Saryu Yadav: वन कर्मियों ने खदेड़ कर ट्रक्टर किया जब्त,चालक फरार सिमरिया : प्रखण्ड क्षेत्र के एदला वन क्षेत्र में एक ट्रक्टर में लदा सखुआ का बोटा लदा ट्रक्टर वन विभाग ने जब्त किया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी सिमरिया को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक्टर में सखुआ का बोटा लाद कर कहीं ले जाया जा रहा है। जहां वन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमगामा उपपरिसर के एदला सुरक्षित वन से एक ट्रैक्टर तथा उसमें लदा साल का बोटा जप्त कर सुरक्षित वन प्रक्षेत्र सिमरिया कार्यालय परिसर में लाया गया। जबकि ट्रक्टर चालक जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। यह ट्रक्टर एदला गांव के संजय साहू का है जहां ट्रक्टर और संजय साहू के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।अभियान में प्रभारी वनपाल अजीत कुमार तुरी,वनरक्षक संजय कुमार,सुनील कुमार महतो चालक कैलाश यादव ,गिरी रक्षक वाहिनी के जवान सूरज कुमार एवं शिवकुमार साहू तथा कैटल वाचर पंकज कुमार सिंह के अलावे अन्य लोग शामिल थे। [

शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से ले रहे थे घुस। एसीबी हजारीबाग की टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार। हंटरगंज इलाके से हुई बीआरपी की गिरफ्तारी। गिरफ्तार बीआरपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम। बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का किया था जांच। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर मांगा था दस हजार रुपया घुस। हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव के रहने वाले हैं गिरफ्तार बीआरपी। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।

परिजनों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

\

गिरफ्तार व्यक्ति को भेजा गया जेल

चतरा सदर थाना पुलिस ने 14 लाख रुपए ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने पांच साईबर ठगों को गिरफ्तार करते हुए ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल और सीम समेत अन्य सामान जप्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अरुण प्रजापति, सकेन्द्र कुमार, मिथुन कुमार प्रजापति, मोहम्मद फैजान व कुंदन कुमार शामिल है। इन साइबर ठगों की गिरफ्तारी चतरा वह हजारीबाग समेत झारखंड के अलग- अलग जिलों से हुई है। गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए आईपीएस शुभम खंडेलवाल ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को प्रतिबिंब एप्प के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक से सोशल साइट पर सब्सक्रिप्शन के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी हुई है। ऑनलाइन कम्प्लेन के आधार पर सदर थाना में सनहा दर्ज करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के आरोप में शिकायतकर्ता के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर को खंगालते हुए टेक्निकल टीम के सहयोग से ठगी करने वाले गिरोह के पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो को निरुद्ध भी किया गया। गिरफ्तार ठगों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य ठगों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार पाल व श्रीराम कुमार पंडित समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।