नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है। आज हमारे साथ है जुडी हैं डॉक्टर सोनिका मैम जो की एक वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट हैं, यानि मैम एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। मैम ने पिछले 20 साल से स्त्री योन रोग से जुड़े केसेस पर काम किया हैं और इस विषय में इनका काफी योगदान और अनुभव हैं। आज के प्रोग्राम में हम मिलते हैं डॉक्टर मैम जहा हम माहवारी और मेनोपॉज से जुडी कुछ पहलु को समझेंगे और जानेंगे।

ट्रांस पर्सन पुष्पा माई और अनन्या द्वारा उनके समुदाय में होने वाले मुद्दे को लेकर एक पॉडकास्ट की कड़ी साँझा की जा रही है जो जल्द ही आपको एक नए जवाब के साथ सुनंने को मिलेगी। आये सुने -

वार्ड नंबर ११ की नसरीन जी, जो की एक आंगनवाड़ी कार्येकर्ता है और मेनोपॉज यानि मासिक धर्म का बन्द होने होने वाली परेशानी पर चर्चा कर रही है