बेनीगंज मे हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार कोथावां कस्बा निवासी रजनीकांत के निधन पर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ब्लाक कोथावां इकाई के ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा शोकसभा का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय बेनीगंज में किया गया।शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के कोथावां ब्लाक अध्यक्ष बुद्धसेन सोनी पत्रकार साथी राजीव रंजन त्रिपाठी,सन्तोष मिश्रा,प्रदीप कुमार बैश्य, रोहित मिश्रा,पुनीत मिश्रा,पीयूष तिवारी गणमान्य ब्यक्ति सुरेंद्र गुप्ता कल्लू भईया, सत्य नारायण सत्तू,मिलन त्रिपाठी,सीपू बैश्य,अमन गुप्ता,गौरव गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा नेता व समाजसेवी प्रमोद सिंह ने बताया कि कल गुरुवार नेवादा स्थित अनन्त इंटरनेशनल कोल्ड स्टोरेज पर किसान गोष्ठी के साथ ही स्टोरेज का उदघाटन समारोह आयोजित है । भरावन क्षेत्र के किसानों के सदैव हितों पर कार्य करने की भावना से इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ है अब क्षेत्र के किसान भाई अपनी आलू आदि को स्टोरेज करने के लिए इधर उधर भटकने की जगह सीधे अपने नए प्रतिष्ठान पर आ सकेंगे उनकी सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

संडीला- कस्बे के बरौनी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गयी रजी अहमद 51 वर्ष  निवासी बरौनी व मूल निवासी बराही संडीला मंगलवार की देर शाम घर से मजार पर जाने के लिए निकले थे वापस आते समय रेलवे क्रासिंग पार कर रहे थे तभी हरदोई की तरफ से आ रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट मे आ गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक हेयर कटिंग का काम करता था मृतक तीन बच्चे है दो लडके व एक लड़की है

संडीला- नगर के गल्ला मंडी स्थित पार्वती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत उत्सव व वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक उन्नाव कौशल व विशिष्ट अतिथि विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प व दीप प्रज्वलित कर किया। संबोधन में विधायक श्रीमती अर्कवंशी ने कहा छात्रों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि से प्रेम व सेवा भाव हृदय में होना चाहिए। पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह ने छात्रों के कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में छात्रों के राम आएंगे भजन पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक प्रेम बाबा, जिला कमिश्नर स्काउट गाइड अवधेश त्रिपाठी, भाजपा नेता विशनु दयाल शुक्ला, डॉ जीवन सिंह अर्कवंशी, कुंवर सत्येंद्र सिंह, अब्दुल वली, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शुक्ला, आदित्य प्रताप सिंह, किरन यादव सहित गणमान्य मौजूद रहे।

कोतवाली क्षेत्र के मीतौ गांव निवासी नन्हक्कू ने पुलिस को दी तहरीर  में बताया शनिवार को नवीन मंडी के सामने स्थिति दुकान पर उसका पुत्र विजय अपनी दुकान पर बैठा था।तभी मीतौ गांव निवासी कपिल व सन्तोष और कपिल का बहनोई  बांके लाठी-डंडे व हाॅकी से लैस होकर दुकान पर आकर विजय पर हमला कर दिया।

संडीला कोतवाली में नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह  ने  वार्ता करके अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति सीधे मुलाकात करके अपनी समस्या बताए तत्काल कार्यवाही की जाएगी  क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को कोतवाली में सम्मान मिलेगा तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी दैनिक समाचार पत्र कोथावां के पत्रकार रजनीकांत के निधन पर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सण्डीला द्वारा शोकसभा का आयोजन ए एल मेमोरियल स्कूल चौपार टोला में किया गया। 

उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई जिला के संडीला प्रखंड नमस्ते अच्छा नाम सर्वेश कुमार सुखलाल तिर्वा पहलवान प्रखंड सन्दिला समस्या मुझे बताएँ कि आपकी क्या समस्या है भाई यहाँ हमारे गाँव में नहीं है । यहां तक कि नाली को भी बंद नहीं किया गया है , न तो कचरा संग्रहकर्ता बनाया गया है और न ही सरकारी स्कूल , न ही खेल परिसर बनाया गया है , न ही कॉलोनी बनाई गई है । चलो , मान लीजिए कि प्रकाश अंदर पाया गया था , मान लीजिए कि कोई मुझे एक समस्या बताए , मुझे एक समस्या बताए , मुझे एक समस्या बताए , मुझे एक समस्या बताए , मुझे एक समस्या बताए , मुझे एक समस्या बताए । आप सरकार से क्या चाहते हैं , सरकार से , हमें स्वास्थ्य चाहिए , हाँ , हमारे गाँव में , इसका मतलब है विकास , कहीं और , यानी जिन्हें कॉलोनी का लाइसेंस नहीं मिला है , कहीं और ।

संडीला जिला बनाने का मुद्दा उठाया

क्या नाम है आपका ओम प्रकाश पापा का नाम जुगराज कौमा गाँव है जुरपुरा तहसील कौन सी पड़ती है संदिला क्या समस्या है , किसान सम्मान निधि वाला पैसा आपकी बात नहीं है , कितने वासा से नहीं है नहीं है ये किसी एक नहीं है ।