे से सबसे छोटा था।घटना घट जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल