कछौना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज में जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण किए गए। छात्र-छात्रा स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठे। बताते चलें कि स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन शासन स्तर द्वारा निःशुल्क प्रदान करने का प्रावधान है। एसएमडी पटेल महाविद्यालय पतसेनी कछौना में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा के हाथों छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए। इस मौके पर विधायक ने कहा इससे छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञानार्जन में लाभ मिलेगा। सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज कहली तेरवा गौसगंज में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य व युवा नेता संचित अग्रवाल के हाथों छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए। युवा नेता ने कहा की सरकार की मंशा है छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान से जोड़कर उनके भविष्य को बेहतर संवारना है। जिससे वह भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें। श्री विश्राम सिंह महाविद्यालय कहली में विधायक रामपाल वर्मा ने अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा जब युवा शक्ति तकनीकी रूप से सशक्त होगा देश तभी विकसित राष्ट्र बनेगा। आज का युवा कल का भविष्य है। यही आगे चलकर देश में शिक्षक, इंजीनियर, नेता, डॉक्टर, उद्यमी, बनकर देश को आगे ले जाने में योगदान करेंगे। लाला हरिराम गंगा देवी महाविद्यालय कुकुही में ब्लॉक प्रमुख रामश्री के हाथों स्मार्टफोन वितरित किए गए। उन्होंने कहा आज सभी को बेहतर कार्य करने के समान अवसर मिल रहे हैं। जिससे महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉक्टर शरद शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी सुधांशु, प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार, प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, प्राचार्य डॉक्टर दीनानाथ, राकेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, सहित शिक्षक गण अभिभावक गण, व प्रबुद्धजनों ने प्रतिभा किया।