जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

दुकान तो सजी पर ग्राहक नदारद, होली का रंग हुआ बेरंग मनरेगा योजना के लाभुकों को हुई फजीहत,कर्ज बढ़ा चतरा/स : जिले एवं सभी प्रखण्डों मेंमनरेगा योजना में केंद्र सरकार से मिलने वाला राशि जिले व प्रखण्ड में नहीं आने से मजदूरों से लेकर लाभुकों के बीच निराशा छाई हुई है। साथ हीं कर्ज का बोझ लाभुकों के बीच बढ़ा हुआ है। इधर होली त्योहार होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। जिससे होली का रंग फीका पड़ गया है। साथ हीं परिवारों में होली का उत्साह छोड़ निराशा छाई हुई है। वहीं होली पर्व को लेकर चौक चौराहे पर एक से बढ़ कर एक होली सामग्री तो ठेले खोमचे में लगाया तो जरूर गया है। परंतु ग्राहक के आस में उक्त दुकानदार मायूस नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुशार राज्य सरकार द्वारा मनरेगा योजना में दी जाने वाली राशि मनरेगा लाभ्यर्थियों को मिल गया गया है किंतु केंद्र सरकार द्वारा राज्य में राशि नहीं भेजने के कारण मनरेगा योजना लाभार्थियों को राशि नहीं मिली है। जिसका नतीजा है कि इस वर्ष होली का रंग बेरंग होता नजर आ रहा है। और लोगों में मायूसी है। हालांकि केंद्र सरकार को होली जैसे महा पर्व को ख्याल रखते हुए राशि भेजना चाहिए किन्तु ऐसा नहीं होना यह एक बड़ी सवाल । केंद्र सरकार को गरीब असहाय और मनरेगा मजदूरों तथा लाभुकों के प्रति कोई ख्याल नहीं होना साफ नजर आता है।आखिर जिम्मेवार कौन।

गिद्धौर(चतरा): रंगों का त्योहार होली की उमंग की परवान लोगों पर चढ़ने लगी है। शनिवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जमकर गुलाल व अबीर उड़ाए गए। वही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दिया।दूसरी तरफ विद्यालय व कोचिंग संस्थान के बच्चों ने भी शनिवार को जमकर होली खेली। होली मिलन समारोह में लोगों ने जमकर फाग गाए। वही डीजे के धुन पर ठुमके भी लगाए। बताया गया कि रविवार की देर रात होलिका दहन किया जाएगा। जिसकी तैयारी में ग्रामीण जुट गए हैं। [

टंडवा : रंगों का पर्व होली क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । शुक्रवार को सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के आवास में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां विधायक ने होली मिलन समारोह में आ रहे भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा आमजन को अबीर गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर होली की बधाई दी ।इस दौरान होली की गीत में विधायक के साथ साथ कार्यकर्ताओं भी झूम उठे । वहीं विधायक किशुन कुमार दास ने समस्त क्षेत्र वासियों को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे प्रेम सौहार्द का संदेश देता है ।होली पर्व से हमें बुराईयों का रास्ता त्याग कर अच्छाई के मार्ग में चलने की प्रेरणा भी मिलती है । उन्होंने कहा कि होली का पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाएं समाज में आपसी भाईचारा कायम रहकर उन्नति का मार्ग प्रशस्त होने की कामना करते हैं ।इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव भोक्ता,जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता,मुखिया अंरविद सिंह,महेश मुंडा,देवती देवी,रंजीत गुप्ता,बब्लू गुप्ता,पंकज राज, विकास मालाकार समेत अनेक लोग उपस्थित थे । [

