उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से सुशीला देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशीला देवी से हुई। सुशीला देवी यह बताना चाहती है कि वह खाद उद्योग का दूकान करती है। उनको समूह से मदद मिली थी। उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा। उनको अपना दूकान बढ़ाने के लिए लोन की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से सुशीला देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गंगा से हुई। गंगा यह बताना चाहती है कि वह खेती कर सब्जी उगाती है। उनको लोन की जरूरत है। सब्जी बेचती है।
उत्तरप्रदेश राज्य से नीलू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोना देवी से हुई। सोना देवी यह बताना चाहती है कि वह खेती - बाड़ी करती है। उनके पति टो - टो चलाते है। उनको कारोबार बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से नीलू ,उद्यमी वाणी के माध्यम से शांति से बात कर रही है। शांति कहती है कि ये खेती बाड़ी करती है और गाय पालन कर रही है। अगर समूह से मदद मिलेगा तो ये दूकान को बढ़ाएगी
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर प्रखंड कोण प्रखंड से से शीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता से बात कर रही है। सुनीता कहती है कि वो वालंटियर शीला देवी के माध्यम से समूह से जुड़ी। समूह में लेन देन होता है ,इससे वो बीस हज़ार का लोन लेकर भैंस पालन की है। ये और भैंस रखना चाहती है जिससे दूध का व्यापार बढ़ सके
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड के बल्लीपुरवा से शीला , मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम दुलारी से बात कर रही है। श्याम दुलारी कहती है कि समूह में वालंटियर शीला देवी के माध्यम से तीन साल से जुड़ी है। समूह से 30 हज़ार का लोन ली है और बकरी पालन कर रही है। इन्हे पैसों की ज़रुरत है,लगभग 50 हज़ार से एक लाख तक , ताकि यह व्यापार बढ़ाए।
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला से शुशीला देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे समूह से जुड़ कर काम करती हैं। साथ ही अपना खुद का व्यापार करती है। वे अपनी जमीन में सब्ज़ी की खेती करती हैं, और उसे बाजार में बेचती हैं। जिससे उनका घर का खर्च चलता है। साथ ही उन्होंने घर में एक दूकान भी खोल रखा है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड से अंजू ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि समूह सखी अच्छे से समूह नहीं चला रही है ,जिससे महिलाएँ लोन लेकर व्यापार नहीं कर पा रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के जिगरौली से सुशीला देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रन्नो देवी से हुई। ये कहती है कि ये समूह से जुड़कर पैसों का लेनदेन की है। पैसे लेकर ये फर्नीचर का दूकान खोली है और यह दूकान को इन्हे बढ़ाना भी है। इन्हे उद्यमी वाणी सुन कर अच्छा लगा
उत्तरप्रदेश राज्य से शीला देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चंदा देवी से हुई। चंदा देवी यह बताना चाहती है कि उनको मोबाइल वाणी के बारे में सुनकर अच्छा लगा। समूह का काम कर रही है। पांच समूह का काम देखती है। पहले उनको घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता था।