उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीरज कुमार से हुई। नीरज कुमार कहते है कि वो मैंगलोर में नाश्ते का काम करते है जो सेठ करवाता है। अभी काम पूरा नहीं सीखे है। अगर गाँव में दूकान खोलना है तो दो से तीन हज़ार में दूकान खोल सकते है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम देवी से हुई। पूनम कहती है कि ये अगरबत्ती का ट्रेनिंग ली है। अब अगरबत्ती का व्यापार करना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी श्रोता से हुई। ये कहती है कि ये कालीन का कार्य करती है। कांट्रेक्टर घर में सामान लेकर आता है। तीन हज़ार तक का काम हो जाता है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजकुमारी से हुई। राजकुमारी कहती है कि वो घर का काम करती है। अब अगरबत्ती का ट्रेनिंग लेकर अगरबत्ती बनाना सीख गयी है। इन्होने समूह से पैसे लेकर भैंस ली है। भैंस से कारोबार चल रहा है। अब अगरबत्ती बनाने का भी काम करना है। इसके लिए पैसों की ज़रुरत है
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से समीक्षा से हुई। समीक्षा कहती है कि वो समूह से जुड़ी है। अगरबत्ती का ट्रेनिंग में भाग लिया अब इसका व्यापार भी शुरू करेंगे
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोना देवी से हुई। सोना कहती है कि ये समूह से जुड़ी हुई है। इन्होने अगरबत्ती का बारह दिन का ट्रेनिंग दिया गया जिसमें अगरबत्ती बनाने की जानकारी दिया गया। ये अगरबत्ती का व्यापार करना चाहेंगी। इन्हे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी दी गई
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय आनंद से हुई। विजय कहते है कि ये माल वाहन लेकर व्यापार करने की सोचे थे। पर पैसों की तंगी के कारण इसकी शुरुवात नहीं कर पाए। नया वाहन में 7 लाख और सेकंड हैंड में 3 लाख का गाड़ी आएगा। इसके लिए पचास हज़ार डाउन पेमेंट करना है।लेकिन किसी कारण ये नहीं हो पाया
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के औराई प्रखंड से आरती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पहले महिलाओं का भूमि पर अधिकार नहीं था। उनका अपमान होता था। पर अब महिलाओं का पुरुषों के बराबर जमीन में अधिकार है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के औराई प्रखंड से बिमला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ग्राम वाणी में महिलाओं को जमीन में मिलने वाला अधिकार के बारे में सुना। वो अच्छा लगा
