ब्लैक संसाधन केंद्र भरखनी से चोरी हुई इनवर्टर और दो बैटरी के साथ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है वही कर नवजात कर अभी फरार हैं

शहर कोतवाली इलाके में मामूली विवाद के बाद एक युवक पर तमंचे से फायर किए जाने का मामला सामने आया

तीन का शांति भंग में जेल। पचदेवरा पुलिस ने तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया उनका एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया क्षेत्र के कुंडी गांव में रामकिशन इंद्रेश्वर सुभाष आपस में झगड़ रहे थे सूचना पर तीनों के खिलाफ शांति एवं करने का आप में कार्रवाई की गई। में झगड़ रहे थे सूचना पर तीनों के खिलाफ शांति एवं करने का आप में कार्रवाई की गई।

खंड शिक्षा कार्यालय पर 3 दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में पुलिस खुलासे के काफी नजदीक पहुंच गई है

*हरदोई: एक घर में लाखों की चोरी, चार में कोशिश* *कछौना कोतवाली क्षेत्र के बालामऊ गांव में चोरों ने एक मकान से जेवर व नकदी चोरी कर ली। वहीं चार घरों में चोरी की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। बालामऊ निवासी निगम कुमार सिंह अपने मकान में पत्नी ललिता और दो बच्चों के साथ सो रहे थे।* बताया कि बृहस्पतिवार की रात चोर मकान में घुस गए। कमरे में बाहर को बाहर से बंद कर दिया। दूसरे कमरे में रखी अलमारी से सोने की तीन अंगूठी, पांच जोड़ी चांदी की पायल और सोने की एक चेन चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह ललिता जागी तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। उसने देवर पुष्पेंद्र को फोन किया। पुष्पेंद्र के आने पर घटना का पता चला। इसी रात चोरों ने बालामऊ के प्रधान विपिन के घर पर धावा बोला। आहट मिलने पर परिजन जाग गए, तो चोर भाग निकले। चोर रविंद्र सिंह के मकान में घुसे लेकिन यहां परिजन जाग रहे थे। आहट पाकर चोर यहां से निकल गए। बॉबी कनौजिया के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन अंदर मौजूद लोगों की आहट मिलने पर चोर भाग गए। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जल्द खुलासा किया जाएगा

श्रद्धालु बनकर पहुंचे चोरी कर ले गए घंटा महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु बनाकर मंदिर पहुंचे चोरों ने वहां से एक क्विंटल 5 किलो वजन के 6 घंटे चोरी कर ली। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया पुलिस ने पुजारी के हाथों दी गई तहरीर पर सारे मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

शायद रातों में चोरों ने ग्राम बालामऊ के प्रधान समेत चार घरों को निशाना है

ठगी की कोशिश करने वाले को ग्रामीणों ने पुलिस को दिया

यूपी 112 पीआरबी में तैनात उपनिषद की पिस्टल चोरी

बालामऊ के एक घर में चोर रात में एक लाख के जेवर चोरी कर ले गए