Saryu Yadav: वन कर्मियों ने खदेड़ कर ट्रक्टर किया जब्त,चालक फरार सिमरिया : प्रखण्ड क्षेत्र के एदला वन क्षेत्र में एक ट्रक्टर में लदा सखुआ का बोटा लदा ट्रक्टर वन विभाग ने जब्त किया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी सिमरिया को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक्टर में सखुआ का बोटा लाद कर कहीं ले जाया जा रहा है। जहां वन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमगामा उपपरिसर के एदला सुरक्षित वन से एक ट्रैक्टर तथा उसमें लदा साल का बोटा जप्त कर सुरक्षित वन प्रक्षेत्र सिमरिया कार्यालय परिसर में लाया गया। जबकि ट्रक्टर चालक जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। यह ट्रक्टर एदला गांव के संजय साहू का है जहां ट्रक्टर और संजय साहू के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।अभियान में प्रभारी वनपाल अजीत कुमार तुरी,वनरक्षक संजय कुमार,सुनील कुमार महतो चालक कैलाश यादव ,गिरी रक्षक वाहिनी के जवान सूरज कुमार एवं शिवकुमार साहू तथा कैटल वाचर पंकज कुमार सिंह के अलावे अन्य लोग शामिल थे। [

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,दो घण्टे तक चली हाई वोल्टेज ड्रामा अंचला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुब्बे के सुजभुझ से हटाया गया जाम इलाज के लिए सीओ धर्मेंद्र कुमार और थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने किया सहयोग सीओ धर्मेंद्र कुमार ने दिया आश्वासन भुक्तभोगिओ को अधिक से अधिक मिलेगा लाभ ग्रामीणों के मांग पर डाड़ी स्कूल चौक पर फाइवर ठोकर लगाई जाएगी- जामकर्ताओं के मांग पर नो इंट्री में कतई नहीं चलेगी कोयला वाहन- धर्मेंद्र कुमार टक्कर मार JH02AZ2041 हाईवा फरार, धनगड़ा में ट्रांसफॉर्मर में मारी टक्कर सिमरिया : थाना क्षेत्र के डाड़ी स्कूल चौक पर सड़क किनारे अंडा बेच रहे ठेला दुकानदार कुलदीप महतो और सब्जी बिक्रेता विजय महतो उर्फ छोटी को तेज रफ्तार JH02AZ2041 ने जोरदार टक्कर मारा जिससे ठेला चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। वहीं ठेला चकनाचूर हो गया है। साथ हीं सब्जी बिक्रेता की सब्जी चकनाचूर हो गया। उक्त हाईवा डाड़ी स्कूल में जोरदार टक्कर मारते हुए धन गड़ा में सड़क किनारे लगी ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दिया जिससे वहां आग के गोले निकलने लगा। इस तरह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात्रि 9 बजे सड़क को जाम कर दिया ।साथ हीं उक्त हाईवा पर करवाई के साथ मुआवजे की मांग करने लगे। मामले की जानकारी मिलते हीं घटना स्थल पर इस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी चन्दन कुमार पहुंच गए। जहां ग्रामीणों का दंश झेलना पड़ा इस तरह यह जाम लगभग दो घण्टे लगा रहा ।अंत में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया गया। और घटना में घायल कुलदीप महतो को इलाज के लिए त्वरित आर्थिक सहयोग सीओ धर्मेंद्र कुमार, थाना प्रभारी चन्दन कुमार और मुखिया पति गोपाल महतो ने किया।इस तरह अंचला अधिकारी के सूझबूझ से जाम को हटाया गया। जामकर्ताओं ने मांग किया है कि डाड़ी स्कूल चौक होने के कारण यहां हमेशा भीड़ रहती है। साथ हीं यह चौक चौराहा चौक होने के कारण वाहनों के आवागमन तेज रफ्तार होने से हमेशा दुर्घटना का डर सताते रहता है ।वैसे में फाइवर ठोकर दोनों तरफ होना अनिवार्य है। ग्रामीणों के मांग पर अंचलाधिकारी ने अविलंब एनटीपीसी के सहयोग से ठोकरे लगाने की आश्वासन जाम कर्ताओं को दिया गया। वहीं जाम कर्ताओं ने नोइंट्री के दौरान अंधाधुंध कोयला लोड हाईवा या ट्रक का परिचालन किया जा रहा है। इसे अविलंब बन्द किया जाय अन्यथा हम ग्रामीण सड़क पर आकर इसका विरोध करेंगे। ग्रामीणों के शिकायत पर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आप लोग सहयोग करें तो आगे से नो इंट्री के दौरान एक भी कोयला वाहन नहीं चलेगी। अगर कोई वाहन बाजबरन जाता दिखाई दे तो लोकेशन सहित फोटो खींच हमें अविलंब भेजे उस पर कार्रवाई एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में कई जाएगी। साथ हीं घायल को इलाज एवं उसका आर्थिक नुकशान का क्षतिपूर्ति कराने के लिए उक्त हाईवा पर सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात अंचलाधिकारी ने की। अंचलाधिकारी के बातों पर सन्तुष्ट होकर लगाए जामकर्ताओं ने लगाए जयकारे। [

