स्कूल में जेंडर पर चर्चा और इस विषय में बच्चो के साथ बातचीत पर नूर ने जयपुर वाणी के माधियम से लोगो से कहा है की आशा है की शायद इस चर्चा से बच्चो के बिच बदलाव संभव है और उनमे जागरूकता भी |

कड़ी संख्या 1; यौन हिंसा क्या है के माध्यम से जयपुर वाणी पर श्रोताओ को यौन हिंसा क्या है और इसके ऊपर आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया हैं। श्रोता इस कड़ी के द्वारा यौन हिंसा की जानकारी लेंगे और उस के प्रकारो को समझेंगे।

राजस्थान राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से रजनी बता रही हैं की इनके गली में लड़के खड़े रहते हैं और लड़कियों को छेड़ते हैं। इसलिए चाहती हैं की यहाँ पर एक पुलिस की चौकी होनी चाहियें