विश्व शौचालय दिवस पर आप सभी के लिए स्थित सुलभ शौचालियो को लिंग समावेशी और सामान रूप से उपयोगी बनने हेतु इस पॉडकास्ट का टुकड़ा कर रही है आज सुनेगे ट्रांस समुदाय के मुद्दे |

पिछले सप्ताह में वार्ड 123 में समुदाय के साथ पानी और पानी से सम्बंधित आपदा पर चर्चा हुई, उसी विषय को देखते हुए जल विभाग ने बीसलपुर पाइपलाइन पर होने वाले काम के बारे में सन्देश साँझा किया है, इस में उन्होंने ने बीसलपुर पाइपलाइन डलने में होने वाली विलंबता के बारे में चर्च की ह। साथियो आप से निवेदन है की पानी की कमी आने से पहले ही आस पास के वाटर बॉक्स में टैंकर की सुविधा के लिए पहल करे और पानी का सदुपयोग करे।

मौसम परिवर्तन के बारे में जानकारी - श्री मान राधे श्याम शर्मा ( निर्देशक - मौसम विज्ञानं विभाग ), दिनाक १७ मार्च २०२३, से आने वाले पांच दिनों तक जयपुर और राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में बरसात और तूफान के अनुमान व मौसमी बदलाव के निरक्षण के बारे में जानकारी साँझा कर रहे हैं, कृपया सावधानी बनाये रखे और ये सुचना अन्य श्रोताओ के साथ साँझा करे।

नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आप सब सुन रहे हैं घर के काम को लेकर सुधा सरिता और शांति देवी की बात | पिछले एपिसोड में आपने सुना था की कैसे शांति देवी जी और महेश सुधा की बातो का विरोध कर रहे है | आज के एपीसोड में हम देखेंगे की क्या सुधा महेश और शांति जी को समझा पाती है या नही | तो चलो चले सीधे बस्ती की ओर

नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आप सब सुन रहे हैं कार्यक्रम - “देखो बहता हुआ गटर” इस कार्यक्रम की पिछली कड़ी में आपने सुना की किशोरी सरोज, काफी दिन से बस्ती में आने वाली बदबू का कारण ढूँढती है और तरल अपशिष्ट यानि गंदे पाने के फैलाव के कारण को समझने की कोशिश करती है | जहा आशा दीदी सरोज को बताती है की तरल अपशिष्ट घर,फैक्ट्री ,दुकानों और हॉस्पिटल से निकलने वाली तरल (गीली) गन्दगी है जो कई तरह के प्रदूषण,गन्दगी और बीमारियों का कारण है | सरोज इसके रोकथाम के बारे में जानती है जहा उसे पता चलता है की घर के स्तर पर हम कई कोशिशो से तरल अपशिष्ट का टीक से निपटान कर सकते है |पर सरोज इस चिंता में है की आशा दीदी ऐसा क्या उपाय बतायेगी की सब इस बात को समझ सके |

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की · शुरुआत के बारे में जयपुर के नागरिको को जयपुर वाणी के मध्यम से जानकारी दी जा रही है की स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी ले और गीले सूखे कचरे को अलग अलग करके कचरे का सही निपटान करे। जयपुर सिटी को साफ़ रखने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कचरे को कचरे की गाड़ी में डाले और स्वछता एप पर इसका फीडबैक भी दे।

नगर निगम जयपुर ग्रेटर हेल्थ द्वारा डेंगू और चिकन गुनिया से बचे रहने की जानकारी और बचाओ के तरीके को जयपुर वाणी के माध्यम से प्रस्तुत दी रही है |

नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आप सब सुन रहे हैं कार्यक्रम - “देखो बहता हुआ गटर” इस कार्यक्रम में आप सुनेंगे की किशोरी सरोज, काफी दिन से बस्ती में आने वाली बदबू का कारण ढूँढती है और तरल अपशिष्ट यानि गंदे पाने के फैलाव के कारण को समझने की कोशिश करती है, तभी इस उलझनो के बीच सरोज की मुलाकात होती है बस्ती की आशा दीदी से …जहा आशा दीदी सरोज को अपशिस्ट कम करने के उपाए बताती हैं

तरल अपशिष्ट पर प्रोमो - IVRS कैंपेन - अरे सुनो सुनो सुनो, हो रहा है गन्दगी से हाल बे हाल सीवर और नाले से आरहा है उफान बदबू ने अब कर दिया है सास लेना दुशवार क्या करे अपशिष्ट का कुछ है क्या समाधान? - क्यों भाया थाने पतों कोनिया इको निपटान ? हम लाये हैं थाके लिए एक छोटो सो प्रोग्राम। हर शुक्रवार २ बजे थे सुनोगे कैसे हो तरल अपशिष्ट का निपटान कमर कस लो भाया, क्यों की मिलने वाळौ है ज्ञान हम जानगे कैसे होगा घर पर तरल अशिष्ट का सही निपटान थे भी सुनूला, मै भी सुनुली राहत की या बात हम कर पाएंगे एक नई पहल की शुरुवात साफ़ रहेंगे नाले, साफ़ रहेगा सीवर अगर हम कर पाएंगे सुधार की ये पहल क्या हो पायेगी स्वच्छ ये बस्ती हमारी ? क्या करेगें आप, अगर होगी अपशिष्ट की परेशानी ? सुझावों को बताते रहे, सुनते रहे, ३ दबा कर आप, शुक्रवार, २ बजे सुनते हैं, गीले कचरे से जुडी ये बात

शहीद इंद्रा ज्योति नगर, जयपुर से कॉलर क्लब मेंबर मुस्कान, जयपुर वाणी पर सिंगल यूज प्लास्टिक के ऊपर सुचना साँझा कर रही है और सरकार द्वारा किये गए सिंगल यूज प्लास्टिक बेन पर पूरी जानकारी दे रही हैं, इन्होने वातावरण को साफ़ रखने और अपना योगदान देने की बात राखी है ताकि हम को वातावरण को साफ़ और स्वच्छ रख सके