गिद्धौर(चतरा): थाना क्षेत्र के पांडेय महुआ में धनेश्वर दांगी के घर समीप शुक्रवार की शाम 7:30 बजे एक अनियंत्रित बाइक चालक ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। हजारीबाग में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मृतक पांडेयमहुआ के महादेव पासवान (60) बताया जा रहा है। इधर टक्कर मारने वाला बाइक चालक का भी पहचान ग्रामीणों ने कर लीया है।

शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से ले रहे थे घुस। एसीबी हजारीबाग की टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार। हंटरगंज इलाके से हुई बीआरपी की गिरफ्तारी। गिरफ्तार बीआरपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम। बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का किया था जांच। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर मांगा था दस हजार रुपया घुस। हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव के रहने वाले हैं गिरफ्तार बीआरपी। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।

जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के द्वारा बीपी की दवा समझ कीटनाशक दवा खाने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला के द्वारा कीटनाशक दवा के खाने के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में मृतक महिला की पहचान गिद्ध और मुख्य चौक निवासी हेमंती देवी के रूप में की गई। बताया गया कि बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। परिजनों ने बताया कि जिस दौरान बुजुर्ग महिला ने कीटनाशक दवा खाई उसे दौरान परिवार के लोग घर पर नहीं थे जिसके कारण बुजुर्ग महिला कीटनाशक दवा को बीपी की दवा समझकर खा लिया। घटना के बाद महिला के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

मुखिया ने परिवार को किया आर्थिक मदद टंडवा: बीते गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के खैल्हा गांव में बिजली तार के मरम्मती कार्य कर रहे बिजली मजदूर की ग्यारह हजार हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से मौत के बाद बिजली विभाग के द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया। घटना के 24 घंटे बाद भी मृतक मजदूर के परिजनो से मिलने के लिए विभाग के न तो कोई पदाधिकारी आए और न ही संबंधित कार्य को कर रहा संवेदक। जिससे परिजनों में विभाग के प्रति आक्रोश है। घटना के मृतक के शव को मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक थाना क्षेत्र के कटाही-मिश्रोल गांव निवासी बालदेव महतो के 30 वर्षीय पुत्र चिंतामन महतो के परिजनों से मिलकर स्थानीय मुखिया निलेश ज्ञासेन ने पच्चीस हजार देकर आर्थिक सहयोग किया। बताया गया कि विभाग के द्वारा खैल्हा गांव में गिरे बिजली के तार के मरम्मती का जिम्मा रविद्र सिंह नामक संवेदक के माध्यम से कराया जा रहा था जिसमें मृतक मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह तार जोड़ने के लिए ग्यारह हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ा था इसी दौरान‌ करन्ट के चपेट में आने से उसकी मौत हुई। बताया गया कि मृतक घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति था,जिसके मौत से परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिजनों ने विभागीय पदाधिकारियों से आर्थिक सहयोग की मांग की है। [

हंटरगंज के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के केडीमो स्थित सीआरपीएफ 190 बटालियन के सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ चालक निहाल सिंह ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। बुधवार की अहले सुबह अपने बैरक में मौजूद था जहां खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। गली की आवाज सुनकर दूसरे जवान वहां पहुंचे और देखा कि चालक नेहाल सिंह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता नही चल पा रहा है। पारिवारिक कलह में जवान के द्वारा आत्महत्या करने की बात बताई जा रही। मृतक जवान राजस्थान के दौसा का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद वशिष्टनगर जोरी पुलिस सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है। सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। कई वरीय पदाधिकारी स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

परिजनों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

हंटरगंज के विशनपुर गांव में रविवार की देर रात एक दामाद ने अपने ससुर के कपड़ा दुकान में आग लगा दिया। इस संबंध में पीड़ित ससुर बिशनपुर गांव के विजय साव ने अपने दामाद रंजीत साव के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। विजय साव ने बताया कि वह अपने दामाद पर अपनी बेटी को प्रताड़ित किए जाने के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करवाया है। रंजीत साव अपने ससुर पर केश वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। केश वापस नहीं लेने पर रंजीत साव दो अज्ञात लोगों के साथ रविवार की देर रात बिशनपुर गांव पहुंचा और दुकान में सेंधमारी कर घुस गया और उसमें आग लगा दिया। जिसके बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। आग लगी की घटना में चार लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विजय साव का दामाद जहानाबाद जिला के मखदुमपुर बाजार का रहने वाला है। मोटरसाइकिल से दो अज्ञात लोगों के साथ आया था और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। भागते हुए उसके ससुर और उसके ससुराल वालों ने देखा और उसकी पहचान किया है।