उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के मझवा प्रखंड के नारायणपुर से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी से हुई। ये कहती है कि उद्यमी वाणी के माध्यम से दस हज़ार रूपए लोन लेकर गाय पालन कर कर रही है। अब रोजगार अच्छे से कर रही है साथ ही ये चाहती है कि आर्थिक मदद मिलेगा तो बकरी पालन भी करेंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के शायर ग्रामसभा से नीतू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लाल देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उद्यमी वाणी के सहायता से उन्हें बकरी पालन की जानकारी मिली। जानकारी प्राप्त कर के उन्होंने अपना रोजगार शुरू किया। उद्यमी वाणी के द्वारा उन्हें रोजगार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिससे की उन्हें रोजगार करने में बहुत लाभ हुआ

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला से नीतू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सीता देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उद्यमी वाणी के सहायता से उन्होंने बकरी पालन का काम किया है। इस रोजगार से उन्हें बहुत लाभ मिला है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजीव से हुई। ये बताते है कि उद्यमी वाणी के कार्यकर्त्ता से उद्यमी वाणी की जानकारी लेकर लोन लिए। जिसके बाद ई रिक्शा लेकर अब व्यापार कर रहे है। इससे इनकी प्रतिदिन 500 से 1000 कमाई हो जाती है। अगर इन्हे पैसा मिल जाएगा और तो ये परिवार के सदस्य के लिए दूकान खोलेंगे

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से रूपा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी में जुड़कर बहुत ज्ञान हुआ। जिसके बाद उन्होंने 2 बकरियां और ली। बकरी बेचकर उनको बहुत फ़ायदा होता है उनको बहुत ज्ञान होता है। उनके बच्चों का पढाई - लिखाई होता। वह अपना बिज़नेस को बढ़ाना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विमला देवी से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी से इन्हे आगे बढ़ने की जानकारी मिली। इसके बाद बैंक से लोन लेकर सब्ज़ी की खेती की। अब इससे व्यापार कर पैसा आता है। जो पैसा बनता है ,उसे आगे खेती में ही लगाते है। खेत में गेहूं और चावल होता है ,उससे व्यापार करते है। मोबाइल वाणी से अच्छी जानकारी मिलती है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूपा से हुई। ये बताती है कि रोजगार के बारे में उद्यमी वाणी से सुने और इससे बहुत जानकारी मिली। इसके बाद इन्होने समूह से लोन लेकर और कही से लोन लेकर टोटो रिक्शा ली। इसके बाद धीरे धीरे लोन भरते गए ,अब इसका आदत होने के बाद व्यापार बढ़ाने की सोच आई। अब उत्कर्ष बैंक से लोन लेकर बकरी पाली। और इस प्रकार व्यापार में विस्तार की है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजू से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी सुन कर इन्हे व्यापार करने की जानकारी मिली। इसके बाद पैसे लेकर कालीन का व्यापार कर रही है ।मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगता है। इन्हे एक लाख रूपए का लोन मिला है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीला से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी सुन कर इन्हे व्यापार करने की जानकारी मिली। इसके बाद समूह से लोन लेकर चक्की का व्यापार शुरू की । चार माह से व्यापार चल रहा है । अब पैसे आने से लाभ हो रहा है। मोबाइल वाणी का कार्यक्रम अच्छा है। अब पैसा से दूकान को और आगे बढ़ाएगी

उत्तरप्रदेश राज्य से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोविन्द प्रसाद से हुई। गोविन्द प्रसाद यह बताना चाहते है कि वह लगभग अठारह से उन्नीस महीनों से उद्यमी वाणी से जुड़े हुए है , उन्होंने व्यापार करने के बारे में जानकारी ली । फिर उन्होंने दो आईडिया लेकर व्यवसाय किया। उन्होंने कालीन का व्यापार किया और बकरी पालन का व्यापार किया उन्होंने लगभग पच्चीस से तीस बकरियों का पालन-पोषण किया है और कालीन के काम में लगभग पांच से छह लड़कियों को काम में लगाए है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बढ़ने में मदद मिली है। वह अपने परिवार के दो-तीन और लोगों को रोजगार दे पाए है , इसके लिए वह मोबाइल वाणी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है ।