विकास खंड कोथावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपुलिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन जर्जर घोषित होने के वावजूद भी ध्वस्तीकरण व नव निर्माण कार्य अभी तक नहीं हो सका।जिसमें छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए मुसीबत बनी हुई है। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बवजूद भी समस्या ज्यो कि त्यों बनी है। इस बारे में प्रधानाचार्य विवेक वर्मा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को कई बार अवगत कराया भी गया है। बताते चलें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपुलिहा के परिसर में बने चार कक्ष अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो गए हैं। विद्यालय भवन किसी भी समय वह धराशायी हो सकता हैं,जब कि विद्यालय भवन कंडम का आदेश भी पारित हो चुका था। इसके बावजूद भी अभी तक कंडम भवन का ध्वस्थीकरण नहीं किया जा रहा है। प्रधानाचार्य व अध्यापक अनहोनी की आशका जाहिर कर रहे हैं।बीते वर्ष में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष द्वारा जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी भी दी गई थी।लेकिन लचर प्रशासन के चलते भवन कायाकल्प की वाट जोह रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी कोथावां दर डॉक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भवन ध्वस्तीकारण लिस्ट में शामिल है। उच्चअधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही विद्यालय का कायाकल्प होगा। उक्त फाइल विभाग में रनिंग पर है।

बेनीगंज-अन्यत्रित कार ने बाईक मे टक्कर माऱ दी।जिससे बाईक सवार दो युवक घायल हो गए। आसपास के राहगीरो ने इसकी जानकारी एम्बुलेंस व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को रेफर कराया।जहा पर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकत्सको ने ज़िला अस्पताल रेफर किया। वही पुलिस ने छातीग्रस्त वाहनो को प्रतापनगर चौकी लाइ। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे प्रतापनगर सीतापुर मार्ग पर अंयंत्रित कार ने बाईक मे टक्कर माऱ दी। जिससे बाईक पर सवार संदीप सिंह(28) निवासी खोसीपुर थाना औरंगाबाद जनपद कानपुर देहात व साथी अखिलेश यादव (24) निवासी हमीरपुर जनपद महोबा घायल हो गए। आसपास के राहगीरो ने इसकी जानकारी एम्बुलेंस व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को रेफर कराया।जहा पर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकत्सको ने ज़िला अस्पताल रेफर किया। वही पुलिस ने छातीग्रस्त वाहनो को प्रतापनगर चौकी लाइ। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि दोनों घायलों को सीएच सी कोथावा को भेजा गया है। वही वाहनो को चौकी प्रतापनगर लाया गया है।

विकासखंड कछौना में बुधवार को जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने निरीक्षण किया। अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें बुधवार को जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने निरीक्षण के दौरान ब्लाक के आवश्यक अभिलेख सर्विस बुक, जीपीएफ व स्थापन पंजिका, गार्ड फाइल, निरीक्षण पंजिका, भूमि भवन पंजिका, उपस्थिति पंजिका, ग्राट रजिस्टर आदि अभिलेखों का अवलोकन किया। ब्लॉक परिसर में सभी पटलों का निरीक्षण किया। पटल कर्मचारी से जानकारी ली। एडीओ पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया कक्ष की जर्जर हालत, फाइलों का उचित रखरखाव न होने पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सभागार का निरीक्षण के दौरान टूटे दरवाजे को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। ब्लॉक परिसर का निरीक्षण के दौरान ट्री-गार्ड को सही कराने का निर्देश दिया, ट्री-गार्ड से पेड़ गायब थे, ईंटे गिर चुकी थी, प्रांगण में गंदगी का अंबार था। सामुदायिक शौचालय में ताला लटका था, परिसर में लगा इंडिया मार्का नल की मशीन नहीं बनी थी। इन समस्याओं के विषय में खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा ने बताया यह क्षेत्र पंचायत से बना है। इसे ग्राम पंचायत को हैंडओवर करके केयरटेकर की नियुक्ति कराकर सुचारू रूप से चालू कराया जाएगा। पंचायत भवन पतसेनी देहात का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं देखकर ग्राम सचिव संतोष कुमार की सराहना की। इस निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, एडीओ आईएसबी राजेंद्र नाथ, वरिष्ठ सहायक विकास द्विवेदी, माला देवी, कर्मी, ग्राम सचिव संतोष कुमार सहित ग्राम सचिव/पंचायत सचिव मौजूद रहे।

अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम ढिकुन्नी में सोमवार की रात किराना और ज्वैलरी दुकानों का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने माल और नगदी साफ कर दिया।ज्वैलरी की दुकान में चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया किन्तु ताला टूटा नहीं जिससे ज्वैलर्स का भारी नुकसान बच गया।पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी।थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।

