हरदोई ,संडीला से श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनका किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं आया है
क्या नाम है आपका हमारे नाम जयपाल पिता जी का नाम गुलाबी प्रसाद कौन गाँव है ये गुरगुरा तहसील कौन पढ़ाई है संडीला आपको शौचालय मिला है नहीं , शासन प्रशासन से क्या चाहिए , नहीं मिला , वो शासन जान मिलना है नहीं मिला ।
क्या नाम है आपका दूध से बोलु सदा तारी होती का नाम सुत्ते कौन सा गाम है ये सुरका का तहसील कौन पड़ती है संदिला ता संजीला । संदिला मुझे बताएँ कि आपको क्या लगता है कि आप पन्नी त्रिपल के अधीन अपना जीवन कैसे जीते हैं , आपको कितने साल हो गए हैं , यह बताते हुए कि मलुमी की माँ आपको कितने वर्षों से यिया बहू से मतलब है ।
Transcript Unavailable.
क्या नाम है आपका राधा पति का नाम मंजेश पाल कौन था ये ध्रापुरा तहसील कौन सी पड़ती है जी संडीला क्या समस्या है जो हम लोग राशन नहीं है हर महीने नहीं कितने दिन है । लगभग दो महीने हो गए हैं कि आपको राशन नहीं मिलता है । हां , दो महीने हो गए हैं । आपको दो महीने से राशन नहीं मिला है । तो आप सरकार से क्या शिकायत करना चाहते हैं ?
क्या नाम है आपका बाइंडर पिता का नाम शौचला कौन सा गाँव बटा आपको किसान सम्मान निधि का पैसा आता है की नहीं आता है नहीं जो दो हजार रुपये खेती काटा है जहां और भी साल नहीं दो साल ।
संडीला मार्ग पर रात इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई घटना में लगभग 9 लख रुपए का सामान जलकर राख हो गया
लखनऊ की तहसील और मलिहाबाद की तहसील संडीला के गांव में 1000 एकड़ भूमि पर मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना का रास्ता साफ हो गया
सण्डीला- कस्बे के उन्नाव रोड पर पुलिस की चुस्त प्रणाली के चलते रात्रि गस्त की पोल खुल गयी है कस्बे के उन्नाव रोड निवासी अभिषेक गुप्ता व आदर्श गुप्ता ने बताया की सोमवार की रात उसकी तीन वैन घर के बाहर सड़क के किनारे खड़ी थी तभी रात्रि मे अज्ञात चोरों ने तीनों वैन का बैटरी चोरी कर ली सुबह ज़ब सो कर उठे तो देखा की एक का शीशा तोड़कर तीनों वैन की बैटरी चोरी कर ले गए मामले मे कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया की तहरीर मिलने पर जाँच की जाएगी
डीला- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री गांव के बाहर बने पशुओं के गोड़ा में पशुओं के लिए चारा पानी बना रही थी तभी गांव का रहने वाला युवक श्यामू गोड़ा मे आकर छेड़खानी करने लगा मौके पर पहुंचने पर छुड़वाया गालियां देकऱ मारपीट कर अपने घर भाग गया था उलहना लेकर गया तो शामू उसके पिता प्रकाश व प्रकाश की पत्नी दरवाज़े पर आकर के गालियां दे कऱ मारपीट कर भगा दिया कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी और जांच की जा रही है