लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर विद्यालयों में बने बूथ सुविधाएं का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिला से लेकर सिमरिया के सभी पदाधिकारी थे मौजूद चुनाव सुविधाओं को लेकर राजकीय बुनियादी विद्यालय में की गई जांच जांच के दौरान विद्यालय में फैले गंदगी, बाथरूम में सफाई ना होना,रैम्प खड़ा होना,विद्यालय में कमल फूल का चुनाव चिन्ह पाया जाना कमल फूल सिंबल और गंदगी को लेकर उपायुक्त ने बीईओ और प्राधानाध्यापक पर गरजे सिमरिया : प्रखण्ड के राजकीय बुनियादी विद्यालय में बीते शनिवार को झारखण्ड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रविकुमार एवं उपायुक्त चतरा लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर विद्यालय में बने बूथों का व्यस्था को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारीओं से लेकर सिमरिया अनुमण्डलीय पदाधिकारीयों के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान राजकीय बुनियादी विद्यालय सिमरिया पहुँचे। जहां विद्यालय के सभी सुविधाओं पर गहनता से जांच किया। जांच के दौरान विद्यालय में बने शौचालय में बालक बालिका नहीं लिखा हुआ होना, विद्यालय में अत्यधिक गन्दगी पाया जाना, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष में कमल फूल का सिम्बल पाया जाने पर उपायुक्त ने बीईओ और प्रधानाध्यापक पर आग बबूला हो गए। वहीं उपायुक्त ने बीईओ और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि कोई भी सरकारी कर्मी किसी भी पार्टी या संगठन में कार्य करना वर्जित है। चुकी वह सरकारी मानदेय में शामिल है। मोकिम अंसारी [