जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर विद्यालयों में बने बूथ सुविधाएं का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिला से लेकर सिमरिया के सभी पदाधिकारी थे मौजूद चुनाव सुविधाओं को लेकर राजकीय बुनियादी विद्यालय में की गई जांच जांच के दौरान विद्यालय में फैले गंदगी, बाथरूम में सफाई ना होना,रैम्प खड़ा होना,विद्यालय में कमल फूल का चुनाव चिन्ह पाया जाना कमल फूल सिंबल और गंदगी को लेकर उपायुक्त ने बीईओ और प्राधानाध्यापक पर गरजे सिमरिया : प्रखण्ड के राजकीय बुनियादी विद्यालय में बीते शनिवार को झारखण्ड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रविकुमार एवं उपायुक्त चतरा लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर विद्यालय में बने बूथों का व्यस्था को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारीओं से लेकर सिमरिया अनुमण्डलीय पदाधिकारीयों के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान राजकीय बुनियादी विद्यालय सिमरिया पहुँचे। जहां विद्यालय के सभी सुविधाओं पर गहनता से जांच किया। जांच के दौरान विद्यालय में बने शौचालय में बालक बालिका नहीं लिखा हुआ होना, विद्यालय में अत्यधिक गन्दगी पाया जाना, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष में कमल फूल का सिम्बल पाया जाने पर उपायुक्त ने बीईओ और प्रधानाध्यापक पर आग बबूला हो गए। वहीं उपायुक्त ने बीईओ और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि कोई भी सरकारी कर्मी किसी भी पार्टी या संगठन में कार्य करना वर्जित है। चुकी वह सरकारी मानदेय में शामिल है। मोकिम अंसारी [

दुकान तो सजी पर ग्राहक नदारद, होली का रंग हुआ बेरंग मनरेगा योजना के लाभुकों को हुई फजीहत,कर्ज बढ़ा चतरा/स : जिले एवं सभी प्रखण्डों मेंमनरेगा योजना में केंद्र सरकार से मिलने वाला राशि जिले व प्रखण्ड में नहीं आने से मजदूरों से लेकर लाभुकों के बीच निराशा छाई हुई है। साथ हीं कर्ज का बोझ लाभुकों के बीच बढ़ा हुआ है। इधर होली त्योहार होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। जिससे होली का रंग फीका पड़ गया है। साथ हीं परिवारों में होली का उत्साह छोड़ निराशा छाई हुई है। वहीं होली पर्व को लेकर चौक चौराहे पर एक से बढ़ कर एक होली सामग्री तो ठेले खोमचे में लगाया तो जरूर गया है। परंतु ग्राहक के आस में उक्त दुकानदार मायूस नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुशार राज्य सरकार द्वारा मनरेगा योजना में दी जाने वाली राशि मनरेगा लाभ्यर्थियों को मिल गया गया है किंतु केंद्र सरकार द्वारा राज्य में राशि नहीं भेजने के कारण मनरेगा योजना लाभार्थियों को राशि नहीं मिली है। जिसका नतीजा है कि इस वर्ष होली का रंग बेरंग होता नजर आ रहा है। और लोगों में मायूसी है। हालांकि केंद्र सरकार को होली जैसे महा पर्व को ख्याल रखते हुए राशि भेजना चाहिए किन्तु ऐसा नहीं होना यह एक बड़ी सवाल । केंद्र सरकार को गरीब असहाय और मनरेगा मजदूरों तथा लाभुकों के प्रति कोई ख्याल नहीं होना साफ नजर आता है।आखिर जिम्मेवार कौन।

चतरा के जोरी थाना पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई। डेढ़ करोड़ के लगभग 25 किलो गीला अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने की सूचना।

* झारखंड की चतरा, धनबाद व दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी. चतरा से जहां कालीचरण सिंह को टिकट दिया गया है, वहीं धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी ने ढुलू महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है. सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने इससे पहले अन्य प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. : चतरा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल माँ भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना करेंगे:भाजपा चतरा :भारतीय जनता पार्टी चतरा लोक सभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल दिनांक 25 मार्च को सुबह 10:00 बजे माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी में पूजा अर्चना कर चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे/..... पूजा अर्चना के बाद भाजपा चतरा जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगेइसकी जानकारी देते हुए जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी चतरा जिला परिवार से आग्रह किया कि पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल होने का कष्ट करेI इसके बाद भाजपा चतरा जिला कार्यालय की बैठक में शामिल होंगे। [

गिद्धौर(चतरा): रंगों का त्योहार होली की उमंग की परवान लोगों पर चढ़ने लगी है। शनिवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जमकर गुलाल व अबीर उड़ाए गए। वही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दिया।दूसरी तरफ विद्यालय व कोचिंग संस्थान के बच्चों ने भी शनिवार को जमकर होली खेली। होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर फाग गाए। वही डीजे के धुन पर ठुमके भी लगाए। बताया गया कि रविवार की देर रात होलिका दहन किया जाएगा। जिसकी तैयारी में ग्रामीण जुट गए हैं। [

गिद्धौर(चतरा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज जिला परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने पंचायत सचिव व प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ शनिवार को बैठक किया।बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव को पंचायत में सुदृढ़ीकरण कार्य नही होने को लेकर जमकर फटकार लगाया।उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवन में सुदृढ़ीकरण में रात्रि प्रहरी रखना,सफाई कर्मी रखना तथा बिजली कनेक्शन, रंग रोगन, पर्दा ,शौचालय कार्य किया जाना है।वही प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पंचायत में ही सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक रहकर कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रज्ञा केंद्र जिसके नाम से संचालित हैं,वही प्रज्ञा केंद्र का संचालन करेंगे। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय,उज्जवल सिंह, चितरंजन शर्मा, 15 में वित्त के शेखर कुमार समेत प्रज्ञा केंद्र के संचालक उपस्थित थे।

जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के द्वारा बीपी की दवा समझ कीटनाशक दवा खाने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला के द्वारा कीटनाशक दवा के खाने के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में मृतक महिला की पहचान गिद्ध और मुख्य चौक निवासी हेमंती देवी के रूप में की गई। बताया गया कि बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। परिजनों ने बताया कि जिस दौरान बुजुर्ग महिला ने कीटनाशक दवा खाई उसे दौरान परिवार के लोग घर पर नहीं थे जिसके कारण बुजुर्ग महिला कीटनाशक दवा को बीपी की दवा समझकर खा लिया। घटना के बाद महिला के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

टंडवा: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार टंडवा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को टंडवा अंचल के उड़सु एव कुमरागं में छापामारी अभियान चलाया गया । जिसमें आठ लोग ऊर्जा चोरी करते पकड़े गए। जिनके विरुद्ध अर्थदंड लगाते हुए टंडवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनमें ग्राम उड़सु के विवेक कुमार, भुनेश्वर भुईयां, विनोद उरांव, विकास उरांव, झुमन उरांव, मुखेन्द्र उरांव, तथा कुमराग कला के अवध तारायण दास व बसन्त नारायण दास का नाम शामिल है। इन सबों पर बिना वैद्य कनेक्शन के विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया गया। छापामारी दल में टंडवा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अनिल कुमार के अलावे छेदी महतों, कुशल श्रमिक ईश्वर कुमार प्रजापति, मो फिरोज, शामिल थे। विभाग के इस कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों में हड़कंप मची है।