नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है आज के प्रोग्राम में हम जानंगे की पानी का सदुपयोग अपने स्तर पर कैसे करें। स्वच्छ सुरक्षित ताज़ा पीने का पानी जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं में से एक है। और इसका सही उपयोग भी करना उतना ही महत्वपूर्ण हैं। अगर हम पानी का सही इस्तमाल करेंगे तो इसकी पहुंच को सभी तक सुनिश्चित किया जा सकेगा अपने देखा होगा जो घर थोड़े उचाई वाले स्थानो में बेस है वहा पानी बहुत काम ही पहुंच पता है और ऐसा तब होता है जब पानी को हम वियर्थ फैलाते है या नल बंद करना उचित नहीं समझते हैं। हम सभी जानते हैं हमारा राज्य, राजस्थान को की भारत के एक सूखा ग्रसित राज्यों में से एक हैं इसी वजह से हमे पानी की महत्वता को दुसरो से ज़्यदा समझने की आवशकता है, क्या आप जानते हैं जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश का पूर्वानुमान लगाना अब उतना आसान नहीं रहा है इस जलवायु परिवर्तन के कारन, पानी सम्बंधित संग्रह बढ़ भी सकते हैं ऐसे में हम पानी का सूझता के साथ इस्तमाल करना है और जहाँ तक संभव हो, मीठे पानी को बचाना है यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे हम सभी जल के उपयोग को कम करने, मीठे जल के पर्यावरण की रक्षा करने तथा अपने जल बिलों पर पैसे बचाने में भूमिका निभा सकते हैं। घर पर हम - टपकते नलों को ठीक करवा सकते हैं । धीरे-धीरे टपकने वाला नल भी साल में 20,000 लीटर तक पानी बरबाद कर सकता है - वह पानी जिसके लिए आप पैसे देते हैं लेकिन कभी इस्तेमाल नहीं करते। पानी बचाने वाले शॉवर हेड का इस्तेमाल करें पीने के लिए मटके का पानी या फ्रिज में बोतल भर के रखें। इस तरह आपको गर्मियों में नल को तब तक चलाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी जब तक कि पानी पीने लायक ठंडा न हो जाए। शौचालयों में आप इस्माल किये हुए पानी को फ्लश करने के लिए उपयोग में ले सकते हैं और सिर्फ खुद की सफाई हेतु साफ़ पानी का इस्तमाल कर सकते हैं पानी के अधिकतम उपयोग जैसे वॉशिंग मशीन का उपयोग केवल जयदा कपडे इक्ठटा होने पर ही इसका एतमाल करे। गाड़ियों को एस्प्रे या गिला कपड़ा करके धोये, बिना वजह पानी को न बहाये। पानी की टंकी स्थापित करें: कई स्थानों पर, छत से बहकर आने वाले पानी को इकट्ठा करने के लिए पानी की टंकी स्थापित करना, घर या बगीचे में उपयोग के लिए वर्षा जल को इकट्ठा करने का एक आसान और व्यावहारिक तरीका है। बगीचे में कम पानी की आवश्यकता वाले पौधों का उपयोग वाले पौधे उद्यान में लगाएँ। और इसमें हमारे अपने देशी पौधों से बेहतर विकल्प और क्या हो सकता है, अपने लॉन या बगीचे में ज़्यादा पानी न डालें। जड़ों को ज़्यादा गहराई तक बढ़ने दे। बरसत के समय पोधो और पेड़ो में पानी देना अनदेखा करे। साथ ही, गर्मियों के दौरान अपने घास काटने की मशीन का स्तर ऊँचा रखें और अपने लॉन को लंबा होने दें। घास को लंबा रखने से मिट्टी की सतह पर छाया रहती है और वाष्पीकरण से होने वाला नुकसान कम होता है। पिने वाले पानी को डंडीदार लोटे का उपयोग से इस्तमाल करे, पानी में गंदे हाथ न डेल और उसे पिने योग्य बनाये रखे गर्मियों के समय टंकियों को कवर करके रखे जो की पानी को वाष्पित होने से रोकने में मदद करेगा। जहा भी जाये अपने साथ पानी की एक बोतल रखे ताकि नल से पानी पिटे समय वो व्यर्थ न बहे साथ ही इस से आपको अन्य पानी की बोतल करदने की जरुरत नहीं होगी और आप पानी का सही उपयोग कर पाएंगे। साथियो अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई अन्य जानकारी है जो पानी के सदुपयोग में सहायता करेगी तोह हमे नंबर ३ दबा के बताये

नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है आज के कार्यक्रम में हम जानेंगे मलेरिया के लक्षण क्या होते हैं और इस से बचाओ के क्या तरिये हो सकते है। तोह आओ जाने - आप सभी जानते हैं बरसात के समय मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी के फैलने का खतरा बहुत बना रहता है और इस से बचने के लिए पहले से ही तयारी करना बहुत जरुरी हैं - मलेरिया से बचने के लिए सब से पहले आपको इसके लक्षण का पता होना बहुत जरुरी है। यदि आप के आस पास मरेलिया के लक्षण जैसे - तेज़ बुखार, पसीना आना, मासपेशियो में दर्द, सर दर्द, उलटी आना, बदन दर्द, कमजोरी का लगाना, कपकपी छूटना, देखते हैं तोह उन्हें तुरत उपचार केंद्र यानि अस्पताल में मलेरिया की जांच करने और उपचार लेने की सलाह दें। अपने घर में छोटे बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यो का मलेरिया से बचाओ और मच्छरों के पैदावार रोकने के लिए ये सरल उपाए अपनाये

Transcript Unavailable.