अध्यक्ष सुकरा लोहरा एवं सचिव जगदीश गंझू बने खलारी। चुरी दक्षिणी पंचायत के अम्बाटोंगरी स्थित जतराटांड में शुक्रवार को मुखिया मलका मुंडा के अध्याता में सरहुल पूजा के लेकर बैठक किया गया। बैठक का संचालित बिरेन्द्र मुंडा ने किया। बैठक में सभी उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से 11 अप्रैल को सरहुल पूजा धूमधाम से मानने का निर्णय लिया। साथ ही सरहुल पूजा के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सुकरा लोहरा, उपाध्यक्ष बिरेन्द्र मुंडा, सचिव जगदीश गंझू, उपसचिव आशीष मुंडा कोषाध्यक्ष राजेश बिजय संरक्षक मुखिया मलका मुंडा, पूर्व मुखिया लालजी मुंडा, मनोज मुंडा, जोगेन्दर मुंडा, मुख्य पाहन समसुन्दर पाहन, पनिभूर्वा गिदरा पाहन, पूर्व पाहन लालदेव पाहन के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में राहुल मुंडा, पिन्टू मुंडा,प्रदीप गंझू,छबिश लोहरा,अजय मुंडा,अनिल गंझू,मिथुन नायक,अनिल मुंडा, सूरज गंझू,जगदीश मुंडा,बिरसा मुंडा,मनोज मुंडा,विनय मुंडा,शनि मुंडा,राजेश मुंडा,सूरज मुंडा,विकाश मुंडा,शिवचरण मुंडा,उमेश मुंडा, ओमप्रकाश मुंडा,जितेन्द्र मुंडा, रामलखन मुंडा,कंदरु मुंडा,सुनील मुंडा,अमृत यादव सहित अन्य को शामिल किया गया है।

खलारी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में मातृ सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मयूरी महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती भावना कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भावना कुमार ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा की ओर अग्रसर करने में माताओं का सर्वप्रथम योगदान होता है। माताएं ही बच्चों का प्राम्भिक शिक्षक है। इनकी भविष्य को संवारने में कोताही कदापि न बरतें। संबोधन में कहा कि बच्चों को सही संस्कार प्रदान करने के प्रति शिशु विद्यामंदिर अंगवाली अग्रणी भूमिका निभाती रही है। कार्यक्रम में मयूरी महिला मंडल के नुज़हत अख्तर, मधुमती सिंह, सविता कुमार, ललिता प्रसाद, यूके एस कालेज डकरा की प्रोफेसर डॉ0 सीमा सिंह, विद्यालय की समिति सदस्या सुनीता सिन्हा,विद्यालय के प्राचार्य गोपाल विश्वकर्मा ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमें माताओं को श्रद्धा त्याग एवं बलिदान का प्रतिरूप बताया गया। माताओं ने कार्यक्रम में अपना अपना विचार रखे। मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे कविता, गद्य-पद्य के रस, हास्य, वात्सल्य, गीत, गजल, दोहा आदि प्रस्तुत किये गए। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।

जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम तुलसीपुर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव हनुमान मंदिर व देवी मण्डप प्रांगण मे 24 घंटे का श्री राम नाम अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही संध्या शिव बारात की भव्य झांकी निकाली गई जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती रूप मे कलाकारों को सुसज्जित कर गाजे बाजे के साथ नगर परिभ्रमण कराया गया। आज पूर्णाहुति के साथ प्रसाद का वितरण कर अखण्ड संकीर्तन का समापन हुआ।

Transcript Unavailable.

मीठे गुड़ में मिल गए तिल उड़ी पतंग और खिल गए दिल हर पल सुख और हर दिन शांति आप सबके लिए खुशियाँ लाये मकर संक्रांति ! मकर संक्रांति यानी कि सूर्य के एक राशि से दूसरे यानी मकर राशि में प्रवेश करने को मकर संक्रांति कहा जाता है। यह देश के अलग अलग भागों में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न पारंपरिक पकवान या मीठे व्यंजन तैयार किए जाते हैं। मकर संक्रांति को पतंगों का पर्व , संक्रांति, पोंगल, माघी, उत्तरायण, उत्तरायणी और खिचड़ी पर्व आदि जैसे विभिन्न नामों से भी जाना जाता है. यह शीतकालीन दिनों के अंत और लंबे दिनों की शुरुआत का प्रतीक है। भारत के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति मनाने के अपने अनूठे तरीके हैं, जो देश में परंपराओं और रीति-रिवाजों की विविधता को दर्शाते हैं। यह त्यौहार सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व रखता है, इस पावन अवसर पर मोबाइल वाणी के परिवार की ओर से आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।