उत्तेर प्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिले की सुसन ने बताया की वो दसवीं तक की पढ़ाई की है और अब वो उद्यमी वाणी के माध्यम से कुछ सीखना चाहती है और जुड़ कर काम करना चाहती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिले की रूपा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की नारायण पुर हरिजन बस्ती की कुछ दीदी से मिली जिन्होंने बताया की सरकार की तरफ से उनके यहाँ शौचालय बनाया गया हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से नीलू ,उद्यमी वाणी के माध्यम से बताती है कि वो उद्यमी वाणी से जुड़कर काम करती है। उन्हें उद्यमी वाणी अच्छा लगता है। समूह की दीदियों को व्यापार सम्बन्धी बाते बताती है। सिलाई -कढ़ाई ,मंडी से सब्ज़ी लाकर बेचना ,खुद का दूकान चलाना आदि की जानकारी देती है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिले से रूपा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की वो कुछ लोगो से मिली जिन्होंने बताया की वे खेती बारी का काम करते है अच्छी आमदनी करते हैं

दिल्ली के एनसीआर नगर के कामियाब ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की वो बिज़नेस शरू करना चाता है लेकिन उनके पास पैसे नही है और उन्हें मदद चहिये

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिले की रूपा ने सरस्वती देवी से मिलाया जिसने बताया की उनका पेंशन कट गया है और वे अपनी बेटी के घर में रहती है। उन्होंने उद्यमी वाणी से मदद मांगी है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के सीटी प्रखंड से शांति देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से बताती है कि वो दो भैंस पाली है और आगे डेयरी का व्यापार करना चाहती है। इसके लिए उन्हें उद्यमी वाणी से सहयोग चाहिए।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के इरपट्टी से हमारी श्रोता ,उद्यमी वाणी के माध्यम से बताती है कि वो किराना का दूकान चलाती है और इसे आगे भी बढ़ाना चाहती है। इसके लिए उन्हें उद्यमी वाणी से सहयोग चाहिए।

उत्तप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड के ग्राम बलवा से शीला की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से बुरका देवी से हुई। बुरका देवी बताती है कि वो तीन वर्ष समूह से जुड़ी है और उन्हें रोज़गार के लिए लोन आसानी से मिले है।वो गाय पालन करना चाहती है