विश्व जल दिवस अवसर पर समुदाय और विभाग द्वारा शपथ ग्रहण प्रोग्राम का आयोजन हुआ, इस प्रोग्राम में हम सुनेंगे समयदाये के साथियो द्वारा ली हुई शपथ - मेरा नाम कृष्णा शर्मा है मैं शपथ लेती हूं कि हमें जितना पानी का जरूर होगा हम उतना ही पानी लेंगे और पानी को व्यर्थ नहीं बहाएंगे! मेरा नाम राबिया है मै विजयागार से हु और मैं शपथ लेती हूं कि मैं पानी के बचाव और पानी को सही जीने की जानकारी हर घर में हर समुदाय में दूंगी! मेरा नाम ज्ञान है और मैं लंका पुरी कच्ची बस्ती में रहती हूं मैं शपथ लेती हूं कि मैं कम पानी में भी ज्यादातर काम करूंगी और जितना भी हो सकेगा पानी बचाऊंगी और इस पानी को दूसरे काम में भी लूंगी उसी से झाड़ू पोछा बर्तन पेड़ पौधों में काम में लूंगी |.....

नमस्ते साथियो मेरा नाम पूजा है और आज हम बात करेंगे की सेनेटरी पेड का निपटान कैसे करे। अक्सर आपने देखा होगा सेनेटरी नैपकिन जैसे मेडिकल कचरे को अक्सर हम घर से निकलने वाले कचरे के साथ मिक्स करके, कचरे की गाड़ी में डाल देतें है | तोह क्या ये निपटान का तरीका सही है ? आइये जानते हैं, सेनेटरी पैड का निपटान कैसे करें? सैनिटरी पैड निपटान पर सही जानकारी होना स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है | ज्यादातर घरों में सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग कंटेनर या कचरा पात्र होते हैं। इस्तमाल किये गए सैनिटरी नैपकिन के लिए कोई भी पक्ष जिम्मेदार नहीं है। ये कचरा परियवर्ण के साथ साथ जानवरो के लिए भी हानिकारक माना जाता है। सैनिटरी पैड को सुरक्षित रूप से निपटाने में पहला कदम उनके लिए एक अलग कचरा पात्र रखना है यह न केवल बदबू, बैक्टीरिया और मक्खियों को दूर रखेगा, बल्कि उन्हें ढक कर भी रखेगा और साथ ही ये जानवरो की पहुंच से भी दूर रहेगा | सही निपटान के लिए जब आप हर तीन घंटे में नैपकिन चेंज कर रहे हैं तोह सेनेटरी पेड को सावधानी से रोल करें और इसको अख़बार में लपटे। नैपकिन के लिए अलग डस्टबिन या थैले में नैपकिन और नए पेड के कवर को डाले। यदि आप कपडे का इस्माल करते हैं और उसे दुबारा उपयोग में नहीं लेने वाले हैं तोह इसे भी इसी प्रकार कागज में लपेट के अलग डस्टबिन में डाले | हमने देखा की कुछ बस्ती जैसे गेटोर की छतरियों में किशोरिया सूती कपडे से बने पेड का इस्तमाल करती हैं, जिसे साबुन से धो कर, तेज़ धुप में सूखा कर दुबारा इस्तमाल में लिया जा सकता हैं। आप ध्यान रखे की कपडे से बने पेड या कपडे का तेज़ धुप में सुखना जरुरी है, ताकि इसका सुरक्षित रूप से दुबारा इस्तमाल किया जा सके। कई बार किशोरी और महिलाये, पेड़ को अँधेरे या रात में धो कर सुबह इस्तमाल में ले लेती है । तेज़ धुप लगने से कड़पे में छुपे बैक्टरिया मर जाते हैं तोह कृपया कपडे को तेज़ धुप में सूखा कर ही दुबारा इस्तमाल में ले । आप चाहे तो कागज के थैले या पेपर बैग में भी वेस्ट सेनेटरी पैड को इकट्ठा कर सकती हैं | यह सेनेटरी पेड वाले एकत्रित कूड़े को बाकी सूखे/गीले कूड़े के साथ मिश्रित होने से बचाएगा। याद रखे की इकट्ठा सैनिटरी नैपकिन के थैले को कचरे की गाड़ी में ही डाले | इसे टॉयलेट में फ्लश न करे क्योंकि वे सीवर और पाइपलाइन को जाम कर सकता हैं। आपने पाया होगा की अंतिम दिन में हम ये सोचते हैं की पेड साफ़ ही है और उसे बिना परवाह किये बिना कागज में लपेटे हुए सीधे डस्टबिन में डाल देते हैं लेकिन ये समझना जरुरी है की पेड का ये सही निपटान का तरीका सही नहीं है, इस लिए पेड को हमे उसी प्रकार से निपटान करना है जैसे हम माहवारी के अन्य दिनों में करते है। सुलभ शौचालिये में नैपकिन बदलते पर इसका डिस्पोसे आप इंसीनिरेटर मशीन के द्वारा भी कर सकते हैं। यहाँ आपको इसे अख़बार में लपेटने की जरूरत नहीं है। इंसीनेटर मशीन में इस्तेमाल किये गए पेड़ को रोल करके डाले इकठ्टे हुए नैपकिन दिन के अंत में एक साथ लाल बटन दबाने से मशीन में ही नष्ट हो जाते हैं । अगर आप स्कूल टीचर या विद्यार्थी हैं तोह यहाँ आप एक सेनेटरी नैपकिन गड्ढे का निर्माण कर सकते हैं जहा सामूहिक रूप से इकठ्टे हुए नैपकिन का निपटान स्कूल में सहायका के साथ मिल कर सकते हैं। जब आप घर पर होते हैं तो सैनिटरी पैड का निपटान करना आसान होता है, और आप इसे अपनी सुविधा अनुसार निपटान कर सकते हैं। साथियो…. आप जान गए हैं की नैपकिन का सही निपटान घरलू स्तर पर कैसे करना है। आप नैपकिन के निपटान के लिए कोनसा तरीका इस्तमाल करते हैं हमे जरूर बताये, हो सकता है की सेनेटरी पेड के निपटान से जुड़े और सवाल आपको परेशान कर रहे होंगे जिसे आप नंबर ३ दबा हम से साँझा कर सकते हैं| हम आपको फिर मिलेंगे और जानकारियों के साथ तब तक के लिए धन्यवाद !

