उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से हमारी श्रोता ,उद्यमी वाणी के माध्यम से निशा देवी से बातचीत कर रही है।निशा कहती है कि अभी ये कुछ व्यापार नहीं कर रही है।अगर मिलेगा तो पापड़ बनाने का काम करना चाहेंगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के जगदीशपुर गांव से हमारे श्रोता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से गीता से हुई। गीता यह बताना चाहती है वह सिलाई सिख रही है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से संगीता से हुई। संगीता यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करती है। वह महीने का तीन हजार रुपया कमा लेती है। वह इस काम को और बढ़ाना चाहती है। उनको पैसों की जरूरत है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के गांव राघवपुर से हमारे श्रोता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से गुंजा देवी से हुई। गुंजा देवी यह बताना चाहती है कि वह ब्यूटिशियन का काम करना चाहती है।उनको प्रशिक्षण की जरूरत है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के गांव राघवपुर से हमारे श्रोता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सोनी से हुई। सोनी यह बताना चाहती है कि वह सब्जी दूकान करना चाहती है।वह प्रशिक्षण लेना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के ओराई ब्लॉक के ग्राम सायर से चंदा देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सविता से हुई।सविता यह बताना चाहती है कि वह बच्चों को टूशन पढ़ाती है । उनको पैसों की जरूरत है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के ओराई ब्लॉक के ग्राम सायर से चंदा देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से मंजू देवी से हुई। मंजू देवी यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करती है। उनको इस काम को करने के लिए समूह से आईडिया मिला।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के सायर ग्राम से चंदा देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से चंदा से हुई। चंदा कहती है कि वो सिलाई और ब्यूटिशियन दोनों कार्य घर पर ही करना चाहती है।लोन लेकर यह व्यापार करना है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के सायर ग्राम से चंदा देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से रीता देवी से हुई। रीता कहती है कि वो कालीन का कार्य करना चाहती है। इसके लिए इन्हे पचास हज़ार से एक लाख रूपए तक का आर्थिक सहयोग चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के सायर ग्राम से संगीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से चंदा देवी से हुई। चंदा कहती है कि वो ब्यूटिशियन का कार्य कर रही है और इसे आगे बढ़ाना चाहती है। ये बाकियों को ब्यूटिशियन का कार्य सीखाना चाहती है।इसके लिए लोन की आवश्यकता है