संडीला- भारतीय जनता पार्टी ने अपने पुराने सांसद अशोक कुमार रावत पर फिर एक बार भरोसा जताते हुए उन्हें मिश्रिख लोकसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है अशोक रावत के टिकट मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है । अंगूरी शंकर सिन्हा ने कहा सांसद अशोक रावत ने पिछले चुनाव में जो वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद संडीला की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण करा दिया जाएगा वो वादा पूरा हो रहा है और उन्होंने संडीला को विकास की राह पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा रविवार की सुबह से ही सांसद अशोक रावत की आवास पर लोगों की भीड़ मौजूद रही जिसमें अंगूरी शंकर सेवा समिति के अध्यक्ष अंगूरी शंकर सिंह , रईस मरहबा , फहीम खान , एराज खान , नीतीश रमन जायसवाल, अतुल तिवारी, मेवा लाल कश्यप , आदि लोगों ने भी उनको बधाई दी ।
*कछौना(हरदोई):* बेमौसम बारिश व तेज हवाओं से किसानों की फसलें सरसों, गेहूं, आलू आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसल पलट गई है, किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। वही फसल बीमा की राशि काटने के बाद किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे के नाम पर केवल बीमा कम्पनी गुमराह करती है। शनिवार सुबह से मौसम खराब हो गया, लगातार दो दिन की बारिश से किसानों की तैयार फसल गेहूं सरसों आलू काफी प्रभावित हुई है, तेज हवाओं के कारण फसल पलट गई है। जिसका फसल उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। जिससे किसानों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों में फसल नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा के तहत मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। उसके लिए किसानों को टोल फ्री नंबर 18002005142 पर 24 घंटे के अंदर दर्ज करा दें, परंतु यह टोल फ्री नंबर पर कॉल लगना संभव नहीं है, नेटवर्क की समस्या रहती है। फसल बीमा के नाम पर केवल किसानों का छलावा किया जाता है, जबकि बीमा कंपनी फसल बीमा के नाम पर लाखों रुपए की धनराशि डकार जाती है, किसान केवल ठगा जाता है।
संडीला- घर से खेत की तरफ शौच जा रही एक महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजराईलखेड़ा निवासी राजेश्वरी 65 वर्ष रविवार की सुबह खेत की तरफ शौच जा रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गयी और मौके पर ही मौत हो गयी परिजनों ने स्थानीय प्रसासन व पुलिस को सूचना दी वही लेखपाल ने उच्चअधिकारीयों को रिपोर्ट भेज दी दी है और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक महिला के सात बच्चे है तीन लडके व चार लड़कियां है मृतक के पति की दो साल पहले निधन हो चुका है
संडीला के महगवा के अकबरपुर निवासी बृजेश को नहीं मिला आवास
संडीला-भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा उत्तर प्रदेश मे चलाए जा रहे युवा चौपाल अभियान के तहत शुक्रवार को संडीला नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा इमलियाबाग चौराहा पर चौपाल के संयोजक लोकेश सक्सेना के द्वारा युवा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अशोक रावत मौजूद रहे सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत देने के लिए निवेदन किया इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष नीतिश जयसवाल,विधानसभा संयोजक कर्नल आदित्य प्रताप,भाजपा महामंत्री/ अभियान संयोजक ऋषभ खन्ना, भाजपा महामंत्री अमित शर्मा,मंत्री अर्पित गुप्ता, अनुज सिंह, पंकज, गोपाल, विवेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संडीला- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निबारी उत्तरकोध निवासी रूबी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी को 8 वर्ष हो चुके हैं और गैर हिन्दू है सोमवार की शाम वह पड़ोस मे दूध लेने गयी हुई थी तभी गांव के निवासी उसके मायके परिवार से मुईन, इरफ़ान, ईसाक, इब्राहिम यह लोग एक राय आकर गालियां देने लगे विरोध करने पर माऱने पीटने लगे शोरगुल होने पर धमकी देते हुए भाग गए कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है
कछौना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज में जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण किए गए। छात्र-छात्रा स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठे। बताते चलें कि स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन शासन स्तर द्वारा निःशुल्क प्रदान करने का प्रावधान है। एसएमडी पटेल महाविद्यालय पतसेनी कछौना में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा के हाथों छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए। इस मौके पर विधायक ने कहा इससे छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञानार्जन में लाभ मिलेगा। सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज कहली तेरवा गौसगंज में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य व युवा नेता संचित अग्रवाल के हाथों छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए। युवा नेता ने कहा की सरकार की मंशा है छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान से जोड़कर उनके भविष्य को बेहतर संवारना है। जिससे वह भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें। श्री विश्राम सिंह महाविद्यालय कहली में विधायक रामपाल वर्मा ने अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा जब युवा शक्ति तकनीकी रूप से सशक्त होगा देश तभी विकसित राष्ट्र बनेगा। आज का युवा कल का भविष्य है। यही आगे चलकर देश में शिक्षक, इंजीनियर, नेता, डॉक्टर, उद्यमी, बनकर देश को आगे ले जाने में योगदान करेंगे। लाला हरिराम गंगा देवी महाविद्यालय कुकुही में ब्लॉक प्रमुख रामश्री के हाथों स्मार्टफोन वितरित किए गए। उन्होंने कहा आज सभी को बेहतर कार्य करने के समान अवसर मिल रहे हैं। जिससे महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉक्टर शरद शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी सुधांशु, प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार, प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, प्राचार्य डॉक्टर दीनानाथ, राकेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, सहित शिक्षक गण अभिभावक गण, व प्रबुद्धजनों ने प्रतिभा किया।
-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच करने एवं उनको निशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के अधीक्षक डॉ शरद वैश्य व उनके स्टाफ को सबसे ज्यादा अल्ट्रा साउंड करवाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम्मानित किया गया। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड करने वाले श्री फूलचंद्र अस्पताल के संचालक डॉ आशीष गुप्ता को सीएमओ द्वारा हरदोई में सम्मानित किया गया।
लाला गंगा प्रसाद मानव कल्याण समिति एवं इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के सयुक्त तत्वाधान में नगर कल्याण समिति के धर्मशाले में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारम्भ सेवानिर्वत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तसद्दूक हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
Transcript Unavailable.