थाना क्षेत्र कासिमपुर के अंतर्गत गौसगंज से बाजार जाते समय एक मजदूर की अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कासिमपुर के अंतर्गत ग्राम मढोआ निवासी रंजीत सक्सेना पुत्र राम शंकर सक्सेना उम्र 30 वर्ष साइकिल से शनिवार की सांय गौसगंज बाजार से घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज गति से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। चौकी पुलिस ने आनन फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहन्दर में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया, जहां पर देर रात मृत्यु हो गई। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चले संडीला मल्लावां मार्ग पर संडीला से गौसगंज तक पटरी बिल्कुल खत्म हो गई है। वाहनों का आवागमन काफी संख्या में रहता है। डबल वाहन आ जाने पर अचानक साइकिल मोटरसाइकिल सवार के सामने गुजरने का संकट खड़ा हो जाता है, थोड़ी सी चुप अनहोनी घटना हो जाती है। औद्योगिक क्षेत्र संडीला व कानपुर से जुड़ा होने के कारण इस मार्ग से बड़े वाहन मौरंग से लगे डंपर, ट्रकों का आवागमन ज्यादा रहता है। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग की पटरी मरम्मत हेतु कई बार शासन प्रशासन से मांग की। परंतु किसी ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। इस मार्ग पर दर्जनों इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज हैं, कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं।
*कछौना* औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में विस्तार की सुगबुगाहट से सैकड़ो किसानों ने शुक्रवार को जमसारा ग्राम में बैठक कर विचार विमर्श किये। किसानों ने सर्वसम्मति से तय किया, कि किसानों की भूमि व व्यावसायिक भूमिका उचित मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, जिन किसानों का घर व खेती दोनों अधिग्रहण पर उनको पुनः स्थापित किए जाएं आदि मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई। किसानों की मांगों को पूरा न करने पर किसान बन्धु आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बताते चलें कि सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र राजधानी लखनऊ के निकट होने के कारण उद्यमियों की पसंद का क्षेत्र बन गया है, जहां पर नामी ग्रामी कंपनियां बर्जर, हल्दीराम, आईटीसी आदि कंपनियां अपने उद्योग स्थापित कर रहीं हैं। सरकार द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के कारण उद्यमियों का बेहतर हब बन गया है। लेकिन वर्तमान समय में भूमि की उपलब्धता की कमी होने के कारण यूपीसीडा अन्य औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने की कार्य योजना बनाई हैं। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा रैंसों, जमसारा, बघुआमऊ, समोधा के किसानों की 750 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जाएगी। जिससे लगभग दो हजार किसानों के परिवार प्रभावित होंगे। उनके कई पीढियों के पूर्वजों की गाड़ी कमाई से अर्जित भूमि, अधिग्रहण से छूट जाएगी। इस सूचना से किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। विभिन्न आशंकाओं से किसानों ने जमसारा में शुक्रवार को बैठक की। किसानों ने बताया 12 वर्षों से क्षेत्र का कोई सर्किल रेट नहीं बढ़ा है। जबकि यूपीसीडा किसानों की अधिग्रहण भूमि का सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान है। जबकि वर्तमान समय में इस क्षेत्र की भूमि की कीमत काफी है, मुआवजा राशि काफी कम होगी। जमीन की कीमत धीरे-धीरे काफी बढ़ गई है, जमीन की उपलब्धता नहीं है। किसानों के सामने पुनः स्थापित होने का संकट खड़ा हो जाएगा। किसानों ने बताया उनकी विभिन्न मांगे हैं। उनको उचित मुआवजा दिया जाए। परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, जिसका घर व खेती दोनों प्रभावित होने पर उन्हें उचित मुआवजा के साथ घर बनाने को दिया जाए आदि मांगों को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद मांगे पूरी न होने पर किसान आंदोलन के लिए विवश होंगे। इस बैठक में किसान यूनियन के पदाधिकारी लक्ष्मी शंकर अस्थाना, संतनाम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बेचेलाल, मुन्नीलाल वर्मा, दयाराम, राजेश, नरेश, संजय, राम नरेश आदि सैकड़ों किसानों ने बैठकर राजनीति बनाई। यूपीसीडा किसानों के आपस में समन्वय न होने से किसानों में काफी आक्रोश है।
कौन सा गाँव है देवियापुर ब्लॉक कौन सा पड़ा है संदिला क्या समस्या है मुझे ना कॉलोनी मिली है ना मुझे कोई सरकारी योजना मिली है
तुम्हारा नाम क्या है रामकृष्ण कौन सा गाँव देबियापुर ब्लॉक है कौन सा गाँव संदिला में पड़ता है समस्या क्या है हा आवास और रोड की समस्या है
संडीला।अजयपाल को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ, कच्चे सड़क सें गुजरने को विवश
Transcript Unavailable.
संडीला सियाराम को कच्ची गली व दलदल सें गुजरना पड़ रहा है।
संडीला दिनेश को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.