कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महरोनियां निवासी सुरेश ने न्यायालय की शरण लेते हुए बताया है कि 15 दिसंबर को उसका पुत्र दीपू विपक्षीगढ़ देशराज की दुकान पर सौदा लेने गया था देशराज दारू पीकर उसके बेटे को गाली गलौज  करके मारना पीटना शुरू कर दिया शोर गुल होने पर बचाने गया तो देशराज,राजेश, लालता व श्रीपाल ने उसको घेर कर मारने पीटने लगे और सर पर सरिया मार दी जिससे वह चोटहिल हो गया मामले में कोतवाल बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर कार्यवाही की जा रही है