उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नेवादा ग्राम से नीलम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजू से हुई।रंजू कहती है कि वो सिलाई का कार्य करती है। इस व्यापार को उन्हें आगे बढ़ाना है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नेवादा ग्राम से नीलम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा देवी से हुई।रेखा कहती है कि वो कॉस्मेटिक दूकान खोलना चाहती है। इसके लिए उन्हें आर्थिक सहयोग चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नेवादा ग्राम से नीलम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आँचल से हुई।आँचल कहती है कि वो सिलाई करती है।और अपना कारोबार को आगे बढ़ाना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नेवादा ग्राम से नीलम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दुलारी से हुई।दुलारी कहती है कि उन्हें कोई भी काम मिलेगा तो करेगी।अभी वो कालीन का कार्य कर रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के नेवादा ग्राम से नीलम की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चंदा से हुई।चंदा कहती है कि वो सिलाई सीखना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला से हमारे श्रोता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से आशा राय से हुई।आशा राय यह बताना चाहती हैं कि वह खेती का काम करती हैं।उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से राकेश सरोज से हुई। राकेश सरोज यह बताना चाहते हैं कि वह मछली पालन का बिज़नेस करते हैं।वह इस रोजगार के लिए ट्रेनिंग नहीं लिए हैं।उनको इस रोजगार से फ़ायदा हो जाता है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील कुमार से हुई। सुनील कहते है कि वो बेरोज़गार है।वो सूअर पालन करना चाहते है।इसका अनुभव नहीं है। इसके लिए ट्रेनिंग लेना है। इसको लेकर गोविन्द प्रसाद से बताया कि एक सेंटर है जहाँ तीस दिन का ट्रेनिंग मिलता है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विकास कुमार से हुई। विकास कहते है कि उनका दूकान है। उनके क्षेत्र में बराबर बिजली नहीं आती है। शाम के वक़्त समस्या होती है। इसके समाधान के लिए ये सौर ऊर्जा लगवाना चाहते है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक से हमारे श्रोता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से नेहा से हुई। नेहा यह बताना चाहती हैं कि उनको रोजगार मिला तो जरूर करेंगी।