हरपालपुर थाना क्षेत्र के सुभौआपुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली पर आलू भरे बोरे लादते समय एक बोरा गिरने से किसान की दबकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चारा पानी की अव्यवस्थाओं के चलते गौपशुओं की हो रही मौत। गौपशुओ की सुरक्षा एवं स्वास्थ का हवाला देकर गौशाला प्रवेश में बाहरी लोगों पर रोक। हरदोई। गौशालाओं के बाहर गोवंशों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बाहरी लोगों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। वैसे कहा जा रहा है कि बाहरी लोगों की जो बात कही गई है, उसमें मीडियाकर्मियों को शामिल किया गया है। बतातें चलें अभी चंद दिन पहले ही टडियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटरा बौठा में गौशाला का शुभारंभ हुआ था, वहां गोवंशों के लिए चारे-पानी का कोई सही बंदोबस्त नहीं किया गया, नतीजतन यहां कई गौवंशो ने भूख-प्यास से तड़पते हुए दम तोड़ दिया है। उसे ले कर मीडिया ने गौशाला के ज़िम्मेदारों की नाकामी को बंया करते हुए गोवंश की मौत को लेकर अपनी सुर्खियां बनाया, उसी के बाद से अब गौशालाओं के बाहर एसडीएम एवं पशु चिकित्सा अधिकारी के हवाले से लिखा दिया गया है कि गोवंशों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लिखा गया गया है कि किसी बाहरी (संगठन या संस्था) को एसडीएम या पशु चिकित्साधिकारी की परमीशन के बगैर इंट्री नहीं है। इतना ही नहीं अगर फिर भी गौशाला में कदम रखने की कोशिश की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि गौशालाओं की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए बाहरी लोगों की आड़ ले कर इन्डाईरेक्ट तौर पर मीडिया को वहां जाने से रोका गया है। मतलब साफ है कि गोवंशों के नाम पर जो खेल खेला जा रहा है, उसे बेरोक टोक स्थानीय जिम्मेदारों द्वारा खेला जाता रहे। हालांकि मामले में बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कहीं है।

संडीला- घर से खेत की तरफ शौच जा रही एक महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजराईलखेड़ा निवासी राजेश्वरी 65 वर्ष रविवार की सुबह खेत की तरफ शौच जा रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गयी और मौके पर ही मौत हो गयी परिजनों ने स्थानीय प्रसासन व पुलिस को सूचना दी वही लेखपाल ने उच्चअधिकारीयों को रिपोर्ट भेज दी दी है और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक महिला के सात बच्चे है तीन लडके व चार लड़कियां है मृतक के पति की दो साल पहले निधन हो चुका है

उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।

विवाहिता की लखनऊ में हत्या कर शव हरदोई और सीतापुर जनपद की सीमा पर बरगदिया पुल से गोमती नदी में फेंक दिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर लखनऊ कमिश्नरेट के गाजीपुर एसीपी के नेतृत्व में रविवार को आई पुलिस टीम ने शव बरामद कर लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताते चलें कि हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी नीरज सिंह की पत्नी गीता सिंह 34 लखनऊ की राइट कांसेप्ट कंपनी में काम करती थी। यह कंपनी विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों आदि के सत्यापन करने का काम करती है। उक्त कंपनी का मालिक हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के खगेश्वरपुरवा निवासी अभिनव वर्मा पुत्र भरत प्रसाद है। बताते हैं कि बीते 21 फरवरी को ऑफिस कार्य से गीता लखनऊ गई थी लेकिन वापस घर नहीं आई। पति नीरज सिंह द्वारा काफी तलाशने के बाद 23 फरवरी को गाजीपुर थाने में गीता के लापता होने का मामला दर्ज कराया। लखनऊ कमिश्नरेट के उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने पूरे मामले की जांच गाजीपुर के एसीपी विकास जायसवाल को सौंप दी। जांच करने में एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस के जरिए मिले अहम सबूतों के आधार पर पुलिस ने अभिनव वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि 21 फरवरी को गीता ने उससे रुपये मांगे थे। इसी को लेकर आपसी विवाद हुआ और उसने गला दबाकर गीता की हत्या कर दी और अपने तीन अन्य साथियों कमल किशोर पुत्र राजाराम निवासी आदर्श विहार बुद्धेश्वर लखनऊ, शिवम पुत्र हरिद्वार निवासी शीलपुर थाना बेहटा गोकुल हरदोई अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश बख्तावर पुरवा कोतवाली शहर हरदोई के साथ मिलकर शव को जनपद की सीमा पर कोतवाली बेनीगंज के बरगदिया पुल के ऊपर से गोमती नदी में फेंक दिया। एसीपी विकास जायसवाल के नेतृत्व में आई टीम ने आरोपी की निशानदेही पर बेनीगंज कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों के सहयोग से शव बरामद कर लिया। बेनीगंज कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदत से शव बरामद किया गया है। कार्रवाई लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस कर रही है। उपरोक्त कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हड़कंप की स्थिती रही।

पोस्टमार्टम ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ हरपालपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी ने डॉक्टर को कर से खींच लिया और मारपीट की

Transcript Unavailable.

फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने के बाद वापस जा रहा था युवक शाहाबाद में अल्हापूर्ति रहे पर सेंड को बचाने में हुआ हादसा

*हरदोई: डिवाइडर से टकराए बाइक सवार, *शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे बाइक सवार अल्हापुर तिराहा के पास डिवाइडर से टकरा गए। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। शाहजहांपुर जनपद के हरदब चौकी निवासी युवक अजय राठौर (26) शाहजहांपुर में ही चाट का ठेला लगाता था।* वह एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार रात हरदोई गया था। उसके साथ बाइक से मोहल्ले के दोस्त राहुल (19) और सुमित (16) भी गए थे। रात करीब एक बजे बाइक से तीनों वापस शाहजहांपुर जा रहे थे। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अल्हापुर तिराहा के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इससे बाइक चला रहे अजय का सिर डिवाइडर से टकरा गया। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचाया। यहां अजय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि राहुल और सुमित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अजय दो भाइयों में छोटा था और अविवाहित था। कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

संडीला- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुर खेड़ा पोस्ट मलेया निवासी रामखेलावन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 13 फरवरी को उसकी पत्नी संगीता 45 वर्ष अपने पुत्र सतेंद्र के साथ बाइक से दवा लेने संडीला गई थी बेगमगंज गांव के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उसका पुत्र सतेन्द्र व पास मे ख़डी महिला रामदेवी गंभीर रूप से घायल हो गई मामले में कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर कार्रवाई की जा रही है