शहर कोतवाली इलाके में मामूली विवाद के बाद एक युवक पर तमंचे से फायर किए जाने का मामला सामने आया
लोनार थाना क्षेत्र के गांव झरोना निवासी राम मूर्ति ने पुलिस को शिकायत में बताया की खेत में आने से रोका तो बोला हमला
दिव्यांग ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार। महिला थाने क्षेत्र के ग्राम बी गांव निवासी दिव्यांग में दबंगों पर मारपीट करने और जान माल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रेसिपी को प्रार्थना पत्र देखकर सुविचार करने की गुहार की है महिला थाना क्षेत्र के ग्राम बी गाव निवासी दिव्यांग कमल किशोरपुरा बड़का के अनुसार धनेश विमल मोहन श्यामू निवासी ग्राम बेजुपुर थाना पाली श्याम ग्राम परसाई थाना जिला विनोद पुत्र कल्लू कपूरपुर जमीन को लेकर उसके साथ गाली ग्रॉस और मारपीट करते हैं कमल किशोर के अनुसार वह कई बार में जिला थाने में उपरोक्त दबंग के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई.....
महिला व उसके पति और बच्चों के साथ मारपीट में दबंगों पर को के आदेश पर तीन माह बाद पुलिस ने एस सी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया
Transcript Unavailable.
संडीला- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निबारी उत्तरकोध निवासी रूबी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी को 8 वर्ष हो चुके हैं और गैर हिन्दू है सोमवार की शाम वह पड़ोस मे दूध लेने गयी हुई थी तभी गांव के निवासी उसके मायके परिवार से मुईन, इरफ़ान, ईसाक, इब्राहिम यह लोग एक राय आकर गालियां देने लगे विरोध करने पर माऱने पीटने लगे शोरगुल होने पर धमकी देते हुए भाग गए कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महरोनियां निवासी सुरेश ने न्यायालय की शरण लेते हुए बताया है कि 15 दिसंबर को उसका पुत्र दीपू विपक्षीगढ़ देशराज की दुकान पर सौदा लेने गया था देशराज दारू पीकर उसके बेटे को गाली गलौज करके मारना पीटना शुरू कर दिया शोर गुल होने पर बचाने गया तो देशराज,राजेश, लालता व श्रीपाल ने उसको घेर कर मारने पीटने लगे और सर पर सरिया मार दी जिससे वह चोटहिल हो गया मामले में कोतवाल बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर कार्यवाही की जा रही है
आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर किया हमला
सगे भाई ने भाई को ही मारपीट कर जख्मी कर दिया
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महरोनिया निवासी सुरेश ने न्यायालय की शरण ली