उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से हमारे संवाददाता गोविन्द प्रसाद ने श्याम बहादुर से बातचीत की जिसमें श्याम बहादुर ने जानकारी दी कि वो ट्रैक्टर चलाने का काम करते हैं। इससे ही उनका अच्छे से काम चल जाता है

उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग से रीता देवी ने गीता देवी से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा की वो सिलाई का काम करना चाहती हैं। इसके लिए ट्रेनिंग भी चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग से रीता देवी ने गुड़िया देवी से बातचीत की जिसमें गुड़िया देवी ने जानकारी दी की वो सिलाई का काम करने के लिए ट्रेनिंग लेना चाहती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से हमारी संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुंदरी से हुई। सुंदरी कहती है कि वो सिलाई का कार्य कर रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य से सुनीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जीतेन्द्र कुमार से हुई। जीतेन्द्र बताते है कि इनका सब्ज़ी का दूकान है।समूह से पैसा लेकर सब्ज़ी का दूकान खोले है। इस दूकान को ओर बढ़ाना है जिसके लिए पैसों की ज़रुरत है।

उत्तरप्रदेश राज्य से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्ञानी देवी से हुई। ज्ञानी देवी बताती है कि इन्होने फल का दूकान रखे है।फल का दूकान खोलने के लिए समूह से पैसे लिए है। फल का दूकान में दो तीन लोग काम करते है।इस दूकान से लाभ होता है।अब आगे इन्हे सिलाई का कार्य करना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के सरानापुर से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता गुप्ता से हुई। सुनीता कहती है कि इनका सिलाई का दूकान है और कॉस्मेटिक का दूकान खोली है। सिलाई का कार्य में बारह से पंद्रह लड़कियाँ है। आर्डर ला कर सिलाई का काम होता है साथ ही सिलाई कोचिंग भी देती है।इन्हे सिलाई सेंटर का आईडिया ग्राम वाणी सुन कर आया। अब ये सिलाई सेंटर का विस्तार करना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जय शंकर से हुई। जयशंकर कहते है कि वो महाराष्ट्र में रिक्शा चलाते है। इन्होने औराई प्रखंड में ही रिक्शा ले कर चलाने का सोचा लेकिन इनके पास पैसे की कमी है।अगर इन्हे आर्थिक सहयोग मिलेगा तो ये रिक्शा ले लेंगे। रिक्शा लेने के लिए करीब अस्सी से नब्बे हज़ार रूपए की आवश्यकता पड़ेगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर से हमारी संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ख़ुशी से हुई। ख़ुशी कहती है कि वो सिलाई करना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिला के ओराई ब्लॉक के नवादा गांव से नीलम की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शाह से हुई।शाह यह बताना चाहती हैं कि वह खेती बाड़ी के लिए मदद चाहती हैं।