उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से राकेश बता रहें हैं की इनके यहाँ लोग बन्दर और जानवरो से बहुत परेशान हैं

हरदोई ज़िला के संडीला प्रखंड से अमित कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है

संडीला विकासखंड की नारायणपुर ग्राम पंचायत में निर्मित सार्वजनिक शौचालय में केयरटेकर की तैनाती संबंधी प्रकरण में ब्लॉक मिशन मैनेजर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव दोषी पाए गए

संडीला में 67 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरी है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

संडीला। विकास खंड संडीला के महगवा के मजरे अकबरपुर निवासी छोटेलाल को नहीं मिला किसी भी योजना का लाभ

संडीला- भारतीय जनता पार्टी ने अपने पुराने सांसद अशोक कुमार रावत पर फिर एक बार भरोसा जताते हुए उन्हें मिश्रिख लोकसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है अशोक रावत के टिकट मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है । अंगूरी शंकर सिन्हा ने कहा सांसद अशोक रावत ने पिछले चुनाव में जो वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद संडीला की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण करा दिया जाएगा वो वादा पूरा हो रहा है और उन्होंने संडीला को विकास की राह पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा रविवार की  सुबह से ही सांसद अशोक रावत की आवास पर लोगों की भीड़ मौजूद रही जिसमें अंगूरी शंकर सेवा समिति के अध्यक्ष अंगूरी शंकर सिंह , रईस मरहबा , फहीम खान , एराज खान , नीतीश रमन जायसवाल, अतुल तिवारी, मेवा लाल कश्यप , आदि लोगों ने भी उनको बधाई दी ।

*कछौना(हरदोई):* बेमौसम बारिश व तेज हवाओं से किसानों की फसलें सरसों, गेहूं, आलू आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसल पलट गई है, किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। वही फसल बीमा की राशि काटने के बाद किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे के नाम पर केवल बीमा कम्पनी गुमराह करती है। शनिवार सुबह से मौसम खराब हो गया, लगातार दो दिन की बारिश से किसानों की तैयार फसल गेहूं सरसों आलू काफी प्रभावित हुई है, तेज हवाओं के कारण फसल पलट गई है। जिसका फसल उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। जिससे किसानों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों में फसल नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा के तहत मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। उसके लिए किसानों को टोल फ्री नंबर 18002005142 पर 24 घंटे के अंदर दर्ज करा दें, परंतु यह टोल फ्री नंबर पर कॉल लगना संभव नहीं है, नेटवर्क की समस्या रहती है। फसल बीमा के नाम पर केवल किसानों का छलावा किया जाता है, जबकि बीमा कंपनी फसल बीमा के नाम पर लाखों रुपए की धनराशि डकार जाती है, किसान केवल ठगा जाता है।

संडीला- घर से खेत की तरफ शौच जा रही एक महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजराईलखेड़ा निवासी राजेश्वरी 65 वर्ष रविवार की सुबह खेत की तरफ शौच जा रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गयी और मौके पर ही मौत हो गयी परिजनों ने स्थानीय प्रसासन व पुलिस को सूचना दी वही लेखपाल ने उच्चअधिकारीयों को रिपोर्ट भेज दी दी है और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक महिला के सात बच्चे है तीन लडके व चार लड़कियां है मृतक के पति की दो साल पहले निधन हो चुका है

संडीला के महगवा के अकबरपुर निवासी बृजेश को नहीं मिला आवास

संडीला-भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा  उत्तर प्रदेश मे चलाए जा रहे युवा चौपाल अभियान के तहत शुक्रवार को संडीला नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के  द्वारा इमलियाबाग चौराहा पर चौपाल के  संयोजक  लोकेश सक्सेना के द्वारा युवा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  सांसद अशोक रावत  मौजूद रहे सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत देने के लिए निवेदन किया इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष नीतिश जयसवाल,विधानसभा संयोजक  कर्नल आदित्य प्रताप,भाजपा महामंत्री/ अभियान संयोजक ऋषभ खन्ना, भाजपा महामंत्री अमित शर्मा,मंत्री अर्पित गुप्ता, अनुज सिंह, पंकज, गोपाल, विवेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.