शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से ले रहे थे घुस। एसीबी हजारीबाग की टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार। हंटरगंज इलाके से हुई बीआरपी की गिरफ्तारी। गिरफ्तार बीआरपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम। बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का किया था जांच। जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर मांगा था दस हजार रुपया घुस। हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव के रहने वाले हैं गिरफ्तार बीआरपी। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।