संडीला ,हरदोई ,आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है
संडीला ,हरदोई ,सड़क की स्थिति जर्जर है। कार्यवाही नहीं हो रही है
हरदोई ,संडीला , आवास योजना का लाभ मिला है
संडीला ,हरदोई ,आवास योजना का लाभ नहीं मिला
संडीला ,हरदोई ,आवास का लाभ अब तक नहीं मिला है
संडीला ,हरदोई ,आवास योजना का लाभ नहीं मिला
हरदोई ,संडीला ,आवास योजना का लाभ नहीं मिला
बेनीगंज/हरदोई।विकासखंड अहिरोरी के मिनी स्टेडियम से आज सुबह 10 बजे 108 कुंडीय महायज्ञ की अक्षत यात्रा निकली जिसमें हजारों की तादात में श्रद्धालु एवं गणमान्य शामिल हुए। क्षेत्रीय विधायक प्रभास कुमार समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू, धर्मवीर सिंह पन्ने, मनीष द्विवेदी, निर्भय सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की। यात्रा बांधा पुलिया, काकूमाऊ, शिवलालपुर, शाहाबादपुर, मडिया पुलिया, हूंसेपुर, गोंडाराव, तिलक पुरवा, थोकमाधो, पिपरी, कमोलिया, गदनपुर, होते हुए बघौली, लालपालपुर, खेतुई, हरदोई शहर पहुंची जहां से पुनः काईमऊ पहुंची यात्रा का समापन करते हुए अनमोल कृष्ण शास्त्री ने अभी का अभिवादन कर धन्यवाद दिया। इस बीच जय श्री राम के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। भक्तों ने जगह जगह फूल बरसाकर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। क्षेत्र से सैकड़ो की तादाद में आए लोगों से अनमोल कृष्ण शास्त्री ने कहा आप सबका स्नेह प्रेम देखकर आने वाली 2 मार्च को विराट कथा और मेले का शुभारंभ हो रहा है। आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान करें आनंद उठाएं। जिससे जिले का मान और सम्मान बढ़ेगा।
सण्डीला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के गठन के लिए एक बैठक का आयोजन नगर पालिका मीटिंग हॉल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 के0जी0गुप्ता शामिल हुये अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अस्थाना ने किया संचालन मुईज़ साग़री ने किया। बैठक में पत्रकारिता के क्षेत्र को विस्तृत बनाने तथा पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने के क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर चर्चा हुई । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व क्लब के संरक्षक डॉ0 के0जी0 गुप्ता ने कहा कि प्रेस क्लब के गठन का उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे सक्रिय पत्रकार भाइयों के हितों की रक्षा करना तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अस्थाना ने कहा की नैतिक पत्रकार सत्य और निष्पक्षता के संरक्षक होते हैं। उन्हें पत्रकारिता के मूल मूल्यों को बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए और अपने साथियों के लिए रोल मॉडल के रूप में कार्य करना चाहिए। संयोजक मुईज़ साग़री व निवर्तमान अध्यक्ष अमित मौर्य ने प्रेस क्लब में आये आवेदन पर विचार कर नये सदस्य बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। जिसको सर्व सम्मति से पास किया गया। अध्यक्ष प्रभात अस्थाना ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की संरक्षा के लिए संकल्पित है। सक्रिय रुप से पत्रकारिता जगत में कार्य कर रहे प्रेस क्लब के प्रत्येक सदस्य द्वारा निष्पक्षता के साथ खबरों के प्रकाशन में यदि कोई बाधा उत्पन्न होती है तो उसको दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों के सम्मान के विरुद्ध किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा सर्वसम्मति से एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक मण्डल में वसीम अहमद सिद्दीक़ी, के0जी0 गुप्ता,राजेश गुप्ता,अनुराग अस्थाना,हरिअमोल सिंह, संयोजक मुईज़ साग़री,प्रभारी अमित कुमार मौर्य, अध्यक्ष प्रभात अस्थाना,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल चन्द्र चौरसिया, उपाध्यक्ष गंगा राम,अनिल राठौर,कोषाध्यक्ष रितेश सिंह लकी,महामंत्री हिमांशु गुप्ता,मंत्री मो0 आरिफ़,उदय प्रताप चौरसिया,संगठन मंत्री रामानुज यादव, प्रचार मंत्री मो0हस्सान,तौहीद अहमद सदस्य शहाब सिद्दीक़ी, मुकेश सिंह,अभिषेक सोनी,मो0अब्बास,यासिर क़ासमी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। नवगठित कार्यकारिणी को चैयरमैन मो0रईस अन्सारी, पूर्व चैयरमैन शैलेश अग्निहोत्री,,समाजसेवी अंगूरी शंकर सिन्हा आदि ने शुभकामनाएं दी।
जिले में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी/पूर्वी के निगरानी में व क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व/संचालन में कोतवाली कछौना पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर तीन शातिर चोरों को चोरी के आभूषण व 4100 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बतातें चलें शुक्रवार को कोतवाली में पीड़ित प्रभु दयाल पुत्र बाबू निवासी ग्राम गढ़ी कमालपुर कोतवाली कछौना ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि नौ दिन पूर्व को वह दिल्ली से वापस अपने घर आये तो उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण व कुछ नगदी चोरी हो गयी है एवं गांव के ही रामजीवन, सोबरन व सूरज पुत्रगण नन्हेलाल के घर में भी चोरी की घटना घटित हुई है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने धारा 380/457 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया। इसी क्रम में शनिवार को कछौना पुलिस टीम कस्बे में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग में कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति ग्राम गढ़ी कमालपुर जाने वाले रास्ते की पुलिया के पास मौजूद है। जिनके पास कुछ सामान भी है। मुखबिर की इस सूचना पर कछौना पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये तत्काल मौके पर पहुंचकर वहां पर मौजूद तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, पकडे गये व्यक्तियों ने अपने नाम भारत पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी कमालपुर, अहू पुत्र गयाप्रसाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी कमालपुर, मोहित सिंह पुत्र राकेश सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी कमालपुर कोतवाली कछौना बताया। इनकी तलाशी में तीन जोड़ी पायल सफेद धातु, एक गले की चैन सफेद धातु, एक कमर बंद सफेद धातु, छः जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक जोड़ी झुमकी पीली धातु, एक मांग टीका पीली धातु, एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक नाक की बाली पीली धातु, एक लॉकेट पीली धातु, दो अंगूठी पीली धातु, एक मंगलसूत्र, तीन सिक्का सफेद धातु, एक जोड़ी क्लिप सफेद धातु, एक जोड़ी टूटी पायल सफेद धातु व 4100 रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा बरामद माल के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने बताया उनके द्वारा एक माह पूर्व रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़ी कमालपुर में प्रभुदयाल, रामजीवन, सोबरन व सूरज के घर से मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं एक जोडी पायल, एम जोडी बिछिया व 4100 रुपये के संबंध में बताया कि आठ दिन पहले रात्रि में थाना बेनीगंज क्षेत्र के कैलाश पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी ग्राम झरोइया के घर से दीवार कूदकर चोरी किये थे। जिसके संबंध में थाना बेनीगंज पर मु0अ0सं0 74/24 धारा 380/457 का मामला पंजीकृत है। पुलिस टीम ने तीनों अपराधियों को उनके गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।