ब्लॉक सभागार मे उमंग सुनहरा कल सेवा समिति एवं एच सी एल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहे कार्यक्रम तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत आज ब्लॉक स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकासखंड कोथावां में किया गया जिसमें ग्राम प्रधान गोविंदपुर ,ग्राम पंचायत सचिव जरौआ एवं परियोजना द्वारा चयनित चारों गांव के डब्लूयूजी मेंबर और ग्रामीण उपस्थित रहे।

जनपद बागपत के हिलवाड़ी निवासी संजीव तोमर एक मध्यम वर्गीय शिक्षक परिवार में जन्मे आज उनका चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास में एक बेहतरीन मुकाम है। उन्होने अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर आज जो अपना नाम कमाया और पहचान बनाकर अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है निश्श्चत रूप से यह नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणाओत्र है। डीसीएम श्रीराम शुगर एवं डिस्ट्रलरी यूनिट हरियावां के गन्ना प्रमुख एवं सहायक उपाध्यक्ष (गन्ना) संजीव तोमर को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास हेतु भारतीय शुगर पुने (महराष्ट्रा) द्वारा बेस्ट जनरल मैनेजर एवार्ड से सम्मानित किया गया है। कोल्हापुर (महराष्ट्रा) में आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मे महत्वपूर्ण योगदान हेतु देश-विदेश के विभिन्न व्यक्तियो / संस्थाओ को सम्मानित किया गया। संजीव तोमर को उपरोक्त सम्मान गन्ना विकास मे कृषको की आमदनी दुगनी करने हेतु नयी-नयी उन्नतशील तकनीक, मृदा उर्वकता, जल संरक्षण, तथा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए इन सीटू प्रबंधन आदि के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रदान किया गया है।संजीव तोमर के 32 वर्ष के गन्ना विकास एवं गन्ना उत्पादन से किसानो की प्रगति को भारतीय शुगर पुने (महराष्ट्रा) द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित होकर अपने परिवार, गाँव तथा डीसीएम श्रीराम समूह को गर्व की अनुभूति प्रदान की है।

संडीला- मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने तहसील सण्डीला के स्थानीय नागरिकों की मांग पर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सण्डीला के इमलिहाबाग चौराहे पर सुप्रसिद्ध महान आंदोलनकारी/स्वतंत्रा सेनानी एवं किसान नेता के रूप मे रहे मदारी पासी की प्रतिमा स्थापित कराने व मदारी पासी के नाम चौराहे का नाम रखने की मांग पत्र के माध्यम से की है। 

बेनीगंज मे 15 दिन पूर्व हुए प्रतापनगर हरदोई मार्ग पर बढैयन पुरवा पोल्ट्री फार्म समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक के मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतरौली थाना क्षेत्र के रणवीर सिंह ने पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 29 जनवरी शाम करीब 6 बजे उसके दो पुत्र मयंक सिंह(24) व शिवम सिंह (26) के साथ हरदोई से अपने घर बाइक से आ रहे थे।तभी प्रतापनगर हरदोई मार्ग पर बढैयन पुरवा पोल्ट्री फार्म समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों घायल हो गए थे पुलिस ने उठाकर उन्हें इलाज के लिए अहिरोरी अस्पताल भिजवाया। जहा पर चिकत्सको ने मयंक सिंह की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया था। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि प्रतापनगर हरदोई मार्ग पर गत 15 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

संडीला के मलेहरा स्थिति मा राजेशवरी शक्ति प्रसाद अंचल शिक्षण संस्थान तेरियां मे विद्यालय परिवार की ओर से सामूहिक यग्योपवीत जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया। जिसमे 40 बटूको का यग्योपवीत संस्कार आचार्य मुकुट बिहारी व सात आचार्यो के माध्यम से विधि विधान पूर्वक कराया गया। आए हुए सभी लाभार्थी परिवारों का वह क्षेत्र की जनता का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक वितरण स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद हरदोई द्वारा सफलतापूर्वक प्रधानाचार्य अचल कुमार पांडे व समस्त विद्यालय परिवार के सहयोग से संपन्न कराया गया उपस्थित बटुकों को आए हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर वह सभी को भोजन प्रसाद देकर विदा किया आगामी हर बसंत पंचमी को फिर से आयोजन कराया जाएगा।

संडीला- भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत संडीला कस्बे के लोकसभा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई कार्यशाला का शुभारंभ जिलाअध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सांसद अशोक रावत व विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में ऐतिहासिक योजनाएं संचालित की गई जिनकी पात्रता करीबी नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर निर्धारित की गई उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार गरीबों को समर्पित की यही वजह रही कि उन्होंने गरीबों को केंद्र में रखकर अपनी तमाम योजनाएं चलाई सांसद अशोक रावत ने कहा कि सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य तय किया जो पूरा हो रहा है विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने कहा की भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया कार्यक्रम में विशुनदयाल शुक्ला, लोकसभा संयोजक अशोक सिंह,प्रदीप जयसवाल, रमन जयसवाल, सिद्ध प्रताप मौर्य, अतुल तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे