मुखिया ने परिवार को किया आर्थिक मदद टंडवा: बीते गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के खैल्हा गांव में बिजली तार के मरम्मती कार्य कर रहे बिजली मजदूर की ग्यारह हजार हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से मौत के बाद बिजली विभाग के द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया। घटना के 24 घंटे बाद भी मृतक मजदूर के परिजनो से मिलने के लिए विभाग के न तो कोई पदाधिकारी आए और न ही संबंधित कार्य को कर रहा संवेदक। जिससे परिजनों में विभाग के प्रति आक्रोश है। घटना के मृतक के शव को मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक थाना क्षेत्र के कटाही-मिश्रोल गांव निवासी बालदेव महतो के 30 वर्षीय पुत्र चिंतामन महतो के परिजनों से मिलकर स्थानीय मुखिया निलेश ज्ञासेन ने पच्चीस हजार देकर आर्थिक सहयोग किया। बताया गया कि विभाग के द्वारा खैल्हा गांव में गिरे बिजली के तार के मरम्मती का जिम्मा रविद्र सिंह नामक संवेदक के माध्यम से कराया जा रहा था जिसमें मृतक मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह तार जोड़ने के लिए ग्यारह हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ा था इसी दौरान‌ करन्ट के चपेट में आने से उसकी मौत हुई। बताया गया कि मृतक घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था,जिसके मौत से परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिजनों ने विभागीय पदाधिकारियों से आर्थिक सहयोग की मांग की है। [

टंडवा : रंगों का पर्व होली क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । शुक्रवार को सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के आवास में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां विधायक ने होली मिलन समारोह में आ रहे भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा आमजन को अबीर गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की बधाई दी ।इस दौरान होली की गीत में विधायक के साथ साथ कार्यकर्ताओं भी झूम उठे । वहीं विधायक किशुन कुमार दास ने समस्त क्षेत्र वासियों को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे प्रेम सौहार्द का संदेश देता है ।होली पर्व से हमें बुराईयों का रास्ता त्याग कर अच्छाई के मार्ग में चलने की प्रेरणा भी मिलती है । उन्होंने कहा कि होली का पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाएं समाज में आपसी भाईचारा कायम रहकर उन्नति का मार्ग प्रशस्त होने की कामना करते हैं ।इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव भोक्ता,जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता,मुखिया अंरविद सिंह,महेश मुंडा,देवती देवी,रंजीत गुप्ता,बब्लू गुप्ता,पंकज राज, विकास मालाकार समेत अनेक लोग उपस्थित थे । [

चतरा शहर के पोस्ट ऑफिस चौक इलाके में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव देखे जाने से सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों की द्वारा इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना में मृतक युवक की पहचान जिले के वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के कोचिया गांव निवासी शंकर भारती के पुत्र सनोज कुमार के रूप में की गई। वहीं पुलिस मामला हत्या है या आत्महत्या इसकी पड़ताल कर रही है।

अध्यक्ष सुकरा लोहरा एवं सचिव जगदीश गंझू बने खलारी। चुरी दक्षिणी पंचायत के अम्बाटोंगरी स्थित जतराटांड में शुक्रवार को मुखिया मलका मुंडा के अध्याता में सरहुल पूजा के लेकर बैठक किया गया। बैठक का संचालित बिरेन्द्र मुंडा ने किया। बैठक में सभी उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से 11 अप्रैल को सरहुल पूजा धूमधाम से मानने का निर्णय लिया। साथ ही सरहुल पूजा के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सुकरा लोहरा, उपाध्यक्ष बिरेन्द्र मुंडा, सचिव जगदीश गंझू, उपसचिव आशीष मुंडा कोषाध्यक्ष राजेश बिजय संरक्षक मुखिया मलका मुंडा, पूर्व मुखिया लालजी मुंडा, मनोज मुंडा, जोगेन्दर मुंडा, मुख्य पाहन समसुन्दर पाहन, पनिभूर्वा गिदरा पाहन, पूर्व पाहन लालदेव पाहन के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में राहुल मुंडा, पिन्टू मुंडा,प्रदीप गंझू,छबिश लोहरा,अजय मुंडा,अनिल गंझू,मिथुन नायक,अनिल मुंडा, सूरज गंझू,जगदीश मुंडा,बिरसा मुंडा,मनोज मुंडा,विनय मुंडा,शनि मुंडा,राजेश मुंडा,सूरज मुंडा,विकाश मुंडा,शिवचरण मुंडा,उमेश मुंडा, ओमप्रकाश मुंडा,जितेन्द्र मुंडा, रामलखन मुंडा,कंदरु मुंडा,सुनील मुंडा,अमृत यादव सहित अन्य को शामिल किया गया है।

खलारी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में मातृ सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मयूरी महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती भावना कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावना कुमार ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा की ओर अग्रसर करने में माताओं का सर्वप्रथम योगदान होता है। माताएं ही बच्चों का प्राम्भिक शिक्षक है। इनकी भविष्य को संवारने में कोताही कदापि न बरतें। संबोधन में कहा कि बच्चों को सही संस्कार प्रदान करने के प्रति शिशु विद्यामंदिर अंगवाली अग्रणी भूमिका निभाती रही है। कार्यक्रम में मयूरी महिला मंडल के नुज़हत अख्तर, मधुमती सिंह, सविता कुमार, ललिता प्रसाद, यूके एस कालेज डकरा की प्रोफेसर डॉ0 सीमा सिंह, विद्यालय की समिति सदस्या सुनीता सिन्हा,विद्यालय के प्राचार्य गोपाल विश्वकर्मा ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमें माताओं को श्रद्धा त्याग एवं बलिदान का प्रतिरूप बताया गया। माताओं ने कार्यक्रम में अपना अपना विचार रखे। मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे कविता, गद्य-पद्य के रस, हास्य, वात्सल्य, गीत, गजल, दोहा आदि प्रस्तुत किये गए। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गिद्धौर प्रखंड के सीईओ राकेश सहाय ने अवैध बालू उठाकर खबर प्रकार भिन्न बालू घाटों का दौरा किया और उन्होंने कहा कि इस तरीके से अवैध भंडारण और उठाओ को लेकर सभी पर कार्यवाही की जाएगी

तीन लाख रुपये के नकली विदेशी शराब बरामद विभिन्न ब्राण्ड के 42 पेटी में 1188 बोतल था शराब जीसीपी न्यूज, चतरा चतरा में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने हंटरगंज के जबड़ा गांव के पहाड़ी इलाके के विभिन्न जगहों से 42 पेटी में 1188 बोतल अवैध नकली विदेशी शराब बरामद किया है। जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग तीन लाख रुपये है। यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्देश दिया था। जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक शिवकुमार साहू के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक आशीष कुमार पांडेय एवं मोबाइल सब इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के 42 पेटी में 1188 बोतल शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए उपयुक्त का निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जबड़ा गांव के रमेश यादव के विरुद्ध न्यायालय में मामला दर्ज कराया जा रहा है।