उत्तरप्रदेश राज्य से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशीला से हुई। सुशीला यह बताना चाहती है कि वह किराना दूकान चलाती है। उनको इस रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से हुई। अनीता यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी के कार्यक्रम सुनकर अच्छा लग रहा है। उनको रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी मिली। वह समूह के महिलाओं को भी इसके सम्बन्ध में बताएंगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के शायर ग्रामसभा से नीतू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लाल देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उद्यमी वाणी के सहायता से उन्हें बकरी पालन की जानकारी मिली। जानकारी प्राप्त कर के उन्होंने अपना रोजगार शुरू किया। उद्यमी वाणी के द्वारा उन्हें रोजगार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिससे की उन्हें रोजगार करने में बहुत लाभ हुआ

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला से नीतू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सीता देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उद्यमी वाणी के सहायता से उन्होंने बकरी पालन का काम किया है। इस रोजगार से उन्हें बहुत लाभ मिला है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूपा से हुई। ये बताती है कि रोजगार के बारे में उद्यमी वाणी से सुने और इससे बहुत जानकारी मिली। इसके बाद इन्होने समूह से लोन लेकर और कही से लोन लेकर टोटो रिक्शा ली। इसके बाद धीरे धीरे लोन भरते गए ,अब इसका आदत होने के बाद व्यापार बढ़ाने की सोच आई। अब उत्कर्ष बैंक से लोन लेकर बकरी पाली। और इस प्रकार व्यापार में विस्तार की है