स्कूल में जेंडर पर चर्चा और इस विषय में बच्चो के साथ बातचीत पर नूर ने जयपुर वाणी के माधियम से लोगो से कहा है की आशा है की शायद इस चर्चा से बच्चो के बिच बदलाव संभव है और उनमे जागरूकता भी |

विश्व शौचालय दिवस पर आप सभी के लिए स्थित सुलभ शौचालियो को लिंग समावेशी और सामान रूप से उपयोगी बनने हेतु इस पॉडकास्ट का टुकड़ा कर रही है आज सुनेगे ट्रांस समुदाय के मुद्दे |

पिछले सप्ताह में वार्ड 123 में समुदाय के साथ पानी और पानी से सम्बंधित आपदा पर चर्चा हुई, उसी विषय को देखते हुए जल विभाग ने बीसलपुर पाइपलाइन पर होने वाले काम के बारे में सन्देश साँझा किया है, इस में उन्होंने ने बीसलपुर पाइपलाइन डलने में होने वाली विलंबता के बारे में चर्च की ह। साथियो आप से निवेदन है की पानी की कमी आने से पहले ही आस पास के वाटर बॉक्स में टैंकर की सुविधा के लिए पहल करे और पानी का सदुपयोग करे।

नवम्बर में सफाई कर्मचारी साथियो के साथ सुरक्षा और गरिमा के विषय में हुई ट्रेनिंग में ये कुछ अनुभव हमारे साथियो के हैं जो उन्होंने जयपुर वाणी के लिए साँझा किये। ये अनुभव उनके रोज मर्रा के काम से है जो आप से साँझा किये जा रहे हैं, उम्मीद हैं ये कार्यक्रम आपको उनके अधिकार, सुरक्षा और उनकी गरिमा के मुद्दे पर ये जागरूक करेगा। यदि आप भी ऐसी किसी परिस्तिथि को देखते हैं तोह जयपुर वाणी पर नंबर ३ दबा के साँझा करे या नंबर २ दबा कर सीधे नगर निगम हेरिटेज से जुड़े। अगले कार्यक्रम को सुनने के लिए कृपया एक दबाये और ये कार्यक्रम दूसरे लोगो से भी साँझा करे।

नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है ! मै उसना गौरी पेंटर कॉलोनी वार्ड 55 से आपके पास लेकर आयी हूँ, आस्था कार्ड योजना के बारे में जानकारी : क्या आप जानते हैं ?..... राजस्थान के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आस्था कार्ड योजना की घोषणा साल 2004-05 में की गई थी। शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए आरम्भ की गई इस योजना के अन्तर्गत विशेष योग्यजन व्यक्तियों को आस्था कार्ड निहित सुविधाओं के साथ – साथ बी. पी. एल श्रेणी के परिवारों के समान सुविधाएं मिलती हैं। यह योजना हर साल बखूबी चलाई जा रही है। चलिए जानते हैं कि आस्था कार्ड योजना योजना क्या है एवं इसके लाभ से जुड़ी हुई सभी जानकारी।